बंसल न्यूज.भोपाल। इस बार दशहरे के त्यौहार पर प्रदेश में बारिश होने की संभावना जाताई जा रही है। मना जा रहा है कि मानसून विदाई से पहले एक बार फिर मध्यप्रदेश को तरबतर करेगा। बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बन रहा है। यह सिस्टम ओडिशा और छत्तीसगढ़ के रास्ते MP में प्रवेश करेगा।
दशहरे पर भी बारिश के आसार हैं। अक्टूबर में पहली बार यह सिस्टम बना रहा है। इससे 5, 6 और 7 अक्टूबर को प्रदेशभर में जमकर बारिश होगी। मौसम विभाग ने 21 जिलों में हल्की से तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। भोपाल-इंदौर में झमाझम होने की संभावना है। प्रदेश से मानसून की विदाई अभी तक की स्थिति में 15 अक्टूबर तक या उसके बाद होने की संभावना है।
पूर्वी मप्र से प्रवेश करेगा
बंगाल की खाड़ी में बन रहे लो प्रेशर एरिया के कारण 4 अक्टूबर से MP में बारिश का नया सिस्टम एक्टिव हो जाएगा। यह रीवा-सतना के रास्ते MP में प्रवेश करेगा, इसलिए सबसे पहले 3 अक्टूबर को रीवा, सतना, सीधी और सिंगरौली में ही बारिश होगी। मौसम विभाग ने चारों जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। इसके बाद 8 से 11 अक्टूबर तक प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की से तेज बारिश हो सकती है। मुख्यत: उतरी इलाकों ग्वालियर-चंबल और बुंदेलखंड-बघेलखंड में कहीं-कहीं और पूर्वी मध्यप्रदेश यानी महाकौशल, बुंदेलखंड-बघेलखंड में 2 दिन कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।
बीते 24 घंटे में यहां बारिश हुई
मध्यप्रदेश के पश्चिम इलाकों यानी मालवा-निमाड़ में कहीं-कहीं हल्की रिमझिम हुई। धार, इंदौर, खरगोन, देवास, खंडवा, मंदसौर, उज्जैन, रतलाम, बड़वानी, विदिशा, नीमच और खंडवा में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई। अगले 24 घंटों के दौरान अलीराजपुर, बड़वानी और बालाघाट में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
मध्यप्रदेश में इतनी हुई बारिश
मध्यप्रदेश में 1 जून से लेकर अब तक 48 इंच बारिश हो चुकी है। सामान्य 38 इंच से 23% ज्यादा बारिश हो चुकी है। सबसे ज्यादा बारिश नर्मदापुरम में 71.48 इंच, भोपाल में 70 और राजगढ़ में 69 इंच हुई। प्रदेश के 32 जिलों में 40 इंच से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है।
15 अक्टूबर तक गतिविधियां रहेंगी
मध्यप्रदेश में मानसून 16 जून को एक्टिव हुआ था। जुलाई में यह कुछ थमा सा रहा, लेकिन उसके बाद रफ्तार पकड़ ली। सितंबर के अंतिम सप्ताह से प्रदेश के कुछ इलाकों में रिमझिम होती रही, लेकिन अन्य इलाकों में ज्यादा बारिश नहीं हुई। अब प्रदेश में एक बार फिर सिस्टम एक्टिव होने वाला है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि अगले 2 दिन में मानसून की गतिविधियां रफ्तार पकड़ेंगी। मध्यप्रदेश में 4 अक्टूबर से बादल छाने लगेंगे। इसके बाद बारिश होने के आसार बन गए हैं। अभी बारिश की गतिविधियां 15 अक्टूबर तक चलने की संभावना है।
https://bansalnews.com/interesting-fact-why-the-horse-does-not-sleep-why-does-the-groom-sit-on-the-mare-gul/
MP Metro Job: मध्यप्रदेश मेट्रो में निकली नौकरी, ऐसे करें अप्लाई
mp teacher transfer 2022: इस बार OTTMS से होंगे टीचरों के ट्रांसफर और पोस्टिंग
https://bansalnews.com/interesting-fact-why-do-best-friends-abuse-be-it-right-or-wrong-know-the-reason-and-punishment-gul/
https://bansalnews.com/lemon-does-not-get-rid-of-intoxication-never-drink-in-a-steel-glass-gul/
MP School Holiday: बच्चों की दिवाली ! लगातार 6 दिन बंद रहेंगे स्कूल, बना सकते हैं घूमने का प्लान
https://bansalnews.com/pan-card-do-you-have-two-pan-cards-so-surrender-quickly-otherwise-you-will-be-punished-gul/
Garba in swimming pool: क्या कभी देखा है स्विमिंग पूल में गरबा, वायरल हो रहा वीडियो
Bhopal Metro Updates: मेट्रो को लेकर बड़ी अपडेट, रूट मैप में देखें कहां से कहां तक चलेगी
Cybercrime: बिना सोचे-समझे फोन नंबर देना भी हो सकता है खतरनाक !
need to know: क्या बाइक चलाने से कमजोर हो रही है आपकी रीढ़, आ रहा गैप !
Aadhaar virtual id: अब शेयर नहीं करना होगा आधार नंबर, जल्द ही कर लें ये काम
Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, MP के 5 स्टेशनों पर रुकेगी यह ट्रेन
MP Big News: तीन ट्रक ड्राइवरों ने ASI पर बरसाए डंडे, वीडियो वायरल
MP Big news: दिल दहला देने वाली दो घटनाएं, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे आंसू