नई दिल्ली। भारत विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में चीनी विवाद को सुलझाने के लिए ब्राजील के साथ बातचीत कर रहा है। सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि वाणिज्य मंत्रालय इसके लिए संबंधित विभागों के साथ समन्वय कर रहा है।
वैश्विक व्यापार नियमों के खिलाफ
उन्होंने कहा कि भारत जिनेवा स्थित डब्ल्यूटीओ में चीनी विवाद के अन्य शिकायतकर्ताओं के साथ भी बातचीत कर रहा है। ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया और ग्वाटेमाला ने 2019 में डब्ल्यूटीओ में शिकायत कर कहा था कि भारत द्वारा किसानों को दी जाने वाली चीनी सब्सिडी वैश्विक व्यापार नियमों के खिलाफ है।
व्यापार मानदंडों के साथ मेल नहीं खाते
पूरे घटनाक्रम से परिचित एक सूत्र ने कहा कि वाणिज्य मंत्रालय संभावित विकल्पों पर पहुंचने के लिए सभी संबंधित मंत्रालयों के साथ समन्वय कर रहा है। गौरतलब है कि 14 दिसंबर, 2021 को डब्ल्यूटीओ के विवाद निपटान पैनल ने कहा था कि चीनी क्षेत्र के लिए भारत द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी वैश्विक व्यापार मानदंडों के साथ मेल नहीं खाते हैं।
भारत ने इस फैसले के खिलाफ डब्ल्यूटीओ के अपीलीय निकाय में अपील की है।
ये भी पढ़े :
Bhopal News: पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो का रूट फाइनल, कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारियां
Jagdalpur News: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 25 मई को सुकमा, रामाराम और जगदलपुर के दौरे पर रहेगें
Rajgarh: एकांतवास के बाद धीरेंद्र शास्त्री की राजगढ़ में होगी कथा, तैयारियां हुई पूरी
Maharashtra News: अकोला में गोदाम से सिगरेट चोरी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला