भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को सभी जिलों के कलेक्टर, कमिश्नर और एसपी की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था की समीक्षा की और नशे के अवैध कारोबार को पूरी तरह से ध्वस्त करने की बात कही।
बैठक में सीएम ने कहा कि नशे के अवैध कारोबार को पूरी तरह से ध्वस्त करना है। स्कूल, कॉलेज के आसपास ड्रग्स की शिकायत मिलती है। यहां छोटी-छोटी दुकानों पर ड्रग्स की बिक्री हमारी युवा पीढ़ी को खोखला करने का षड्यंत्र है। हमें युवा पीढ़ी को बचाना है, इनफॉर्मर सक्रिय कीजिए। ये अभिशाप पूरी तरह से समाप्त करना है। इसकी मैं लगातार समीक्षा करूंगा। सीएम ने कहा कि ड्रग्स बिक्री करने वालों को संरक्षण देने वाले कौन हैं, इनके तार कहां जुड़े हैं। जरूरत पड़ने पर इंटेलिजेंस का भी प्रयोग करें। पहले चरण में अभियान चलाएं। एक से ज्यादा राज्यों से भी तार जुड़े हो सकते हैं।
करप्शन पर जीरो टॉलेरेन्स
सीएम ने DGP, IG, SP और कलेक्टर्स से कहा कि करप्शन के मामले में जीरो टॉलेरेन्स है। अपने भी लोग छांट लें जो गड़बड़ कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि कल इंदौर में शिकायत मिली थी। कोई पुलिस अधिकारी गलत काम करें तो तत्काल कार्रवाई करें। हम इस लिए नहीं बैठे कि कोई डरा-धमकाकर गैरकानूनी काम करें। सीएम ने निर्देश दिए कि सूची बना लीजिए और एडीजी मुझे रिपोर्ट करें। जरूरत पड़ने पर EOW के छापे भी पड़ेंगे। जो गड़बड़ करते पाया जाएगा, उसे हम नहीं छोड़ेंगे।
इनफॉर्मर को रिवॉर्ड देंगे
सीएम ने कहा कि दूसरे चरण में कार्रवाई के बाद भी किसी जिले में ड्रग्स का, अवैध शराब की बिकवाली होगी तो सहन नहीं किया जाएगा। आरोपी पकड़े जाने पर sp, थानेदार और ऊपर के अधिकारी जिम्मेदार होंगे उन पर एक्शन लेंगे। सीएम ने कहा कि हुक्का लाउंज के नाम पर कुछ भी गड़बड़ हो, ये हम होने नहीं देंगे। कहीं हुक्का लाउंज न चले, तत्काल बंद हों। हुक्का लाउंज कई तरह की ऐसी गतिविधियां कर रहे हैं जो बच्चों को गलत दिशा में ले जा रहे हैं। इनफॉर्मर को रिवॉर्ड देने की स्कीम हम शुरू कर रहे हैं। उन्हें इनाम देंगे। सीएम ने कहा कि शराब पीकर ग़दर करना, दूसरों की जिंदगी को असुरक्षित बनाना ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
दुराचारी बक्से नहीं जाएं
सीएम ने कहा कि मैं निर्देश दे रहा हूं, कि “दुराचारी किसी भी कीमत पर बक्से नहीं जाने चाहिए, बुलडोजर चलने चाहिए, क्योंकि ऐसे लोगों को जब तक तबाह नहीं करेंगे तब तक ये मानते नहीं है।” उन्होंने कहा कि अगर कोई बहन- बेटी के साथ दुराचार करे तो उसे तबाह करना, छोड़ना नहीं। इस लायक भी नहीं रहने देना कि दोबारा वह इस बारे में सोचे। घर से निकलते हैं तो छेड़छाड़ की कई घटनाएं होती हैं।
करप्शन पर जीरो टोरलेंस
करप्शन के मामले में जीरो टोरलेंस की नीति अपनाएं और सूची बनाएं। जरूरत पड़ने पर EOW के छापे भी पड़ें। किसी को छूट नहीं है। सीएम ने कहा कि स्वच्छ प्रशासन हमें देना है। साप्ताहिक रिपोर्ट बने। जो अच्छा काम कर रहा है उसकी पीठ भी थापथपाएंगे, लेकिन गड़बड़ करने वाले नहीं बख्से जाएंगे। नशे के अवैध कारोबार को पूरी तरह से ध्वस्त कर देना है, समाप्त कर देना है।
नशे पर प्रभावी कार्यवाही करें
सीएम ने कहा कि पीकर वाहन चलाना भी अपराध है। इन सबका पहले से प्रावधान है। इसका प्रभावी उपयोग करें। पीकर गदर करने का हक किसी को नहीं है। दूसरों की जिंदगी को असुरक्षित बनाना या दूसरे के सम्मान से खिलवाड़ करना, इसकी इजाजत किसी को नहीं है। इसपर प्रभावी कार्यवाही होनी चाहिए।
Chhath Special: दीपावली-छठ स्पेशल ट्रेन, बुकिंग की नहीं रहेगी परेशानी
MP School Holiday: बच्चों की दिवाली ! लगातार 6 दिन बंद रहेंगे स्कूल, बना सकते हैं घूमने का प्लान
MP Metro Job: मध्यप्रदेश मेट्रो में निकली नौकरी, ऐसे करें अप्लाई
mp teacher transfer 2022: इस बार OTTMS से होंगे टीचरों के ट्रांसफर और पोस्टिंग
https://bansalnews.com/interesting-fact-why-do-best-friends-abuse-be-it-right-or-wrong-know-the-reason-and-punishment-gul/
https://bansalnews.com/crpf-open-rally-2022-important-news-crpf-recruitment-for-400-posts-know-further-process-here-gul/
Indian Railway: अब ट्रेन छूटने का “नो चांस”, ISRO का RTIS करेगा मदद
https://bansalnews.com/pan-card-do-you-have-two-pan-cards-so-surrender-quickly-otherwise-you-will-be-punished-gul/
https://bansalnews.com/lemon-does-not-get-rid-of-intoxication-never-drink-in-a-steel-glass-gul/
Bhopal Metro Updates: मेट्रो को लेकर बड़ी अपडेट, रूट मैप में देखें कहां से कहां तक चलेगी
Cybercrime: बिना सोचे-समझे फोन नंबर देना भी हो सकता है खतरनाक !
need to know: क्या बाइक चलाने से कमजोर हो रही है आपकी रीढ़, आ रहा गैप !
Aadhaar virtual id: अब शेयर नहीं करना होगा आधार नंबर, जल्द ही कर लें ये काम
https://bansalnews.com/interesting-fact-why-the-horse-does-not-sleep-why-does-the-groom-sit-on-the-mare-gul/
https://bansalnews.com/mp-teachers-recruitment-2022-application-begins-for-teachers-recruitment-professional-examination-board-madhya-pradesh-has-sought-applications-for-the-recruitment-of-teachers-in-mp-gul/
https://bansalnews.com/bank-news-punjab-national-bank-pnb-has-informed-that-the-bank-has-started-whatsapp-banking-services-for-its-customers-and-also-for-those-who-are-not-customers-by-taking-advantage-of-this-everyone-fd-interest-rate-raised-gul/
https://bansalnews.com/dussehra-2022-video-of-ravana-dancing-to-the-song-52-gaj-ka-daman-is-becoming-very-viral-people-liked-the-style-gul/