बीजापुर में बेघर परिवारों का चक्काजाम: NH-63 पर यातायात बाधित मुआवजे की मांग पर अड़े पीड़ित, प्रशासन ने हटवाया धरना

Bijapur NH-63 protest: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बेघर हुए करीब 100 परिवारों ने रायपुर–हैदराबाद नेशनल हाईवे 63 पर चक्काजाम कर दिया। प्रभावित परिवारों ने सड़क पर बैठकर नुकसान का मुआवजा देने की मांग की और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

gagagaga

Bijapur NH-63 protest: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में करीब 100 बेघर परिवारों ने नेशनल  NH-63 को जाम कर दिया और प्रशासन द्वारा उनके घर गिराए जाने के बाद मुआवजे की मांग की। अधिकारियों के दखल से पहले इस विरोध प्रदर्शन से कुछ देर के लिए ट्रैफिक रुक गया था, जिसके बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और जाम खुलवाया। परिवारों का दावा है कि उन्हें बिना सही पुनर्वास के बेदखल कर दिया गया और उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे और विरोध प्रदर्शन करेंगे।

यह भी पढ़ें: Rice mill से 4,577 क्विंटल गायब: 16.76 करोड़ का धान जब्त, संचालक पर केस दर्ज

दो दिन में 100 मकानों पर चला बुलडोजर

16 और 17 जनवरी को प्रशासन ने न्यू बस स्टैंड के पीछे स्थित चट्टानपारा इलाके में अवैध अतिक्रमण बताते हुए 100 मकानों को ध्वस्त कर दिया था। इसके बाद से प्रभावित परिवार कड़ाके की ठंड में  टेंट लगाकर रहने को मजबूर हैं।

मुआवजे की मांग पर अड़े पीड़ित

प्रभावित परिवारों का कहना है कि उन्हें बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के बेघर कर दिया गया। उनकी मुख्य मांगें हैं नुकसान का मुआवजा रहने के लिए जमीन और घर धरने में करीब 100 परिवारों के सदस्य शामिल रहे।

यह भी पढ़ें: दुर्ग में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई: शिवलिंग चबूतरा हटाने पर बना विवाद, भारी पुलिस बल रहा तैनात

विधायक विक्रम मंडावी ने पीड़ितों से की मुलाकात

18 जनवरी की सुबह विधायक विक्रम मंडावी ने न्यू बस स्टैंड के पीछे टेंट में रह रहे पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। इसके बाद वे सभी प्रभावितों के साथ सड़क पर बैठ गए और हाईवे जाम कर दिया।

DRG जवान का घर भी तोड़ा गया

कार्रवाई के दौरान डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) के एक जवान का घर भी ढहा दिया गया, जबकि वह ड्यूटी पर था। कुछ परिवार यहां 12–13 साल से रह रहे थे और उनका दावा है कि उन्होंने प्रशासन की अनुमति से पक्का मकान बनाया था।

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Scorpio Accident: जगदलपुर में बड़ा हादसा, तालाब में डूबी स्कॉर्पियो 3 युवकों की मौत 4 घायल

आंदोलन की चेतावनी

विधायक विक्रम मंडावी ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ितों को वहीं जमीन और घर दिया जाए भविष्य में ऐसी कार्रवाई न हो मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है।

यह भी पढ़ें: “I LOVE YOU” कहने से नाराज़ युवक ने की युवती की हत्या: लगातार प्रपोज से परेशान होकर गुस्से में घर पहुंचा और गला काटकर फरार

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article