Advertisment

why Cheers on before drink: क्यों शराब पीते वक्त चीयर्स बोलकर गिलास टकराते हैं? पार्टी में जाने से पहले कारण जान लीजिए

why Cheers on before drink:क्यों शराब पीते वक्त चीयर्स बोलकर गिलास टकराते हैं? पार्टी में जाने से पहले कारण जान लीजिए

author-image
Bansal News
why Cheers on before drink: क्यों शराब पीते वक्त चीयर्स बोलकर गिलास टकराते हैं? पार्टी में जाने से पहले कारण जान लीजिए

why Cheers on before drink: आपने शराब पीने वाले लोगों को या तो सामने या फिर कहीं फिल्मों में शराब की बोतल खोलकर गिलास में जाम डालकर एक दूसरे को गिलास टकराते हुए देखा होगा. इसके बाद ये लोग गिलास टकराकर चीयर्स बोलकर शराब पीने की शुरुआत करते हैं। लेकिन सवाल खड़ा होता है कि चियर्स ही क्यों कोई और शब्द क्यों नहीं ? तो आइए जानते हैं लोग ऐसा क्यों करते हैं और इसके पीछे की क्या कहानी है...ये शब्द ही क्यों बोला जाता है....

Advertisment

why Cheers on before drink क्या है चीयर्स की कहानी?

सबसे पहले इस शब्द की बात करते हैं यह शब्द ओल्ड फ्रेंच वर्ड( पुराने फ्रासीसी शब्द) chiere से मिलकर बना है, जिसका मतलब होता है चेहका या सिर। जानकारों के अनुसार 18 वीं शताब्दी में इस शब्द का इस्तेमाल खुशी जाहिर करने के लिए किया जाता था। समय बीतने के साथ ही एक्साइटमेंट दिखाने के लिए इस शब्द का उपयोग किया जाने लगा। इसलिए एक्साइटमेंट के लिए लोग चीयर्स का इस्तेमाल करते हैं।

ये भी पढ़ें-IRCTC Rule: ट्रेन में लोअर बर्थ लेना चाहते है ? तो ये रहा IRCTC का बताया हुआ तरीका

ये भी पढ़ें...Janna Jaroori hai: लिफ्ट का इस्तेमाल करते समय आपकी बेइज्जती न हो,इसलिए जान लीजिए इसके इस फीचर को

Advertisment

why Cheers on before drink क्यों टकराते हैं गिलास

जानकारों के मुताबिक शराब पीते समय हमारे शरीर की पांच इंद्रियों में से चार इंद्रियां काम करती हैं। आंख से देखते हैं, हाथ से छूते हैं, जीभ से पीते हैं आदि. लेकिन, इसमें कान का इस्तेमाल नहीं होता है। ऐसी स्थिति में शराब पीने का मजा और अधिक बढ़ाने के लिए ऐसे में कान को शामिल करने के लिए भी गिलास टकराए जाते हैं ताकि कान भी इस प्रोसेस में शामिल हो. गिलास टकराने के पीछे ये आदत मानी जाती हैं।

why Cheers on before drink कुछ रिपोर्ट्स बताती हैं अलग कहानी

लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में इससे अलग बातें भी कही गई हैं कहा जाता है कि जर्मन रिवाजों में अगर गिलास टकराते हैं तो एविल या गोस्ट शराब से दूर रहते हैं, इसलिए लोग शराब पीने से पहले एविल को दूर रखने के लिए चीयर्स शब्द का इस्तेमाल करते हैं

इन मजेदार स्टोरीज को भी पढ़ना न भूलें-

ये भी पढ़ें...Janna Jaroori hai: लिफ्ट का इस्तेमाल करते समय आपकी बेइज्जती न हो,इसलिए जान लीजिए इसके इस फीचर को

Advertisment

ये भी पढ़ें-IRCTC Rule: ट्रेन में लोअर बर्थ लेना चाहते है ? तो ये रहा IRCTC का बताया हुआ तरीका

ये भी पढ़ें-Railway Ticket Agent: घर बैठे IRCTC से कमाएं 60 से 70 हजार रुपए महीना, जानें पूरा प्रोसेस

ये भी पढ़ें-Indian Railways Rules: अब बिना टिकट भी कर सकते हैं ट्रेन में सफर, ये रहा रेलवे का नया नियम

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें