WPL Auctions 2024: गुजरात जायंट्स ने पंजाब की तेज गेंदबाज काशवी गौतम को शनिवार को महिला प्रीमियर लीग (WPL) के ऑक्शन में 2 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया।
10 लाख से 2 करोड़ तक पहुंची काशवी
काशवी का ‘बेस प्राइस’ 10 लाख रुपये का था। गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्स दोनों ने उनके लिए बोली लगायी। लेकिन गुजरात की टीम WPL के दूसरे चरण के लिए उनकी सेवायें लेने के लिए बोली जीतने में सफल रही।
एक और ‘अनकैप्ड’ (जिसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला हो) भारतीय क्रिकेटर कर्नाटक की 22 वर्षीय वृंदा दिनेश के लिए बड़ी बोली लगी, जिन्हें यूपी वारियर्स ने 1.3 करोड़ रुपये में खरीदा। वृंदा और काशवी दोनों ही हाल में भारत ए के लिए इंग्लैंड ए के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में खेली थीं।
सदरलैंड को भी 2 करोड़ में खरीदा
नीलामी के शुरुआती चरण में आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के लिए ऊंची बोलियां लगी जिसमें आल राउंडर अनाबेल सदरलैंड को दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा। इसके बाद गुजरात की टीम ने बल्लेबाज फोएबे लिचफील्ड को 1 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया।
You saw the bidding war of Vrinda Dinesh 👌👌
It's time to hear the strategy behind the INR 1.3 Cr pick and the excitement after winning the bid war 😃👌#TATAWPLAuction | @tatacompanies | @upwarriorz pic.twitter.com/HY77kE1hF8
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) December 9, 2023
गुजरात जायंट्स ने इस साल मार्च में खेले गए शुरुआती चरण के बाद 22 साल की सरदलैंड को रिलीज कर दिया था। उनके लिए पूर्व चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने भी बोली लगायी लेकिन फिर वह पीछे हट गये और अंत में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें खरीद लिया।
शबनीम इस्माइल को 1.20 करोड़ में खरीदा
दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल को मुंबई इंडियंस ने 1.20 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया जो उनके ‘बेस प्राइस’ से 3 गुना था। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने नीलामी के शुरु में आस्ट्रेलिया की जॉर्जिया वारेहैम को 40 लाख रूपये में खरीदा।
उन्होंने इंग्लैंड की केट क्रास को 30 लाख रुपये और 37 साल की भारतीय स्पिनर एकता बिष्ट को ‘बेस प्राइस’ से दुगनी कीमत पर 60 लाख रुपये में टीम में शामिल किया।
ये भी पढ़ें:
MP News: सुखदेव हत्याकांड का MP में विरोध, राजधानी में करणी सेना ने किया चक्काजाम
New Year Travel Tips: इन 5 जगहों पर New Year सेलिब्रेट करने का अलग है मजा, कम बजट में करें इन्जॉय
NCRB Report: सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटना के मामले बिहार में, NCRB की रिपोर्ट में खुलासा
Chattisgarh Neta Pratipaksh: कौन होगा छत्तीसगढ़ में अगला नेता प्रतिपक्ष? लिस्ट में शामिल हैं ये नाम
MP-CG में कौन होगा अगला CM, इस दिन BJP विधायक दल की बैठक में ऐलान?