Advertisment

Word Cup 2023: वर्ल्ड कप की तैयारी जारी, इन 5 खिलाडियों का टूट सकता है वर्ल्ड कप खेलने का सपना

Word Cup 2023: इस बार वनडे वर्ल्ड कप इंडिया में है। हर प्लेयर चाहता है कि वो इस इवेंट में। अपने क्राउड के सामने टीम इंडिया के लिए खेले।

author-image
Bansal news
Word Cup 2023: वर्ल्ड कप की तैयारी जारी, इन 5 खिलाडियों का टूट सकता है वर्ल्ड कप खेलने का सपना

Word Cup 2023: इस बार वनडे वर्ल्ड कप इंडिया में है। हर प्लेयर चाहता है कि वो इस इवेंट में। अपने क्राउड के सामने टीम इंडिया के लिए खेले। लेकिन कुछ ही प्लेयर्स होंगे। जिनके लिए ये ड्रीम पूरा हो पाएगा।

Advertisment

वेस्टइंडीज टूर के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान हुआ। तभी ये भी साफ हो गया कि कुछ प्लेयर्स को वर्ल्ड कप में खेलने का सपना छोड़ देना चाहिए। हम ऐसे 5 प्लेयर्स के बारे में बताएंगे। जिनके लिए वर्ल्ड कप का सपना लगभग टूट गया है।

दीपक हुड्डा

दीपक हुड्डा ने लास्ट ईयर टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। उनके करियर का स्टार्ट तो दमदार रहा। लेकिन उनकी परफॉर्मेंस डाउन होने लगी। 10 वनडे में हुड्डा ने 25 के एवरेज से 153 रन बनाए। वहीं बॉलिंग करते हुए 3 विकेट भी लिए। अब तो उन्हें टीम में चांस भी नहीं मिल रहा। IPL में ख़राब परफॉर्मेंस के बाद तो टी20 से भी उनकी छुट्टी तय मानी जा रही है। ऐसे में वनडे वर्ल्ड कप का तो चांस ही नहीं दिख रहा।

दीपक चाहर

चेन्नई सुपर किंग्स के तेज़ गेंदबाज दीपक चाहर की फिटनेस। उनके लिए प्रॉब्लम बन रही है। दीपक स्विंग बॉलिंग के साथ ही अच्छी बैटिंग भी करते हैं। लेकिन उनका इस वर्ल्ड कप में खेलना मुश्किल है। दीपक ने लास्ट ईयर बांग्लादेश में अपना लास्ट वनडे मैच खेला था। उसमें वो पूरे ओवर भी नहीं डाल पाए थे।

Advertisment

आवेश खान

आवेश खान से टीम इंडिया को बड़ी उम्मीदें थीं। घरेलू मैचों में शानदार परफॉर्मेंस दिखाने के बाद उन्हें टीम में जगह मिली। लेकिन यहां उनका जादू नहीं चला। वो 5 वनडे मैचों में सिर्फ 3 ही विकेट ले सके। 15 टी20 में भी 9 से ज्यादा की इकोनॉमी से रन दिए थे। टीम से बाहर हो चुके आवेश के लिए वर्ल्ड कप खेलना लगभग नामुमकिन है।

वॉशिंगटन सुंदर

रविंद्र जडेजा जब तक अनफिट थे। तब तक वॉशिंगटन सुंदर टीम का हिस्सा बने रहे। मगर अब वो टीम से बाहर हैं। 16 वनडे मैचों में सुंदर ने 16 विकेट लेने के साथ ही 233 रन भी बनाए हैं। लोअर ऑर्डर के अच्छे बैटर होने के साथ ही वो अच्छे बॉलर भी हैं। लेकिन रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के रहते। वर्ल्ड कप टीम में उनकी जगह बनती नहीं दिख रही।

विजय शंकर

2019 के वर्ल्ड कप में अंबाती रायडू की जगह विजय शंकर को मौका मिला था। हालांकि वो कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाए। इस साल IPL में शंकर ने शानदार खेल दिखाया। मिडिल ऑर्डर में वो गुजरात टाइटंस की बैटिंग की दीवार रहे। सोशल मीडिया पर यूज़़र्स कहने लगे कि विजय शंकर फिर वर्ल्ड कप में खेलेंगे। लेकिन असल में तो ऐसा होते नहीं दिख रहा।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Election 2023: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का दौरा स्थगित, कल छत्तीसगढ़ दौरे में रहेंगे गृहमंत्री अमित शाह

MP Ladli Behna Yojana: 25 जुलाई से भरे जायेंगे लाड़ली बहना योजना के फॉर्म, जानें पंजीयन की महत्वपूर्ण तारीखें

Indore School Holiday News: भारी बारिश के चलते MP के इस शहर में स्कूलों की छुट्टी घोषित, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

Advertisment

MP Weather Update: भारी उमस से​ मिलेगी राहत, चार वेदर सिस्टम आज से फिर कराएंगे अति भारी बारिश!

Bank Holiday 2023: रक्षाबंधन पर बढ़ न जाए पैसों की समस्या, अगस्त में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक

World Cup,World Cup 2023,Team India,Cricket,World Cup 23,World Cup Schedule, विश्व कप, विश्व कप 2023, टीम इंडिया, क्रिकेट, विश्व कप 23, विश्व कप कार्यक्रम, विजय शंकर, आवेश खान, दीपक चाहर, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, Vijay Shankar, Avesh Khan, Deepak Chahar, Deepak Hooda, Washington Sundar

cricket World Cup Team india world cup 2023 World Cup 23
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें