Advertisment

Chhattisgarh: कोरोना वैक्सीन पर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री को नहीं है भरोसा, बोले- टीका लगाना अनिवार्य नहीं

Chhattisgarh: कोरोना वैक्सीन पर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को नहीं है भरोसा, बोले- टीका लगाना अनिवार्य नहीं,Chhattisgarh Health Minister TS Singhdev big statement over Corona vaccine

author-image
Sonu Singh
टीएस सिंह देव की AAP से यारी  : केजरीवाल से मुलाकात हुई या नहीं ! जानिए क्या बोले टीएस सिंहदेव ?

Chhattisgarh News: कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdev) ने बड़ा बयान दिया है। स्वास्थ्य मंत्री सिंह देव ने कहा है कि, देश में बने 'कोवैक्सीन' टीके का परिणाम जब तक पूरी तरह से नहीं आ जाता है, तब तक इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। अभी टीका लगाना अनिवार्य नहीं।

Advertisment

टीएस सिंहदेव ने शनिवार को संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि, जल्दबाजी में वैक्सीन नहीं लगाना चाहिए। जिसे वैक्सीन लगाना है वो लगाए लेकिन किसी पर दबाव नहीं डाला जाए।

MP Politics: वैक्सीन ट्रायल के बाद वॉलंटियर की मौत पर सियासत, विश्वास सारंग बोले- लाशों पर राजनीति करते हैं दिग्विजय

उन्होंने कहा कि आपात स्थिति को देखते हुए ही जो टीका बनाने में पांच से 15 वर्ष का समय लगता है उसे पांच महीने में बना दिया गया है। सिंहदेव ने सवाल खड़े करते हुए कहा, अभी वैक्सीन के परिणाम भी नहीं देख पाए हैं। अभी तक यह जानकारी नहीं मिली है कि जो भी टीका आ रहा है वह कितने दिनों तक हमें सुरक्षा देगा?

Advertisment

MP Para Cyclist: एक पैर से साइकल चला कश्मीर से कन्याकुमारी पहुंचीं तान्या, CM बोले- हौसलों के आगे बाधाएं नतमस्तक

उन्होंने यह भी कहा, संकेत मिले हैं कि राज्य को 'कोविशील्ड' टीका उपलब्ध होगा, जिसे बड़े पैमाने पर उपयोग किया जाएगा। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ के सभी 28 जिलों में टीकाकरण के लिए ड्राय रन कर लिया गया है और राज्य के 2.53 लाख स्वास्थ्य कर्मियों का प्रथम चरण में टीकाकरण किया जाएगा।

Chhattisgarh corona Bansal Group Bansal News CG Breaking News MP Breaking News coronavirus madhya pradesh TS Singhdev bansal bhopal news bansal mp news mp news in hindi bansal mp Bhopal breaking news MP CG today news corona vaccine bhopal CG Health Minister Chhattisgarh Health Minister covid Health Minister TS Singhdev TS Singhdev big statement TS Singhdev on Corona vaccine TS Singhdev statement on Corona vaccine vaccine
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें