/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/CG-कवर्धा-में-पत्नी-भाई-को-मारा-MP-इंदौर-में-पिता-ने-7-साल-के-बेटे-की-हत्या-की.jpg)
MP CG Crime News : पति-पत्नी में लड़ाई-झगड़े और अनबन होती रहती है, लेकिन कुछ बातें इस कदर बढ़ जाती हैं कि रिश्ते भी भुला दिए जाते हैं। कुछ ऐसा ही मामला सीजी के कवर्धा में सामने आया है। यहां पत्नी को शादी में छोटे भाई के साथ नाचते देखने पर पति ने पत्नी के साथ ही भाई की भी हत्या कर दी। इधर, एमपी के ग्वालियर में बीच चौराहे पर पति-पत्नी आपस में करीब दो घंटे तक लड़ते-झगड़ते रहे।
यह भी पढ़ें- Kolkata: मच्छर के काटने से हुई मौत “दुर्घटना” नहीं, कलकत्ता हाई कोर्ट ने खारिज की याचिका, जानिए पूरा मामला
शादी की खुशियां मातम में बदल गई
कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में एक घर में शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी और भाई की हत्या कर दी। MP CG Crime News साथ ही तीन लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। दरअसल, बनगौरा गांव में शादी वाले घर में अपनी पत्नी भाई के साथ नाचते देख, शराब के नशे में भाई ने पत्नी के साथ ही अपने सगे भाई को मौत के घाट उतार दिया।
यह भी पढ़ें- एमपी के नर्सिंग कॉलेजों को ग्वालियर HC के बाद अब SC से भी लगा झटका
धारदार टांगिया वार करते हुए आरोपी टिकलू बैगा ने इस वारदात को अंजाम दिया। MP CG Crime News वहीं इस दौरान बीच बचाव करने पहुंचे जीजा, बहन के साथ ही बड़े भाई को भी घायल कर दिया। इन घायलों के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तरेगांव पुलिस को जानकारी लगने पर आरोपी के लिए गिरफ्तार कर लिया गया है।
पति-पत्नी का हंगामा
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बीच चौराहे पर पति-पत्नी के बीच जमकर मारपीट हुई। MP CG Crime News यहां पति ने पत्नी पर धोखा देने का आरोप लगाया। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी प्रेमी थी, जिसके चलते वह आगबबूला हो गया। यह ममला जिले के फूलबाग चौराहे का बताया जा रहा है। करीब आधे घंटे तक यहां हंगामा चलता रहा, जिसके चलते लोगों की भीड़ जमा हो गई।
यह भी पढ़ें- इंदौर पहुंचे “द केरला स्टोरी” के लेखक सूर्यपाल सिंह, कहा- ट्रेलर के बाद से मिल रही थीं धमकियां
पिता ने ही 7 साल के बच्चे की हत्या
इंदौर। एमपी के इंदौर जिले से एक पिता का खौफनाक चेहरा सामने आया है। यहां आरोपी पिता ने अपने ही सात साल के बेटे जान ले ली। मिली जानकारी के अनुसार बच्चे की सौतेली मां ने किसी कारण घर लौटने से मना कर दिया था। जिससे गुस्साए युवक ने अपने सात साल के बच्चे की हत्या कर की। MP CG Crime News यह मामला तेजाजी थाना क्षेत्र बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। घटना के बाद से आरोपी शशिकांत मुंडे फरार है।
यह भी पढ़ें- CG Maoist News: बंदूक की गोली के बाद “गोलियों” की कमी से थम रहीं नक्सलियों की सांसें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें