Advertisment

पाक पीएम शहबाज शरीफ का दिखा अमानवीय व्यवहार, सोशल मीडिया पर जम कर हो रहे हैं ट्रोल

author-image
Bansal news
पाक पीएम शहबाज शरीफ का दिखा अमानवीय व्यवहार, सोशल मीडिया पर जम कर हो रहे हैं ट्रोल

इस्लामाबाद: आर्थ‍िक कंगाली और बदहाली की स्थिति से जूझ रहा पाकिस्तान (Pakistan) इन दिनों अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से उधार मांगने की मिन्नत करने में जुटा है। इसके चलते पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Pakistan PM Shahbaz Sharif) इन दिनों विदेश के दौरे पर हैं। पाकिस्तानी पीएम शरीफ फ्रांस की दो दिनों की यात्रा के दौरान न्यू ग्लोबल फाइनेंसिंग पैक्ट शिखर सम्मेलन (New Global Financing Pact Summit) में भाग लेने के लिए गुरुवार को पेरिस पहुंचे।

Advertisment

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

उनके समिट में पहुंचने से पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पीएम शरीफ की स्‍वागत से जुड़े इस वीडियो को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ऑफिस की ओर से अपने ट्विटर (Twitter) हैंडल पर पोस्ट किया गया है, जिसके बाद से यह पूरा बवाल खड़ा हो गया।

पाक पीएम (Pak Prime Minister) के इस स्‍वागत से जुड़े वीडियो को देखकर लोग उसकी खूब आलोचना कर रहे हैं।

शिखर सम्मेलन में पहुंचे थे हिस्सा लेने

दरअसल, वीडियो में पाक पीएम शहबाज शरीफ शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पैलैस ब्रोग्नियार्ट (Palais Brogniart) पहुंचते नजर आ रहे हैं।

Advertisment

जब पाकिस्तानी पीएम शरीफ कार से उतरते हैं, वहां तेज बारिश हो रही होती है। इस दौरान पीएम को बारिश (Rain) से बचाने के लिए उनके स्‍वागत में खड़ी एक महिला (प्रोटोकॉल ऑफिसर) छाता लेकर कार के बाहर खड़ी नजर आती हैं।

दिखाया अमानविय व्याहर

इस दौरान पाक पीएम का जो रवैया प्रोटोकॉल ऑफिसर के साथ दिखाई दिया, वो वाकई उनके अमानविय व्याहर को दर्शाता है।

शरीफ के इस व्यवहार पर अब लोग सोशल मीडिया (Social Media) पर उनको खरी खोटी सुना रहे हैं और सवाल खड़ा कर रहे हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

Adani Ports: अडानी पोर्ट्स और स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड के शेयरों में आई तेजी से गिरावट

Warren Buffett: वॉरेन बफेट ने दान किया 5 बिलियन डॉलर का बर्कशायर हैथवे स्टॉक

Shahzada Dawood: पाकिस्तानी अरबपति को निगल गया टाइटैनिक, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

Advertisment
shehbaz sharif Inhuman behavior of Pak PM Pak PM Shehbaz Sharif Shehbaz Sharif trolled
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें