Advertisment

World News: चीन ने फिर डाला अडंगा, मुंबई हमले में शामिल आतंकी को ग्लोबल आतंकी घोषित करने वाले प्रस्ताव पर लगाई रोक

author-image
Bansal News
World News: चीन ने फिर डाला अडंगा, मुंबई हमले में शामिल आतंकी को ग्लोबल आतंकी घोषित करने वाले प्रस्ताव पर लगाई रोक

World News: चीन ने एक बार फिर मुंबई हमले में शामिल आतंकी को ग्लोबल आतंकी घोषित करने वाले अमेरिका और भारत के प्रस्ताव पर रोक लगा दी है। बता दें कि भारत और अमेरिका ने लश्कर-ए-तैयबा (Let) के एक आतंकवादी साजिद मीर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने के लिए UN में  प्रस्ताव पेश किया था।

Advertisment

यह भी पढ़ें... Deepika Padukone : सोशल मीडिया पर दिखी दीपिका पादुकोण की हमशक्ल, बिल्कुल एक जैसी है कद काठी

बता दें कि साजिद मीर 2008 में मुंबई में हुए हमलों में शामिल था। वह भारत में मोस्ट वांटेड आतंकवादियों की केटेगरी में पहले ही लिस्टेड है। हालांकि, इसे ग्लोबल आतंकी घोषित करने वाले प्रस्तावों पर चीन बार बार अडंगा डाल रहा है।

Advertisment

हाल के महीनों में यह तीसरी बार है जब चीन ने भारत-अमेरिका के प्रस्ताव को रोका है। इससे पहले, लश्कर और जमात-उद-दावा (JuD) के लीडर अब्दुल रहमान मक्की और जैश-ए मोहम्मद (JEM) के फाउंडर मसूद अजहर के भाई अब्दुल रऊफ अजहर को भी ग्लोबल आतंकी घोषित करने वाले प्रस्ताव को चीन ने रोक दिया था।

कौन है आतंकवादी साजिद मीर?

बता दें कि आतंकवादी साजिद मीर 26 नवंबर, 2008 को मुंबई हमले के पीछे आतंकवादियों में से एक था। मुंबई हमले में उसने प्रोजेक्ट मैनेजर के रूप में काम किया। हमले में 18 पुलिस कर्मी, 122 लोग, 26 विदेशी और 9 आतंकवादी मारे गए थे जबकि आतंकवादी अजमल कसाब सहित 291 घायल हो गए थे।

[caption id="attachment_227710" align="alignnone" width="889"]terrorist sajid mir आतंकवादी साजिद मीर[/caption]

Advertisment

वह सबसे घातक विदेशी लश्कर आतंकी संगठन का प्रभारी था, जिसने भारत और पश्चिमी देशों सहित कई देशों में आतंकी हमलों को अंजाम दिया था। पाकिस्तान की एक आतंकवाद-रोधी अदालत ने जून में आतंक-वित्तपोषण मामले में मीर को 15 साल से अधिक समय के लिए जेल की सजा सुनाई थी।

ये भी पढ़ें... 

WhatsApp Silence Unknown Callers :वॉट्सऐप का यह नया फीचर्स स्पैम कॉल की कर देगा छुट्टी

UGC Letter to Univerties: यूजीसी (UGC) ने कॉलेज संस्थान को लिखा पत्र, जाने क्यों लिखा पत्र

Advertisment

Verghese Kurien: IIM के स्नातकों को कुरियन ने क्यों कहा ‘शैंपू सेल्समैन’, जानिए ये दिलचस्प खबर

india China world news america global terrorist terrorist sajid mir आतंकवादी साजिद मीर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें