Advertisment

न्यू ईयर 2026 सेलिब्रेशन: नए साल के जश्न में रायपुर से बस्तर तक DJ नाइट, आतिशबाजी के साथ हुआ नववर्ष का ग्रैंड वेलकम

न्यू ईयर 2026 के स्वागत में रायपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में जबरदस्त जश्न देखने को मिला। होटल-क्लबों में DJ नाइट, मंदिरों में पूजा और कॉलोनियों में आतिशबाजी के साथ लोगों ने नए साल का उल्लासपूर्ण स्वागत किया।

author-image
Shashank Kumar
New Year 2026 Celebration (1)

New Year 2026 Celebration: साल 2025 की विदाई और 2026 के स्वागत के लिए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला। 31 दिसंबर की शाम से ही शहर के होटल, रेस्टोरेंट, क्लब और फार्म हाउस लोगों की चहल-पहल से गुलजार हो गए। रात ठीक 12 बजते ही ‘हैप्पी न्यू ईयर 2026’ के नारों, आतिशबाजी और संगीत के साथ नए साल का जोरदार स्वागत किया गया।

Advertisment

होटलों और क्लबों में सेलिब्रिटी-डीजे नाइट

New Year 2026 Celebration (2)
Raipur New Year 2026 Celebration

रायपुर के प्रमुख होटल्स और क्लबों में सेलिब्रिटी परफॉर्मेंस, डीजे नाइट और गाला डिनर के साथ न्यू ईयर पार्टी का आयोजन किया गया। एनएच-6 इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के पास स्थित होटल हो या रिंग रोड-3 और सेजबहार इलाके के रेस्टोरेंट और क्लब, हर जगह युवा देर रात तक डांस और म्यूजिक का लुत्फ उठाते नजर आए। होटल प्रबंधन ने फैमिली, कपल्स और बैचलर्स सभी के लिए अलग-अलग थीम और इंतजाम किए, जिससे जश्न और भी खास बन गया।

ये भी पढ़ें:  रायपुर में 23 जनवरी से पुलिस कमिश्नर सिस्टम: भोपाल मॉडल से कितना अलग और कितना असरदार होगा छत्तीसगढ़ का नया प्रयोग?

धार्मिक स्थलों पर भी उमड़ा आस्था का सैलाब

जहां एक ओर शहर म्यूजिक और रोशनी में डूबा रहा, वहीं दूसरी ओर नए साल की पहली घड़ी में श्रद्धालुओं ने मंदिरों का रुख किया। रायपुर के आकाशवाणी चौक स्थित काली मंदिर में रात 12 बजे बड़ी संख्या में भक्त मां काली का आशीर्वाद लेने पहुंचे। श्रद्धालुओं ने सुख-समृद्धि और शांति की कामना की। पुरानी बस्ती स्थित महामाया मंदिर में भी नए साल को लेकर विशेष साज-सज्जा और भक्तिमय माहौल देखने को मिला।

Advertisment

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में ठंड से राहत के संकेत: अगले 3 दिनों तक बढ़ेगा न्यूनतम तापमान, फिर बदलेगा मौसम का मिजाज

बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई, अंबिकापुर और बस्तर में भी दिखा न्यू ईयर का रंग

राजधानी के साथ-साथ बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई, अंबिकापुर और बस्तर में भी नए साल का जश्न पूरे शबाब पर रहा। होटलों और रेस्टोरेंट्स में लाइव म्यूजिक, डीजे नाइट और स्पेशल न्यू ईयर मेन्यू के साथ लोग दोस्तों और परिवार के साथ झूमते नजर आए। कई जगहों पर काउंटडाउन, लाइट शो और केक कटिंग ने माहौल को और भी यादगार बना दिया।

शहर की कॉलोनियों और घरों में भी लोगों ने घड़ी में 12 बजते ही केक काटकर, मिठाइयां बांटकर और आतिशबाजी के साथ 1 जनवरी 2026 का स्वागत किया। सड़कों और चौक-चौराहों पर ‘हैप्पी न्यू ईयर 2026’ की गूंज सुनाई दी। लोगों ने इन यादगार पलों को मोबाइल कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर साझा किया।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ औद्योगिक विकास नीति में बड़े बदलाव: EPF अनुदान का दायरा बढ़ा, शिक्षा, स्वास्थ्य और होटल सेक्टर को मिलेगा बढ़ावा

New Year 2026 Celebration
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें