Advertisment

Viral Video 2023: मशीन की चपेट में आई महिला! इस तरह बची जान, फैक्ट्री का वीडियो हुआ वायरल

अक्सर ऐसे कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. जिसमें यह साफ़ देखा गया है कि लापरवाही के कारण कई बड़े हादसे हो जाते हैं.

author-image
Lokesh Rajput
Viral Video 2023: मशीन की चपेट में आई महिला! इस तरह बची जान, फैक्ट्री का वीडियो हुआ वायरल

Viral Video 2023: पहले हर एक काम को करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ती थी. फिर समय बदला तो बड़ी-बड़ी मशीनों ने काम को आसान बना दिया. यहीं कारण है कि फैक्ट्रियों का भी तेजी से विस्तार हो रहा है.

Advertisment

जैसे-जैसे देश की आबादी बढ़ रहीं हैं. वैसे-वैसे फैक्ट्रियों में प्रोडक्शन का काम भी तेजी से बढ़ता जा रहा हैं. इसके जरिये लोगों को बड़ी संख्या में रोजगार भी मिल रहा हैं. लेकिन फैक्ट्रियों में कई मशीने बड़ी ही ख़तरनाक होती हैं. जिस पर काम करते समय सावधानी बरतने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें: MP Weather Rain Alert: एमपी में एक ​हफ्ते तक बारिश का दौर, भोपाल से लेकर जबलपुर तक भीगेगा, IMD का अलर्ट

अक्सर ऐसे कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. जिसमें यह साफ़ देखा गया है कि लापरवाही के कारण कई बड़े हादसे हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. जिसमें देख सकते है कि एक महिला फैक्ट्री में काम करती हुई नज़र आ रही है. तभी अचानक एक बड़ा हादसा हो जाता हैं.

Advertisment

देंखे वायरल वीडियो:

https://twitter.com/PerfectlyCutSho/status/1648998592647159809?s=20

मशीन की चपेट में आई महिला कर्मचारी

दरअसल, वीडियो में लाल रंग की टी शर्ट और डेनिम की हाफ पैंट पहने लड़की फैक्ट्री के अंदर एक मशीन के पास आती है. फिर धारदार चीज से एक कपड़े को काटने लगती है. तभी उसका हाथ मशीन में फंस जाता है. मशीन तुरंत उसे अंदर खींच लेती है, फिर वह मशीन में बुरी तरह से फस जाती हैं.

इस वायरल वीडियो ने हर किसी के रौंगटे खड़े कर दिए. हालांकि, वीडियो में मशीन को तुरंत ही बंद होते देखा जा सकता है. जिसके चलते महिला ही जान बच सकी. अब ये वीडियो बड़ी ही तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं.

अब तक यह वीडियो 4 लाख 51 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन भी सामने आये हैं. कई यूजर इसे लापरवाही बता रहे है. तो वहीं एक यूजर ने साफ़-साफ़ शब्दों में लिखा कि “वेरी लकी, जाने का समय नहीं था”. इस वीडियो को ट्विटर पर Almost Died (@PerfectlyCutSho) नामक अकाउंट से शेयर किया गया है. लोगों की इस पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है.

Advertisment

ये भी पढ़ें:

कबाड़ से बनाया रिमोट वाला हवाई जहाज! अब सपने को मिली नई उठान, जानिए कैसे?

Viral Video 2023: छोटी सी बच्ची ने दिखाया कमाल का टैलेंट! वीडियो देख, PM मोदी भी हुए फैन

Viral Video viral Viral Video 2023 Viral 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें