Madhya Pradesh NSUI New State Prabhari: मध्य प्रदेश में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) में बड़ा फेरबदल हुआ है। NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने संगठन को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण बदलाव किया है।
मध्यप्रदेश NSUI में बड़ा फेरबदल, MP NSUI के नए प्रभारी बने अंकित डेढ़ा और साहिल शर्मा#NSUIMadhyaPradesh #MPNSUI #AnkitDedha #SahilSharma #NSUIReorganisation #YoungLeadershipMP #NSUI2025 pic.twitter.com/FvKGd4LIvA
— Bansal News Digital (@BansalNews_) July 19, 2025
दिल्ली के अंकित डेढ़ा और हरियाणा के साहिल शर्मा को मध्यप्रदेश NSUI का नया स्टेट प्रभारी नियुक्त किया गया है। आपको बता दें इस बदलाव में राजस्थान के महावीर गुर्जर और रितू बराला को उनके प्रभारी पद से हटा दिया गया है।