रायपुर। CG New Cabinet: छत्तीसगढ़ में 13 दिसंबर को विष्णुदेव साय ने सीएम, तो अरुण साव और विजय शर्मा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली।
राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने सभी को गोपनियता की शपथ दिलाई है।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी समेत कई केंद्रीय मंत्री और अन्य राज्यों सीएम भी मौजूद रहे।
पीएम ने बंद लिफाफे में सौंपे मंत्रियों के नाम
खबर थी कि बीजेपी ने सभी नए मंत्रियों के नाम तय कर लिए हैं और एक दो मंत्री सीएम के साथ शपथ ले सकते हैं, लेकिन अब चर्चा है कि शपथ ग्रहण समारोह के बाद पीएम मोदी सभी मंत्रियों के नाम लिफाफे में बंदकर दे गए हैं। साथ ही पार्टी ने अब नई रणनीति को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं।
16 दिसंबर को नए मंत्री ले सकते हैं शपथ
सीएम के शपथ के बाद अब मंत्रीमंडल को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है। खबर है कि 16 दिसंबर को नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है।
सूत्रों में मुताबिक, 16 दिसंबर की शाम 4 बजे से खरमास शुरू हो रहा है और खरमास में कोई शुभकाम नहीं किए जाते हैं। ऐसे में बीजेपी मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह को पहले ही करना चाहती है।
नए मंत्रिमंडल में इन्हे मिल सकती है जगह
छत्तीसगढ़ सरकार के नए मंत्रिमंडल में धरमलाल कौशिक, ओपी चौधरी, राजेश मूणत, डोमन लाल कोर्सेवाडा, अजय चंद्राकर, रेणुका सिंह, बृजमोहन अग्रवाल, विक्रम उसेंडी, केदार कश्यप, रामविचार नेताम और अमर अग्रवाल को जिम्मेंदारी मिल सकती है।
राज्यपाल के लौटते ही होगा शपथ समारोह
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन बुधवार रात दिल्ली जा रहे हैं। वे दिल्ली से 16 दिसंबर की सुबह करीब 11 बजे तक राजधानी रायपुर वापस लौट आएंगे। इसी दिन शाम 4 बजे से खरमास शुरू हो रहा है, इसलिए दोपहर 1बजे से शाम 4 बजे के मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हो सकता है।
ये भी पढ़ें:
MP News: बैतूल में फौजी बेटे ने माता-पिता को रातभर पीटा, पानी मांगने पर पिलाई पेशाब
CG Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ में ‘विष्णु’ सरकार, रायपुर का साइंस कॉलेज मैदान बना गवाह
Sagar News: लोकायुक्त टीम ने की कार्रवाई, रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा ग्राम कोटवार
MP Aaj Ka Mudda: मध्यप्रदेश में नए युग की शुरुआत! ‘मोहन’ बने प्रदेश के मुखिया