/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/viral-video-2023-2.jpg)
Viral Video 2023: पहले हर एक काम को करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ती थी. फिर समय बदला तो बड़ी-बड़ी मशीनों ने काम को आसान बना दिया. यहीं कारण है कि फैक्ट्रियों का भी तेजी से विस्तार हो रहा है.
जैसे-जैसे देश की आबादी बढ़ रहीं हैं. वैसे-वैसे फैक्ट्रियों में प्रोडक्शन का काम भी तेजी से बढ़ता जा रहा हैं. इसके जरिये लोगों को बड़ी संख्या में रोजगार भी मिल रहा हैं. लेकिन फैक्ट्रियों में कई मशीने बड़ी ही ख़तरनाक होती हैं. जिस पर काम करते समय सावधानी बरतने की जरूरत है.
अक्सर ऐसे कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. जिसमें यह साफ़ देखा गया है कि लापरवाही के कारण कई बड़े हादसे हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. जिसमें देख सकते है कि एक महिला फैक्ट्री में काम करती हुई नज़र आ रही है. तभी अचानक एक बड़ा हादसा हो जाता हैं.
देंखे वायरल वीडियो:
https://twitter.com/PerfectlyCutSho/status/1648998592647159809?s=20
मशीन की चपेट में आई महिला कर्मचारी
दरअसल, वीडियो में लाल रंग की टी शर्ट और डेनिम की हाफ पैंट पहने लड़की फैक्ट्री के अंदर एक मशीन के पास आती है. फिर धारदार चीज से एक कपड़े को काटने लगती है. तभी उसका हाथ मशीन में फंस जाता है. मशीन तुरंत उसे अंदर खींच लेती है, फिर वह मशीन में बुरी तरह से फस जाती हैं.
इस वायरल वीडियो ने हर किसी के रौंगटे खड़े कर दिए. हालांकि, वीडियो में मशीन को तुरंत ही बंद होते देखा जा सकता है. जिसके चलते महिला ही जान बच सकी. अब ये वीडियो बड़ी ही तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं.
अब तक यह वीडियो 4 लाख 51 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन भी सामने आये हैं. कई यूजर इसे लापरवाही बता रहे है. तो वहीं एक यूजर ने साफ़-साफ़ शब्दों में लिखा कि “वेरी लकी, जाने का समय नहीं था”. इस वीडियो को ट्विटर पर Almost Died (@PerfectlyCutSho) नामक अकाउंट से शेयर किया गया है. लोगों की इस पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है.
ये भी पढ़ें:
कबाड़ से बनाया रिमोट वाला हवाई जहाज! अब सपने को मिली नई उठान, जानिए कैसे?
Viral Video 2023: छोटी सी बच्ची ने दिखाया कमाल का टैलेंट! वीडियो देख, PM मोदी भी हुए फैन
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें