CG Wife Torture Case: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर (Balrampur) जिले के त्रिकुंडा थाना क्षेत्र से एक रौंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला को उसके पति और ससुराल वालों ने एक सप्ताह तक घर में बंद रखकर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका पति आकाश तिवारी (Akash Tiwari), जो वाड्रफनगर (Wadrafnagar) में चाणक्य अकैडमी (Chanakya Academy) संचालित करता है, ने उसे पहले भी कई बार शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया था।
लेकिन इस बार की प्रताड़ना बेहद अमानवीय थी। महिला का आरोप है कि पति ने न केवल उसे बेरहमी से पीटा, बल्कि गर्म चिमटे से शरीर को जलाया और उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर चेहरे को गर्म पानी में डुबोने की कोशिश की। यह सब उसके छोटे बच्चों के सामने हुआ, जिससे उसका मानसिक संतुलन भी बिगड़ गया।
यह भी पढ़ें: CAG रिपोर्ट में रायपुर स्काई वॉक को बताया गया फेल प्रोजेक्ट: बिना मंजूरी, बिना योजना… ऐसे शुरू हुआ निर्माण
ससुराल पक्ष की भी भूमिका संदिग्ध
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि इस बर्बरता में उसके सास-ससुर की भी भूमिका हो सकती है। फिलहाल पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी पति के एक अन्य महिला से अवैध संबंध भी हैं, जिसके कारण दोनों के बीच पहले से ही तनाव था।
थाने पहुंचकर खुद को बचाई जान
किसी तरह जान बचाकर पीड़िता थाने पहुंची और पूरी आपबीती सुनाई। त्रिकुंडा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी आकाश तिवारी को गिरफ्तार कर लिया और महिला की मेडिकल जांच करवाई। पीड़िता फिलहाल सुरक्षित है और उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज
त्रिकुंडा थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है और ससुराल पक्ष की संलिप्तता की जांच भी चल रही है। पुलिस अधीक्षक ने भरोसा दिलाया है कि महिला को न्याय मिलेगा और दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में जिंदा जलकर 4 लोगों की मौत: पुल से टकराने के बाद कार में लगी आग, दो युवक गंभीर रूप से हुए घायल
यह भी पढ़ें: भूपेश के बेटे को हवाला के जरिए मिले पैसे: चैतन्य बघेल ने कई राज्यों में किया इन्वेस्ट, इन सबूतों के आधार पर गिरफ्तारी