MLJK-MA-Ban: आप चाहे कितने भी बड़े तुर्रमा-खां क्यों ना हो, लेकिन अगर किसी आतंकी गिरोह में सक्रिय पाए गए, तो आपके खिलाफ ऐसी कार्रवाई होगी जिसके बारे में आपने कभी नहीं सोचा होगा। जी हां… पिछले कुछ वर्षों से केंद्र की मोदी सरकार आतंकियों के खिलाफ इसी सिद्धांत के तहत काम कर रही है।
इसी रणनीति के तहत जम्मू-कश्मीर में अब तक कई आतंकियों के दुर्ग को नेस्तनाबूत किया जा चुका है। केंद्र की मोदी सरकार यह कसम खा चुकी है कि जब तक घाटी में शांति की बयार नहीं बहती है, तब तक वो चैन से बैठने वाली नहीं है।
केंद्र सरकार ने मुस्लिम लीग जम्मू कश्मीर-मसरत आलम गुट (MLJK-MA) पर लगाया बैन, गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम कानून (UAPA) के तहत की गई कार्रवाई, होम मिनिस्टर अमित शाह ने किया ऐलान
.#AmitShah #JammuKashmir #MLJK #MLJKMABan #muslimleague #JammuKashmirNews pic.twitter.com/J4bUriKG2Q— Bansal News (@BansalNewsMPCG) December 27, 2023
अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “मुस्लिम लीग जम्मू कश्मीर (मसरत आलम गुट)/एमएलजेके-एमए को यूएपीए के तहत एक ‘गैरकानूनी संघठन’ घोषित किया गया है।
यह संगठन और इसके सदस्य जम्मू-कश्मीर में राष्ट्र-विरोधी और अलगाववादी गतिविधियों में शामिल हैं, आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करते हैं और लोगों को जम्मू-कश्मीर में इस्लामी शासन स्थापित करने के लिए उकसाते हैं। ”
क्यों किया गया बैन
अब इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकी गतिविधियों पर शिकंजा(MLJK-MA-Ban) कसने के मकसद से बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने ‘मुस्लिम लीग जम्मू कश्मीर (मसरत आलम गुट)’/एमएलजेके-एमए को यूएपीए के तहत एक ‘गैरकानूनी संघ’ घोषित किया गया है।
यह संगठन और इसके सदस्य जम्मू-कश्मीर में राष्ट्र-विरोधी और अलगाववादी गतिविधियों में शामिल हैं। आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करते हैं और लोगों को जम्मू-कश्मीर में इस्लामी शासन स्थापित करने के लिए उकसाते हैं।
संबंधित खबरें :
Jammu-kashmir: संदिग्ध सुरंग मिलने के बाद सांबा इलाके में बढ़ी सुरक्षा, आतंकी गतिविधियों की आशंका….
Terrorist Attack In Pakistan: पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला, एयरबेस में घुसे आतंकवादी
इसके साथ ही गृह मंत्री ने अपने पोस्ट में कहा है कि सरकार का संदेश जोरदार और स्पष्ट है कि हमारे राष्ट्र की एकता, संप्रभुता और अखंडता के खिलाफ काम करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और उसे कानून के पूर्ण प्रकोप(MLJK-MA-Ban) का सामना करना पड़ेगा।
घाटी में शांति स्थापित करने की दिशा
वहीं, सरकार की पूरी कोशिश घाटी में शांति स्थापित करने की दिशा में जारी है, लेकिन इस बीच कुछ शरारती तत्व जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने में तुले हुए हैं।
इसी कड़ी में बीते दिनों राजौरी में आतंकवादियों ने सेना की गाड़ी पर हमला किया था, जिसमें तीन जवान वीरगति को प्राप्त हो गए थे और दो घायल हो गए थे। हालांकि, बाद में डॉक्टरों ने उपचार के दौरान घायल जवानों को भी मृत घोषित कर दिया था।
इस बीच आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राजौरी पहुंचे हैं, जहां पूरी सुरक्षात्मक स्थिति की समीक्षा(MLJK-MA-Ban) करेंगे और आलाधिकारियों से वार्ता करेंगे कि आगामी दिनों में क्या कुछ कदम उठाए जाने हैं।
ये भी पढ़ें:
CG NEWS: दुबई में सौरभ चंद्राकर नजरबंद, हजारों करोड़ के घोटालेबाज को जल्द लाया जा सकता है भारत
MP NEWS: सीएम मोहन यादव को नए प्लेन के लिए करना होगा 2 साल का इंतजार, जानिए कहां फंस रहा पेंच