Madhya Pradesh Education Portal 3.0 Private Domain Problem: मध्यप्रदेश का नया एजुकेशन पोर्टल 3.0 (MP Education Portal 3.0) पब्लिक क्लाउड (public cloud) में चल रहा है।
मध्यप्रदेश सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग की पोर्टल जिस प्राइवेट डोमेन (private domain) (.in) पर चल रहा है, गाइडलाइंस फॉर इंडियन गवर्नमेंट वेबसाइट्स के मुताबिक, इस पोर्टल की मान्यता ही नहीं है और सिक्योरिटी ऑडिट (security audit) तक नहीं किया है। ऐसे में 1.4 करोड़ छात्रों और शिक्षकों के डेटा लीक (data leak) की आशंका बढ़ गई है !
पोर्टल डेटा पब्लिक क्लाउड पर
दरअसल, स्कूल शिक्षा विभाग का नया एजुकेशन पोर्टल 3.0 (Education Portal 3.0) 1 अप्रैल 2025 से लागू किया गया है, जो सरकारी डोमेन (gov.in या nic.in) की बजाय एक निजी डोमेन (.in) पर संचालित हो रहा है। इसके अलावा, डेटा भी किसी सरकारी क्लाउड (Cloud) की बजाय पब्लिक क्लाउड (Public Cloud) पर रखा गया है, जिससे डेटा की गोपनीयता (Confidentiality) पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
पोर्टल पर जरूरी जानकारियां
इस पोर्टल में छात्रों की उम्र, कद, ब्लड ग्रुप (Blood Group), आधार नंबर (Aadhaar Number), बैंक अकाउंट (Bank Account) जैसी जरूरी जानकारियां अपलोड होती हैं। वहीं, शिक्षकों की भी पूरी जानकारी दर्ज की जाती है।
यह खबर भी पढ़ें: MP School Heavy Bags: हर चौथे बच्चे की पीठ, कमर, गर्दन में दर्द, दोगुना ज्यादा वजनी स्कूल बैग ढोने से बढ़ रही समस्या
शिकायत मिलने पर कराएंगे जांच
स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव संजय गोयल के मुताबिक, यह एजुकेशन पोर्टल 3.0 उनके कार्यकाल से पहले शुरू हुआ था और उन्हें डेटा किस क्लाउड पर है, इसकी जानकारी नहीं है। इसको लेकर कोई शिकायत नहीं मिली है और शिकायत आने पर जांच कराई जाएगी।
एजुकेशन पोर्टल 3.0 में नियमों की अनदेखी
श्रेणी | गाइडलाइन / नियम | उल्लंघन / अनदेखी |
---|---|---|
डोमेन उपयोग | केवल gov.in डोमेन का उपयोग अनिवार्य है (GIGW गाइडलाइन) | पोर्टल पर gov.in डोमेन का उपयोग नहीं किया गया |
सिक्योरिटी ऑडिट | वेबसाइट लॉन्च से पूर्व अनिवार्य सुरक्षा ऑडिट आवश्यक | पोर्टल का सिक्योरिटी ऑडिट नहीं कराया गया |
क्लाउड स्टोरेज | केवल भारतीय अधिकृत क्लाउड सर्विस प्रोवाइडर का उपयोग किया जाना चाहिए | पोर्टल में पब्लिक क्लाउड (अप्रमाणित) का उपयोग |
आधार सुरक्षा | आधार डेटा को Aadhaar Data Wallet में रखना आवश्यक (UIDAI गाइडलाइन) | आधार नंबर खुले डेटाबेस में रखे जा रहे हैं |
ई-KYC प्रक्रिया | समग्र ID + आधार की e-KYC अनिवार्य | e-KYC प्रक्रिया को दरकिनार किया गया है |
क्रय प्रक्रिया | प्रदेश भंडार क्रय नियम 2022 के अनुसार कार्य करना अनिवार्य | नियमित प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया |
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Job Vacancy 2025:एमपी में प्राथमिक शिक्षक के 13000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आज से, B.Ed कैंडिडेट्स नहीं होंगे पात्र
Madhya Pradesh Job Vacancy 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है! प्राथमिक शिक्षकों के 13 हजार से अधिक पदों के लिए आज यानी शुक्रवार, 18 जुलाई से आवेदन प्रोसेस शुरू हो रही। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…