Advertisment

31 दिसंबर को साय कैबिनेट की अहम बैठक: नए साल से पहले स्वास्थ्य-शिक्षा और कर्मचारियों को मिल सकती है नई सौगात

छत्तीसगढ़ में 31 दिसंबर को साय कैबिनेट की अहम बैठक होगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, कर्मचारियों और विकास योजनाओं को लेकर महत्वपूर्ण फैसले लिए जाने की संभावना है।

author-image
Shashank Kumar
CG Cabinet Meeting

CG Cabinet Meeting: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में 31 दिसंबर को मंत्रिपरिषद की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक राजधानी रायपुर स्थित मंत्रालय महानदी भवन में सुबह 11 बजे शुरू होगी। साल के अंतिम दिन होने वाली यह कैबिनेट बैठक (CG CM Vishnudeo Sai Cabinet Meeting) प्रदेश की दिशा तय करने वाली मानी जा रही है, जिसमें आम जनता, कर्मचारियों और युवाओं से जुड़े कई अहम निर्णय लिए जा सकते हैं।

Advertisment

कैबिनेट बैठक को लेकर राज्य प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। मुख्य सचिव विकास शील ने सभी विभागों के प्रमुख सचिवों और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने विभागों से जुड़े महत्वपूर्ण और नीतिगत प्रस्ताव समयसीमा के भीतर सचिवालय को उपलब्ध कराएं, ताकि बैठक में ठोस और प्रभावी निर्णय लिए जा सकें।

2026 से पहले लंबित मुद्दों पर फैसला संभव

सरकारी सूत्रों के अनुसार, यह बैठक कई मायनों में बेहद अहम मानी जा रही है, क्योंकि यह वर्ष 2025 की आखिरी कैबिनेट बैठक होगी। ऐसे में सरकार 2026 की शुरुआत से पहले लंबित योजनाओं, प्रशासनिक सुधारों और विकास कार्यों को लेकर बड़े फैसले ले सकती है।

ये भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ के प्रख्यात साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल का निधन: हिंदी साहित्य की संवेदना का एक युग हुआ समाप्त

Advertisment

स्वास्थ्य, शिक्षा और कर्मचारियों पर रहेगा विशेष फोकस

बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने, शिक्षा व्यवस्था में सुधार, कर्मचारियों से जुड़े प्रस्तावों और कल्याणकारी योजनाओं पर विशेष चर्चा की संभावना है। इसके साथ ही सामाजिक योजनाओं, ग्रामीण और नगरीय विकास, बुनियादी ढांचे, उद्योग और रोजगार से जुड़े मुद्दों पर भी सरकार का रुख स्पष्ट हो सकता है।

साय कैबिनेट की इस बैठक से प्रदेशवासियों को नए साल से पहले कई राहत और सौगात मिलने की उम्मीद की जा रही है। माना जा रहा है कि सरकार विकास, रोजगार और सुशासन के एजेंडे को आगे बढ़ाते हुए कुछ अहम घोषणाओं पर मुहर लगा सकती है।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा प्रशासनिक सुधार: मंत्रियों और पुलिस अधिकारियों के सामान्य दौरों में गार्ड ऑफ ऑनर की औपनिवेशिक परंपरा समाप्त

Advertisment
CG Cabinet Meeting CG CM Vishnudeo Sai Cabinet Meeting
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें