Advertisment

बिलासपुर में पास्टर गिरफ्तार: प्रार्थना सभा की आड़ में कर रहा था धर्मांतरण, बीमारी ठीक करने और भोजन का देता था लालच

छत्तीसगढ़ में ईसाईयों द्वारा धर्मांतरण करने के मामले थमने को नाम नहीं ले रहे हैं। अब बिलासपुर में पुलिस ने प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण कराने वाले पास्टर को गिरफ्तार किया है।

author-image
BP Shrivastava
Bilaspur Astor Arrest (3)

Bilaspur Astor Arrest: छत्तीसगढ़ में ईसाईयों द्वारा धर्मांतरण करने के मामले थमने को नाम नहीं ले रहे हैं। अब बिलासपुर में पुलिस ने प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण कराने वाले पास्टर को गिरफ्तार किया है।

Advertisment

पुलिस ने पास्टर को किया गिरफ्तार

डीएसपी लालचंद मोहिले ने बताया कि पूरा मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र के मल्हार चौकी का है। मल्हार के डबहापारा में एक मकान में रविवार, 11 जनवरी को प्रार्थना सभा आयोजित होने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच की, तो पाया कि वहां रहने वाला रामकुमार केवट (41) अपने घर की छत पर बने हाल में मोहल्ले और आसपास की महिलाओं-युवतियों को बुलाकर प्रार्थना सभा कर रहा था।

बीमारी ठीक करने और भोजन का दिया लालच

पुलिस की जांच में पता चला कि सभा में आसपास के हिंदू लोगों को बड़ी संख्या में बुलाया गया था। रामकुमार लोगों को यह विश्वास दिला रहा था कि विशेष प्रार्थना से उनकी पुरानी बीमारियां ठीक हो जाएंगी। साथ ही वह प्रार्थना सभा में आने वालों को भोजन और अन्य भौतिक लाभ का प्रलोभन दे रहा था।

ये भी पढ़ें:  Raipur Pankh Marathon 2026: नवा रायपुर में दौड़ा पूरा छत्तीसगढ़, फिटनेस आइकन रणदीप हुड्डा ने बढ़ाया उत्साह, बोले- छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया

Advertisment

 पास्टर को कोर्ट ने भेजा जेल

धर्मांतरण की आशंका के चलते पुलिस टीम ने प्रार्थना सभा को बंद कराया और ब्रेन वॉश करने वाले रामकुमार केंवट को पकड़कर चौकी ले गए। मामले में पुलिस ने पूणेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट पर आरोपी रामकुमार केवट के खिलाफ बीएनएस की धारा 299 के तहत केस दर्ज किया है। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें:  सीजी के पेंशनर्स को DR का इंतजार: सरकारी कर्मियों का डीए 3% बढ़ा, पेंशनरों के लिए एमपी की सहमति जरूरी

Bilaspur Astor Arrest
Advertisment
चैनल से जुड़ें