Kinnar ke Daan: किन्नरों को करें इन चीजों का दान, चमक जाएगी आपकी किस्मत

Kinnar ke Daan: किन्नरों को बुधवार के दिन क्या दान करने से लक्ष्मी की प्राप्ति होती है, पढ़ें पूरी खबर बंसल न्यूज़ पर

Kinnar ke Daan: किन्नरों को करें इन चीजों का दान, चमक जाएगी आपकी किस्मत

Kinnar ke Daan: हमारे जीवन में चल रही कई समस्याओं का हल जीवन में किया दान हो सकता है। ऐसे में धर्म ग्रंथ और ज्योतिषियों की मानें तो अगर किन्नरों को कुछ खास चीजों का दान किया जाए तो आपके जीवन की कई समस्याएं दूर हो सकती हैं।

साथ ही आपके जीवन में खुशहाली आती है। चलिए जानते हैं ज्योतिषाचार्य पंडित राम गोविंद शास्त्री से कि किन्नरों को किस दिन किन चीजों का दान करना चाहिए।

संबंधित खबर:Kinnar Se Jude Jyotish Upay : किन्नरों से जुड़े इस उपाय को करते ही पलट जाती है किस्मत, बन जाते हैं बिगड़े काम

   किन्नरों के दान से होती है बुध ग्रह की शांति

हिन्दू धार्मिक ग्रंथो के अनुसार किन्नर बुध ग्रह (Budh Grah ke Upay) को शांत कर देते है। इसलिए अगर किसी जातक को बुधवार (Budhvar ke upay) के दिन किन्‍नर का आर्शीवाद मिल जाए तो समझो उसकी किस्मत खुल जाती है।

किन्नरों की दुआ में बहुत अधिक शक्ति होती है। कभी भी इनका अपमान नहीं करना चाहिए। कई लोग किन्नरों को दान करते है, लेकिन दान का सही तरीका न मालूम होने के कारण उसका फल उन्‍हें नहीं मिल पाता है।

अगर आप किसी किन्नर को दान दे रहें, तो इन तरीकों को जरुर अपनाएं इससे आपको लाभ मिलेगा।

   किन्नरों को दान करने का तरीका

⭐ सबसे पहले अपनी कुंडली किसी अच्छे ज्योतिष को दिखाए। यदि आपके कुंडली में बुध ग्रह कमजोर है तो आपको बुधवार के दिन अचूक महाउपाए बताने जा रहे हैं।

⭐ बुध को मजबूत करने के लिए बुधवार के दिन किसी किन्नर को श्रृंगार का सामान और दक्षिणा दान दें।

⭐ श्रृंगार की चीजों में हरी चूड़ियां और हरे रंग के कपड़े का दान करें।

⭐ ऐसा माना जाता है ​कि ये खास उपाय करने से करिअर और कारोबार से आ रही परेशानियां दूर हो जाती हैं। मनचाही सफलता मिलती है।

⭐ यदि आप पैसों की किल्लत से जूझ रहे हैं तो किसी किन्नर को धन, भोजन देकर प्रसन्न कर आशीर्वाद के रूप में उनसे एक सिक्का जरूर ले लें।

⭐ उस सिक्के को अपनी तिजोरी या पर्स में संभाल कर रख लें।

   अन्न की कमी के लिए

अगर आपके घर में अन्न की कमी है तो आप किन्नरों को चावल का दान कर सकते हैं ऐसा माना जाता है कि किन्नरों को चावल का दान करने से आपके घर में अन्न की कमी नहीं रहेगी, यह उपाय शुभ होता है।

  कार्य पूर्ण के लिए उपाय

यदि आपका कोई काम पूरा नहीं हो रहा है या काम में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो आपकों किन्नारों की ढोलक का पूजन करना चाहिए और साथ ही अपनी क्षमता अनुसार रुपए  का दान भी करना चाहिए।

   धन की कमी के लिए

यदि आप अपने जीवन में धन की कमी से झूझ रहे हैं और आपकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं चल रही है तो आपको एक सिक्के के ऊपर पूजा वाली सुपारी रखकर किन्नोरों को दान में देना चाहिए ऐसा करने से आर्थिक स्थिति में काफी सुधार आ जाता है।

घर में सुख-समृद्धि के लिए

अपने  सामर्थ के अनुसार किन्नरों को रुपए पैसों, कपड़े, बर्तन दान में देने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।

नोट:- यह जानकारी सिर्फ मान्यमताओं, धर्मग्रंथों और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। बंसल न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता। अमल में लाने के पहले विशेषज्ञ सलाह जरुर लें।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article