/bansal-news/media/media_files/2026/01/11/junior-miss-india-2026-2026-01-11-15-18-23.jpg)
Junior Miss India 2026: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर की बेटी पंक्ति बेदरकर ने बस्तर और पूरे छत्तीसगढ़ का देश में नाम रोशन किया है। पंक्ति ने बच्चों की प्रतिभा का सबसे बड़ा मंच मानी जाने वाली जूनियर मिस इंडिया प्रतियोगिता 2026 में ‘मिस फोटोजनिक’ का खिताब अपने नाम करने के साथ प्रतियोगिता के टॉप-5 में जगह बनाई।
प्रतियोगिता में पंक्ति की प्रभावी प्रस्तुति
प्रतियोगिता के दौरान पंक्ति ने अपने प्रस्तुतीकरण में बस्तर की संस्कृति और स्वतंत्रता संग्राम की विरासत को प्रभावशाली तरीके से जूनियर मिस इंडिया के मंच पर प्रस्तुत किया। पंक्ति की प्रस्तुति ने यह साबित कर दिया कि उनकी आधुनिक सोच की जड़ें अपनी सांस्कृतिक पहचान से गहराई से जुड़ी हैं।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/11/pangti-2026-01-11-15-33-31.jpeg)
कक्षा 9 की स्टूडेंट हैं पंक्ति
चौहद साल की पंक्ति कक्षा नौ की स्टूडेंट हैं। पंक्ति ने लगातार राष्ट्रीय स्तर पर सफलता अर्जित कर वह मुकाम हासिल किया है, जिसकी कामना बड़े-बड़े लोग वर्षों तक करते हैं।
पंक्ति की सफलता निरंतर प्रयास का परिणाम
पंक्ति की यह उपलब्धि इस बात का उदाहरण है कि सफलता किसी सुविधा या बड़े शहर की मोहताज नहीं होती, बल्कि दृढ़ इच्छाशक्ति और निरंतर प्रयास ही असली ताकत होते हैं।
ये भी पढ़ें: महासमुंद के बाद अब गरियाबंद में कुत्ते के सवाल पर बवाल: फिर पूछा मोना के डॉग का नाम ? ऑप्शन में 'राम'
पंक्ति जल्द जगदलपुर लौटेंगी
जानकारी के अनुसार, पंक्ति शीघ्र ही अपने गृह नगर जगदलपुर लौटने वाली हैं। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय मां दंतेश्वरी की कृपा और बस्तर और समस्त छत्तीसगढ़वासियों के आशीर्वाद और स्नेह को दिया है।
ये भी पढ़ें: Raipur Pankh Marathon 2026: नवा रायपुर में दौड़ा पूरा छत्तीसगढ़, फिटनेस आइकन रणदीप हुड्डा ने बढ़ाया उत्साह, बोले- छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें