Advertisment

Raipur Pankh Marathon 2026: नवा रायपुर में दौड़ा पूरा छत्तीसगढ़, फिटनेस आइकन रणदीप हुड्डा ने बढ़ाया उत्साह, बोले- छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कड़ाके की ठंड और कोहरे के बीच युवाओं, बच्चों और बुजुर्गों का जोश देखने को मिला। मौका था बंसल पंख मैराथन का छत्तीसगढ़ में पहला आयोजन। इसमें बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने धावकों को बढ़ाया उत्साह।

author-image
BP Shrivastava
Raipur Feather Marathon

Raipur Pankh Marathon 2026 Update: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कड़ाके की ठंड और कोहरे के बीच युवाओं, बच्चों और बुजुर्गों का जोश देखने को मिला।

Advertisment

मौका था बंसल पंख मैराथन (Raipur Pankh Marathon 2026) का छत्तीसगढ़ में पहला आयोजन। जो नवा रायपुर में हुआ। मैराथन में बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने रेसर्स का खूब उत्साह बढ़ाया। इस दौरान धावकों में ऊर्जा, जोश और जबरदस्त फिटनेस देखने को मिली। प्राइज सेरेमनी में रणदीप हुड्डा ने शानदार आयोजन के लिए बंसल ग्रुप को धन्यवाद दिया और कहा- आगे जल्द रायपुर आएंगे, क्योंकि छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया...। इस मौके पर डिप्टी सीएम अरुण साव समेत कई मंत्री और हस्तियों मौजूद रहीं।

रणदीप हुड्डा बोले- छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया

एक्टर रणदीप हुड्डा ने प्राइज सेरेमनी के बाद कहा, मुझे रायपुर आकर बहुत खुशी हुई। मैं बंसल पंख मैराथन का बहुत धन्यवाद देनो चाहूंगा। डिप्टी सीएम अरुण साव और पर्यटन मंत्री के साथ मंच शेयर कर मुझे बहुत अच्छा लगा। आगे जल्दी आएंगे, क्योंकि छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया...।

publive-image
रायपुर में बंसल न्यूज पंख मैराथन में मंच पर मुख्य अतिथि रणदीप हुड्डा समेत अन्य मौजूद रहे।
Advertisment

3 कैटेगरी में हुई मैराथन

बंसल पंख मैराथन तीन कैटेगरी में रविवार, 11 जनवरी को नवा रायपुर में आयोजित की गई। तीनों वर्ग में पुरुष और महिला की अलग-अलग दौड़ हुई। इसके बाद एक्टर रणदीप हुड्डा ने तीनों कैटेगरी के विजेताओं को इनाम बांटे।

Raipur Feather Marathon
बंसल न्यूज डायरेक्टर पार्थ बंसल ने मुख्य अतिथि रणदीप हुड्डा को उनका स्कैच फोटो फ्रेम भेंट दिया।

रणदीप ने बंसल ग्रुप को दी बधाई

 एक्टर रणदीप हुड्डा ने पंख मैराथन के आयोजन के लिए बंसल ग्रुप की सराहना की और ग्रुप के डायरेक्टर पार्थ बंसल को बधाई दी। उन्होंने रणदीप को उनका एक पोर्ट्रेट भेंट किया।

Advertisment
publive-image
रायपुर में बंसल न्यूज पंख मैराथन में मंच पर मुख्य अतिथि रणदीप हुड्डा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।

रणदीप बोले- हेल्थ है तो वेल्थ है

फिटनेस आईकॉन रणदीप हुड्डा ने कहा कि यह बंसल ग्रुप का बढ़िया इनिशिएटिव है। मैराथन में जो लोग इतनी बढ़ी संख्या में यहां हिस्सा लेने आए हैं, उन सबको बहुत-बहुत शुभकामनाएं। रणदीप ने विशेष रूप से बंसल परिवार को भी शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्होंने आयोजन को लेकर खुशी जताई और कहा, हेल्थ है तो वेल्थ है। इस मौके पर पूर्व डिप्टी टीएस सिंहदेव, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े  और मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने भी धावकों को बधाई दी। 

छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया... के लगे नारे

मैराथन के दौरान लोगों में जोश, जुनून और उत्साह देखते ही बना। इस दौरान म्युजिक के साथ फिटनेस का जबरदस्त तकड़ा लगा। जोश से सराबोर लोगों ने छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया के नारे लगाए। पूरा आयोजन स्थल छत्तीसगढ़िया के नारे से खूब गूंजा। 

