/bansal-news/media/media_files/2025/12/25/bijapur-cbi-raid-2025-12-25-10-56-50.png)
Bijapur CBI Raid
Bijapur CBI Raid: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डाक विभाग से जुड़े चार कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह छापा गुरुवार रात करीब 8:30 बजे बीजापुर स्थित ताज होटल में मारा गया, जहां आरोपियों के पास से 40 हजार रुपये नकद बरामद किए गए। CBI की इस कार्रवाई से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है।
बीजापुर में CBI की बड़ी रेड से मचा हड़कंप, 40 हजार रुपये रिश्वत लेते SDI समेत 4 कर्मचारी गिरफ्तार#Bijapur#CBIRaid#Corruption#PostalDepartment#BriberyCase#ACB#ChhattisgarhNewspic.twitter.com/GfP9d8LSWE
— Bansal News Digital (@BansalNews_) December 25, 2025
पोस्टिंग के बदले रिश्वत और शोषण के गंभीर आरोप
CBI सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार किए गए कर्मचारियों पर पोस्टिंग और विभागीय सुविधाओं के बदले रिश्वत मांगने के गंभीर आरोप हैं। शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया था कि महिला कर्मचारियों से अवैध वसूली के साथ-साथ शारीरिक शोषण जैसी हरकतें की जा रही थीं। यह साठगांठ का खेल लंबे समय से चल रहा था, जिसकी शिकायत सामने आने के बाद मामला उजागर हुआ।
SDI समेत चार डाककर्मी हिरासत में
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पोस्ट ऑफिस सब-डिवीजन इंस्पेक्टर SDI(P) शास्त्री कुमार पैंकरा के अलावा मलोत शोभन, अंबेडकर सिंह और संतोष एंड्रिक शामिल हैं। छापे के बाद CBI टीम चारों आरोपियों को अपने साथ लेकर पूछताछ कर रही है और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका भी खंगाली जा रही है।
ये भी पढ़ें: 31 दिसंबर को साय कैबिनेट की अहम बैठक: नए साल से पहले स्वास्थ्य-शिक्षा और कर्मचारियों को मिल सकती है नई सौगात
ACB से CBI तक पहुंचा मामला
बताया जा रहा है कि पहले इस मामले की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) में दर्ज की गई थी। प्राथमिक जांच में आरोप गंभीर पाए जाने पर ACB ने केस को CBI को ट्रांसफर कर दिया था। इसके बाद CBI ने गुप्त निगरानी और सत्यापन के बाद यह ट्रैप कार्रवाई की।
इस कार्रवाई के बाद डाक विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों में भारी हलचल है। CBI की ओर से फिलहाल आधिकारिक बयान का इंतजार किया जा रहा है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि यह जांच और भी बड़े खुलासों की ओर इशारा कर रही है। मामले में उच्चस्तरीय जांच जारी है और आगे और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं।
ये भी पढ़ें: CG महाधिवक्ता कार्यालय में बड़ा फेरबदल: 6 अतिरिक्त, आठ उप महाधिवक्ता समेत 49 नई नियुक्तियां, देखें लिस्ट
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें