Gold In Water: सोना खरीदना जहां पर हर कोई चाहता है क्योंकि यह एक अच्छा निवेश का तरीका होता है लेकिन इसके दाम की वजह से इसे खरीद पाना मुश्किल होता है। सोना , अन्य धातुओं से अलग होता है तो इसे खरीदना आसान नहीं होता है। ऐसे में आपने कभी सोचा है एक महीने तक सोने को पानी के बर्तन में रख दें तो क्या होगा। इसमें जंग लग जाएगी या गल जाएगा।
पढे़ें ये खबर भी- Bhopal News: रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बाद, हबीबगंज GRP थाना का नाम भी बदला
क्या होता है पानी में सोना रखने से
यहां पर जानकारी के लिए लेकर चले तो, सोने पर हवा और पानी का भले ही कोई असर नहीं होता है लेकिन इस पर कोई एसिड जैसे हाइड्रोक्लोरिक एसिड और नाइट्रिक एसिड की कुछ बूंदे पड़ जाए तो इसका असर पड़ता है। सोने पर काफी कम एसिड का ही असर होता है वहीं पर पानी ना तो सोने की चमक कमजोर ज्यादा कम होती है और ना ही पिघलता या घुलता है, इसलिए सोने को आसानी से पानी में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर कोई सोना, चांदी के साथ मिला हो तो चांदी को खराब कर सकता है।
जानिए क्या होती है सोने की प्रकृति
यहांं पर धातुओं में सबसे खास सोने को मुलायम प्रकृति का माना जाता है जो इतना हल्का और पतला होता है कि, इससे करीब ट्रांसपेरेंट परत में बदला जा सकता है और तार के रुप में भी बनाया जा सकता है। इसे उदाहरण के तौर पर समझे तो, अगर 28 ग्राम को सोने को पीटा जाए तो वो 300 वर्गफुट तक बढ़ सकता है और इसकी काफी पतली लेयर बनाई जा सकती है. सोना हीट और इलेक्ट्रिसिटी का अच्छा कंडक्टर है। इससे किसी भी आकार में बदला जा सकता है।
पढे़ें ये खबर भी- IPS Transfers Big Update: सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 15 IPS अधिकारियों के किए तबादले