Winter Travel Destination:राजस्थान का इतिहास काफी पुराना है और घूमने के लिहाज से यह दुनिया की बेहतरीन जगहों में से एक है. ट्रैवलिंग के लिए राजस्थान को खासा पसंद किया जाता है. यहां का रॉयल अंदाज और ऐतिहासिक इमारतें टूरिस्ट को खासा अट्रैक्ट करती हैं.
वैसे राजस्थान भले ही गर्म क्षेत्र है लेकिन सर्दियों के दौरान इसकी कई जगहों की खूबसूरती और ज्यादा बढ़ जाती है. चलिए आपको बताते हैं इस सर्दी में आप राजस्थान की किन जगहों की यात्रा कर सकते हैं.
माउंट आबू की ब्यूटी
टूरिस्ट प्लेस माउंट आबू में बारिश के बाद सर्दी और बढ़ गई है. पहाड़ों और हरियाली से घिरी हुई इस जगह की खूबसूरती टूरिस्ट को खासी पसंद आती है. राजस्थान के इस एकमात्र हिल स्टेशन को हनीमून डेस्टिनेशन माना जाता है.
जैसलमेर
वैसे राजस्थान का जैसलमेर ऐसा इलाका है जो गर्मियों के दौरान रात में ठंडा हो जाता है. रेत के रेगिस्तान जैसलमेर ठंड में और खूबसूरत नजर आता है. रेत में बोर्न फायर पार्टी का अलग ही मजा होता है.
पिछोला झील, उदयपुर
उदयपुर राजस्थान का झीलों का शहर है. इनमें से एक चर्चित झील पिछोला है जिसकी नेचुरल ब्यूटी बेहद लुभावनी होती है. इस झील का दीदार करते समय यहां जग मंदिर, जग निवास और मोहन मंदिर को देखना न भूलें.
ब्लू सिटी ‘जोधपुर’
घूमने के लिए राजस्थान की ब्लू सिटी ‘जोधपुर’ भी एक बढ़िया टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. सर्दियों की शाम में ये जगह और भी खूबसूरत नजर आती है. इसलिए इस सर्दी जोधपुर में घूमने जरूर जाएं.
यह भी पढ़ें
New CS Veera Rana: MP को मिला नया प्रशासनिक मुखिया, वीरा राणा ने संभाली मुख्य सचिव की कमान
Search Terms: Bansal News, Travel Destinations, Winter Travel Destinations, Rajasthan, Jaipur, Jodhpur, Mount Abu, Jaisalmer