Advertisment
publive-image
रायपुर में बंसल न्यूज पंख मैराथन में मंच पर अतिथि डिप्टी सीएम अरुण साव ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।

देखें, पंख मैराथन की खास तस्वीरें

publive-image
रायपुर में बंसल न्यूज पंख मैराथन में हजारों धावक जुटे।
publive-image
रायपुर में बंसल न्यूज पंख मैराथन में हजारों धावक जुटे।
publive-image
रायपुर में बंसल न्यूज पंख मैराथन में हजारों धावकों ने दौड़ लगाई।
publive-image
रायपुर में बंसल न्यूज पंख मैराथन में युवाओं में भी जोश दिखा।
publive-image
रायपुर में बंसल न्यूज पंख मैराथन में महिलाएं भी पीछे नहीं रही।
publive-image
रायपुर में बंसल न्यूज पंख मैराथन में मंच पर कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी।
publive-image
रायपुर में बंसल न्यूज पंख मैराथन में मंच पर अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
Advertisment

बंसल पंख मैराथन के विजेता

WhatsApp Image 2026-01-11 at 7.56.00 PM

21 किमी दौड़

(45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग- महिला कैटगरी)

1.वंदना सिंह 
2.अनीता 
3. वर्षा झबर.

(35 से 45 वर्ष महिला कैटेगरी)

1. प्रिंस
2. किरण साहू 
3. अर्चना

(25 से 35 वर्ष महिला कैटेगरी)

1. प्रियंका साहू
2. मीरा
3. सोनम

(18 से 24 वर्ष महिला कैटेगरी )

1. प्रज्ञा राजवाड़े
2. भीमेश्वरी
3. निशा साहू

( 45 साल और उससे अधिक पुरुष कैटेगरी)

1. सुनील
2. लक्ष्मण साहू
3.स्पनिल बंसल

(35 से 45 वर्ष पुरुष कैटेगरी)

1.साहब कुमार
2.मनोहर बर्राई
3.राधा मोहन मीना

(25  से 34 वर्ष पुरुष कैटेगरी)

1. सूरज निसाद
2. विवेक प्रसाद
3. भोजराज साहू

(18 से 24 वर्ष पुरुष कैटेगरी)

1. वसीम खान
2. हेमंत कुमार
3. डोमन लाल

ये भी पढ़ें: बस्तर की बेटी ने किया छत्तीसगढ़ को गौरान्वित: जूनियर मिस इंडिया प्रतिययोगिता में जगदलपुर की पंक्ति ने जीता ‘मिस फोटोजनिक’ का खिताब

10 किमी मैराथन दौड़ विजेता

WhatsApp Image 2026-01-11 at 7.52.47 PM

18 से 24 वर्ष (पुरुष)

1. प्रकाश विश्वकर्मा
2. विनोद कुमार
3. नीरज राजवाड़े 

55 साल से अधिक (पुरुष)

1. धर्मवंधू चंदा
2. घनश्याम  पांडुरंग पद्म गिरवर
3.गंगेश्वर 

45 से 54 वर्ष पुरुष कैटेगरी

1. मंजीत सिंह
2. प्रमोद उरखुड़े
3. सुभाष

35 से 44 वर्ष पुरुष कैटेगरी

1. मनोज कुमार राजवाड़े
2.अजय चंद्राकर
3. नरेंद्र कुमार साहू

25 से 34 वर्ष (पुरुष )

1.आशुतोष कुमार विंद
2.संदीप कुमार 
3. योगेंद्र कुमार

18 से 24 वर्ष महिला

1. वेदोमति
2 भगवती
3 हेमलता 

55 साल से अधिक वर्ष महिला

1 अमरजीत 
2. मंदोदरी चंद्रा
3. अंजूमन

45 से 54 वर्ष (महिला)

1.अंजू गजवानी
2. शोभा यादव
3. प्रमिला लमखने

35 से 44 वर्ष  महिला

1. पूजा मुरारिया
2. मोना गंगवानी
3. भीष्मति मरकाम

25 से 34 वर्ष महिला

1. रुक्मणी साहू
2. कजनी कुमेती
3. रागिनी दिनकर

स्पेशल प्राइज: सिद्धार्थ सोनी को दिया गया। इन्होंने एक्टटर रणदीप हुड्डा का स्केच बनाया है।

Advertisment

सभी वर्ग के विजेताओं को मेडल और गिफ्ट हैंपर भेंट किए गए।

ये भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मियों के लिए खुशखबरी: कर्मचारियों को मिलेगा केंद्र के समान 58% भत्ता, सीएम साय ने किया ऐलान

Raipur Pankh Marathon 2026
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें