Solar Electricity: जबलपुर। अपने घरों व सामूहिक रूप से कॉलोनियों में सोलर (Solar Electricity) प्लांट लगाकर बिजली का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं के लिए चिंता वाली खबर है। इन उपभोक्ताओं को विद्युत वितरण कंपनी के बिजली बिलों से ज्यादा सोलर बिजली का बिल देना पड़ सकता है। बता दें मप्र पावर मैनेजमेंट कंपनी ने क्रास सब्सिडी के नाम पर उपभोक्ताओं से वसूली करने का प्रस्ताव दिया है।
बिजली कंपनी केंद्र सरकार के निर्देश पर प्राकृतिक बिजली को बढ़ावा देने व सोलर प्लांट लगवाने के लिए उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित कर रही है। इसके लिए उपभोक्ताओं को सब्सिडी भी जारी की जाती है। प्रदेशभर में उपभोक्ता सोलर प्लांट (Solar Electricity) लगवाकर सस्ती बिजली का उपयोग कर रहे हैं। बिजली कंपनी ने नेट मीटरिंग के जरिए परम्परागत बिजली के बिल का सोलर से पैदा हुई बिजली के साथ उपभोक्ता के बिल में एडजस्टमेंट करती है।
संबंधित खबर:MP Electricity Rate: मध्य प्रदेश के लोगों को झटका, अप्रैल से 3.86 फीसदी महंगी मिल सकती है बिजली
क्रास सब्सिडी के नाम पर उपभोक्ताओं से वसूली
मप्र पावर मैनेजमेंट कंपनी ने क्रास सब्सिडी के नाम पर उपभोक्ताओं से वसूली करने का प्रस्ताव दिया है। इंडस्ट्री वाले उपभोक्ता से क्रास सब्सिडी एक रुपए 43 पैसे प्रति यूनिट, अतिरिक्त सरचार्ज एक रुपए 48 पैसे प्रति यूनिट, व्हीलिंग चार्ज एक रुपए 12 पैसे देना पड़ सकता है।
संबंधित खबर:Electricity New Rate: कम आएगा बिजली बिल! केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय ने किया बड़ा ऐलान
… तो दुकान बंद हो जाएगी
आवासीय कॉलोनियों में लगने वाले सोलर (Solar Electricity) प्लांट पर नियत प्रभार देना होगा। यह एक रूपए से 887 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से प्रस्तावित किया है। यदि इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है तो सोलर सिस्टम लगाने वाले दुकानदारों की दुकानें बंद हो जाएगी। इतना ही नहीं सोलर प्लांट लगाने के लिए केंद्र सरकार जो प्रचार—प्रसार कर रही है, उस पर भी पानी पिफर सकता है।
सोलर से सस्ती विद्युत कंपनी की बिजली
बिजली मामलों के जानकार वरष्ठि एडवोकेट ने इस संबंध में जानकारी दी है। उनका कहना है कि सोलर बिजली सामान्य बिजली की तुलना में महंगी करने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया प्रस्ताव के अनुसार बिजली की एक यूनिट सोलर उपभोक्ता को 8.90 रुपए प्रति यूनिट लागत आएगी। जबकि विद्युत कंपनियां 6.95 रुपए के औसत दाम पर घरेलू उपभोक्ता को बिजली बेच रही है।
यह भी पढ़े:
Asim Rai Murder Case: बीजेपी नेता असीम राय हत्या में बड़ा खुलासा, कांग्रेस नेता समेत 12 आरोपी अरेस्ट
CG DJ-Loudspeaker Ban: प्रदेश में लगा DJ-लाउडस्पीकर पर बैन, बिना परमिशन बजाने वालों पर कड़ी कारवाई