Advertisment

Winter Special Saag: सर्दियों का मजा करें दोगुना, इस सीजन ट्राई करें पंजाबी स्टाइल चने का साग, ये रही रेसपी

Winter Special Saag: सर्दियों में फ्रेश ग्रीन्स से भरपूर प्रोडक्ट आते हैं और यह इस मौसम की सबसे अच्छी चीजों में से एक है. चाहे वह आलू मेथी

author-image
Bansal news
Winter Special Saag: सर्दियों का मजा करें दोगुना, इस सीजन ट्राई करें पंजाबी स्टाइल चने का साग, ये रही रेसपी

Winter Special Saag: सर्दियों में फ्रेश ग्रीन्स से भरपूर प्रोडक्ट आते हैं और यह इस मौसम की सबसे अच्छी चीजों में से एक है. चाहे वह आलू मेथी हो, बथुआ पराठा हो या सरसों का साग, ये हरी पत्तेदार सब्जियां इस सर्द मौसम में हमारे शरीर को गर्म कर देती हैं.

Advertisment

चना साग जाहिर तौर पर सर्दियों के डाइट का मेन आकर्षण है. इस पंजाबी डिश को पूरे देश में प्यार मिलता है. यह आमतौर पर चना साग, पालक, बथुआ और अधिक साग के मिश्रण से बनाया जाता है. यहां एक और साग रेसिपी है जो सरसों के साग की तरह बहुत आम नहीं है लेकिन स्वाद में उतनी ही अच्छी है. चना साग सर्दियों की स्पेशल रेसिपी है जिसे आपको मौसम रहने तक जरूर ट्राई करना चाहिए. साथ ही यह हेल्दी भी है.

बनाने की सामग्री

आधा किलो चने का साग

250 पालक के पत्ते

2 गिलास पानी

भिगोए हुए 1 कप चावल

4 लहसुन की कली

7 हरी मिर्च

1 चम्मच नमक

2 चम्मच सरसों का तेल

आधा चम्मच जीरा

1 चुटकी हींग

1 टूबल स्पून कटा हुआ अदरक

5 साबुत लाल मिर्च

1 चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट

बनाने की विधि

सबसे पहले चने के साग के पत्तों को अच्छे से धोकर काट लीजिए और फिर इन्हें एक तरफ रख दें.

अब हरी मूंग दाल को धोएं और एक प्रेशर कुकर में पानी और दाल डालकर कुछ देर पकने दें.

Advertisment

इसके बाद इसमें चना साग के पत्ते डालें और उन्हें पकने दें.

इस बीच एक मिक्सर जार में हरी मिर्च, लहसुन और अदरक डालकर इनका पेस्ट बना लें.

बीच-बीच में कलछी की मदद से सब्जियों को चलाते रहें और फिर तैयार पेस्ट को डालकर अच्छे से मिला लें और धीमी आंच पर पकने दें.

फिर एक कटोरे में बेसन लें और इसमें थोड़ा सा पानी मिलाकर घोल बना लें और इसे साग में डालकर मिलाएं। सब्जियों को कलछी से लगातार चलाते रहें.

Advertisment

अब एक पैन में सरसों का तेल गर्म करें और फिर इसमें प्याज डालकर कुछ सेकेंड तक पकने दें। फिर इसमें बारीक कटा लहसुन डालें और सुनहरा होने दें.

कुछ देर बाद इसमें साबुत लाल मिर्च और बारीक कटे टमाटर डालें और पकने दें.

इसके बाद स्वादानुसार नमक, लाल मिर्च, धनिया पाउडर डालकर पकाएं और तड़का तैयार होने के बाद इसे साग में मिला दें.

Advertisment

तड़का लगाने के बाद साग को कुछ देर तक पकाएं और गैस बंद कर दें। अब इसमें घी डालें और गरमागरम परोसें.

यह भी पढ़ें 

Israel-Hamas War: 49 दिन की जंग के बाद लगा युद्धविराम, 39 फिलिस्तीनियों के बदले 13 लोगों को किया जाएगा रिहा

Grah Gochar 2023: साल के अंत में ये बड़े ग्रह मचाएंगे उत्पाद, मचेगी बड़ी उठापटक

New Vehicle Rules: नई गाड़ी खरीदने पर डिजिटल सिग्नेचर और ई-केवायसी कराना है जरूरी, जानें क्या है E-KYC और डिजिटल सिग्नेचर

Afghanistan Embassy: भारत में बंद हुआ अफगानी दूतावास का कामकाज, जानिए क्या इसकी बड़ी वजह

Bhopal Train Cancelled: बुदनी-बरखेड़ी के बीच तीसरी लाइन का होगा काम, 35 ट्रेनें कैंसिल, इनके बदले मार्ग

Winter Special Saag, Winter Special, सर्दियों, पंजाबी स्टाइल चने का साग, रेसपी, सरसों का साग, चने का साग, हरी पत्तेदार सब्जियां

सर्दियों रेसपी Winter Special Winter Special Saag चने का साग पंजाबी स्टाइल चने का साग सरसों का साग हरी पत्तेदार सब्जियां
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें