Advertisment

Winter Health Tips: सर्दियों में भी पियें भरपूर पानी, कम पानी पीने से हो सकते हैं बीमार

Winter Health Tips: सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है. और अगर इस मौसम में किसी चीज पर सबसे ज्यादा असर पड़ता है तो वो है हमारा पानी पीना.

author-image
Bansal news
Winter Health Tips: सर्दियों में भी पियें भरपूर पानी, कम पानी पीने से हो सकते हैं बीमार

Winter Health Tips: सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है. और अगर इस मौसम में किसी चीज पर सबसे ज्यादा असर पड़ता है तो वो है हमारा पानी पीना. अक्सर लोग सोचते है कि हमारे शरीर को गर्मियों के मुकाबले सर्दियों में पानी की कम आवश्यकता है, लेकिन ऐसा नहीं है.

Advertisment

हालांकि ठंडे वातावरण के चलते हमें इस मौसम में कम प्यास लगती है लेकिन हमारे शरीर को पानी की आवश्यकता उतनी ही होती है जितनी की गर्मियों में है. हालांकि पानी की प्यास कई बातों पर निर्भर करती है.

आसपास का वातावरण

हमारी प्यास का हमारे आसपास के वातावरण से सीधा संबंध है क्योंकि जहां गर्म प्रदेशों में लोगों को ज्यादा पानी की आवश्यकता है वहीं ठंडे प्रदेशों में कम पानी की होती है. क्योंकि गर्मी में हमारे शरीर से पानी पसीने के तौर पर निकल जाता है इसलिए अपनी बॉडी को हाइड्रेट रखने के लिए हम ज्यादा पानी पीते हैं वहीं सर्दियों में ऐसा नहीं होता.

काम का प्रकार

काम का प्रकार भी आपकी प्यास पर असर डालता है जैसे अगर आप ज्यादा शारीरिक कार्य करते हैं तो आपको ज्यादा पानी की आवश्यकता होती है वही अगर आपका काम एसी रूम में बैठकर काम करने वाला है तो आपको बाहर धूप में काम करने वाले के मुकाबले कम पानी की जरूरत होती है.

Advertisment

उम्र

उम्र का भी प्यास से सीधा संबंध है क्योंकि जहां कम उम्र में बच्चे भागते दौड़ते रहते हैं और ज्यादा शारीरिक गतिविधियां करते है तो उन्हें ज्यादा पानी की आवश्यकता होती है वही उम्र बढ़ने के साथ साथ हमें कम पानी की जरूरत होती है.

किसी तरह की मेडिकल हिस्ट्री

कई तरह की बीमारियों में मरीज को ज्यादा पानी की आवश्यकता होती है, गर्म दवाइयों के सेवन से उनका पानी का इनटेक बढ़ जाता है वहीं जो मरीज ग्लूकोज की ड्रिप पर हो उसे पानी की कम प्यास लगती है. लेकिन बावजूद इसके हमारे शरीर को प्रतिदिन 8-10 गिलास लिक्विड की जरूरत है

इस लिक्विड की पूर्ति के लिए आप पानी, जूस, सूप, दूध, चाय, नारियल पानी और फलों को भी ले सकते है.

Advertisment

शरीर के लिए पानी क्यों है जरूरी?

क्योंकि शरीर में पानी की कमी से डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है जिससे स्किन प्रॉब्लम्स और ब्रीथिंग प्रॉब्लम जैसी परेशानियां हो सकती है.

इसलिए अगर आपने सर्दियों में ठंडा पानी नहीं पिया जाता तो आप पानी को थोड़ा गुनगुना करके पी सकते हैं इसके लिए आपको अपनी प्यास को मॉनिटर करने की जरूरत है. इसके लिए आप थरमस जैसी बोतल में पानी को गुनगुना करके रख सकते हैं ताकि आपको बार बार पानी को गर्म करने का आलस ना आए और आप सर्दियों में भी पानी पीना ना छोड़े.

तो अगर आप भी उनमें से एक हैं जो सोचते है कि सर्दियों में कम पानी पीना चाहिए तो आज से ही अपनी इस सोच को बदल दीजिए.

Advertisment

यह भी पढ़ें 

Rajasthan Assembly Election 2023: 25 नवंबर की सुबह होगा 199 सीटों पर मतदान, तैयारियां हुई पूरी

CG Election Result 2023: सटोरियों का सियासी गणित, इस पार्टी की जीत का दावा

UP News: प्रेमी से शादी की जिद में टॉवर पर चढ़ी बसंती, वीरू ने कर दिया था इंकार

Bank Holiday 2023: आज ही निपटा लें पूरे काम, कल से लगातार तीन दिन के लिए बंद रहेंगे बैंक

Rajkumar Kohli Passed Away: नहीं रहे जानी दुश्मन के डायरेक्टर राजकुमार कोहली, घर के बाथरूम में मिले मृत

Winter Health Tips, Health Tips, सर्दियों, भरपूर पानी, बीमार, ठंडे वातावरण, हाइड्रेट, मेडिकल हिस्ट्री

health tips Winter Health Tips सर्दियों ठंडे वातावरण बीमार भरपूर पानी मेडिकल हिस्ट्री हाइड्रेट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें