/bansal-news/media/media_files/2026/01/10/chhattisgarh-gariband-ram-controversy-2026-01-10-12-11-33.jpg)
Chhattisgarh Gariband Ram Controversy: छत्तीसगढ़ के महासमुंद में सरकारी स्कूल के कक्षा 4 के अंग्रेजी के पेपर में पूछे गए सवाल और उसके विकल्प में दिए गए भगवान 'राम' को लेकर बवाल अभी थमा नहीं है, इसी बीच गरियाबंद जिले में भी पेपर में सेम सवाल पूछ लिया गया।
मामले को लेकर गरियाबंद में भी हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश है। वे शिक्षा विभाग के खिलाफ प्रदर्शन की तैयारी में हैं। खास तौर पर विश्व हिंदू परिषद और सर्व हिंदू समाज ने इस कृत्य की निंदा की है। अब गरियाबंद जिला शिक्षा अधिकारी को भी लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) से नोटिस मिल सकता है।
महासमुंद में डीईओ को ठहराया दोषी
महासमुंद जिले में ऐस ही मामले में लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई ) ने जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) को दोषी ठहराया है। डीपीआई के सवाल पर डीईओ ने माना कि प्रश्नपत्र उनके द्वारा दिए गए प्रश्न पत्र की प्रति के मुताबिक नहीं छापा गया था, फिर भी उन्होंने परीक्षा से पहले सुधार के लिए कोई कदम नहीं उठाया।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/10/ram-nam-2026-01-10-12-45-44.jpg)
DEO ने माना गलती हुई, जांच कमेटी गठित
मामले को लेकर NSUI रायपुर ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा था। इस दौरान डीईओ हिमांशु भारतीय ने इसे विभागीय त्रुटि स्वीकार किया है और कहा कि शिक्षा विभाग से गलती हुई है।
उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की जा रही है, जो एक हफ्ते में रिपोर्ट सौंपेगी। रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: रायपुर में भगवान 'राम' के अपमान का आरोप: DPI ने डीईओ को दोषी माना, NSUI ने कार्रवाई की मांग, आंदोलन की चेतावानी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें