Advertisment

WiFi Sharing Tips: पासवर्ड बताए बिना भी शेयर कर सकते हैं वाई-फाई! एंड्रॉयड और iPhone दोनों में हैं यह आसान तरीके

WiFi Sharing Tips: क्या आपको पता है कि वाई-फाई के लिए सिर्फ पासवर्ड की जरूरत नहीं होती है! जी हां, आप वाई-फाई बिना पासवर्ड के भी कनेक्ट कर सकते हैं।

author-image
anjali pandey
new poster 1 (38)

WiFi Sharing Tips: क्या आपको पता है कि वाई-फाई के लिए सिर्फ पासवर्ड की जरूरत नहीं होती है! जी हां, आप वाई-फाई बिना पासवर्ड के भी कनेक्ट कर सकते हैं। दरअसल कई बार हम अपना फोन किसी वाई-फाई से कनेक्ट कर देते है, लेकिन हमें उसका पासवर्ड याद नहीं रहता। ऐसे में जब कोई पासवर्ड पूछता है, तो हम उसे बता नहीं पाते। लेकिन अच्छी बात ये है कि बिना पासवर्ड बोले भी अब आप आसानी से वाई-फाई शेयर कर सकते हैं। बस कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होते हैं।

Advertisment

फोन का इन-बिल्ट वाई-फाई शेयरिंग फीचर

share wifi without password
share wifi without password

आजकल ज्यादातर एंड्रॉयड फोन में वाई-फाई शेयर करने का ऑप्शन दिया होता है। अपने कनेक्टेड वाई-फाई नेटवर्क पर टैप करें। Share या QR Code वाला विकल्प चुनें। फोन तुरंत एक QR कोड दिखाएगा। आपका दोस्त बस इस QR कोड को स्कैन करे और बिना पासवर्ड डाले वाई-फाई से कनेक्ट हो जाए!

iPhone में और भी आसान है तरीका

अगर आप iPhone यूज़र हैं और सामने वाला भी iPhone इस्तेमाल कर रहा है, तो काम और आसान हो जाता है। दोनों फोन पास-पास रखें। ब्लूटूथ ऑन करें और वाई-फाई सेटिंग खोलें। जैसे ही दूसरा iPhone नेटवर्क जोड़ने की कोशिश करेगा, आपके फोन पर Share Password का पॉप-अप आएगा। सिर्फ एक टैप में पासवर्ड शेयर हो जाएगा बिना कुछ बोले।

खुद बनाएं QR कोड 

अगर आपको बार-बार वाई-फाई पासवर्ड बताना पड़ता है, तो एक बार QR कोड बनाकर रख लें। कई फ्री वेबसाइट्स और ऐप्स पर अपना वाई-फाई नाम (SSID) और पासवर्ड डालकर आप तुरंत एक QR कोड जनरेट कर सकते हैं। जब भी किसी को वाई-फाई देना हो, बस ये कोड स्कैन करवा दें।

Advertisment

पासवर्ड शेयर नहीं करना? 

अगर आप असली वाई-फाई पासवर्ड शेयर नहीं करना चाहते, तो फोन का हॉटस्पॉट ऑन कर दें। एक आसान पासवर्ड सेट करें। काम पूरा होते ही हॉटस्पॉट बंद कर दें। इससे आपका असली वाई-फाई पासवर्ड सुरक्षित रहता है और कनेक्शन भी आसानी से शेयर हो जाता है। अगर चाहें तो मैं इसका वेब स्टोरी वर्ज़न, सोशल मीडिया पोस्ट, या SEO-फ्रेंडली हेडलाइन/मेटा डिस्क्रिप्शन भी तैयार कर दूं।

ये भी पढ़ें : Breaking News Live: खुशखबरी, RBI ने घटाया रेपो रेट, 25 bps कटौती के साथ 5.25% पर आया 

WiFi Sharing Tips share wifi without password
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें