Advertisment

Meta Policy: WhatsApp स्टेटस और चैनल में दिखने लगे Ads? इन स्टेप से करें Hide, जानें कैसा है नया अपडेट

WhatsApp ने स्टेटस और चैनल्स में Ads दिखाना शुरू कर दिया है। जानें यह नया बदलाव क्या है, प्राइवेट चैट पर इसका क्या असर पड़ेगा और कैसे आप इन Ads को आसानी से Hide या Manage कर सकते हैं।

author-image
anjali pandey
new poster 1 (36)

WhatsApp status channel Ads Hide: अगर आपको WhatsApp इस्तेमाल करते समय अचानक कोई Sponsored पोस्ट या प्रमोशनल कंटेंट नजर आ रहे हैं, तो चौंकिए मत! मेटा (Meta) ने आधिकारिक रूप से WhatsApp में स्टेटस और चैनल्स के बीच विज्ञापन दिखाना शुरू कर दिया है। यह बदलाव कई देशों में एक साथ लागू किया गया है और भारत में भी कई यूजर्स ने पिछले कुछ दिनों से इन एड्स को नोटिस किया है।

Advertisment

अब तक WhatsApp पर किसी तरह के विज्ञापन नहीं दिखते थे, लेकिन यह बदलाव साफ इशारा देता है कि मेटा अब ऐप को मॉनेटाइजेशन की दिशा में आगे बढ़ा रहा है। हालांकि, कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया है कि यूजर्स की प्राइवेट चैट, कॉल्स और स्टेटस का कंटेंट एड टार्गेटिंग के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। यह पहले की तरह ही एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहेंगे।

कई यूजर्स को मिलने लगी In-app नोटिफिकेशन

WhatsApp Ads
WhatsApp Ads

पिछले कुछ दिनों में कई लोगों ने शिकायत की है कि स्टेटस अपडेट्स और चैनल्स के बीच में अचानक प्रमोशनल पोस्ट दिख रही हैं। कुछ यूजर्स को WhatsApp की नई एड पॉलिसी से जुड़ी इन-ऐप नोटिफिकेशन भी मिली है।

WhatsApp का कहना है कि इन विज्ञापनों की मदद से यूजर्स को नए बिजनेस और चैनल खोजने में आसानी होगी। इसके जरिए लोग सीधे ऐप पर ही किसी प्रोडक्ट या सर्विस से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं और चाहें तो चैट के माध्यम से खरीदारी या पूछताछ भी कर सकते हैं।

Advertisment

यूजर के पास क्या विकल्प हैं?

कंपनी यूजर्स को एड्स को Hide और Manage करने की सुविधा भी दे रही है। यानी अगर किसी यूजर को कोई विज्ञापन पसंद नहीं आता है, तो वह उसे छुपा भी सकता है और रिपोर्ट भी कर सकता है। अब इसे कैसे छुपाएं और कैसे नियंत्रित करें आइए जानते हैं। 

WhatsApp Ads Hide / Manage करने के आसान स्टेप्स

1. Status या Channel में दिखने वाले एड को कैसे Hide करें?

WhatsApp के Updates टैब में जाएं।

जब कोई एड (Sponsored पोस्ट) दिखे, उस पर दिए गए तीन डॉट (⋮) पर टैप करें।

अब “Hide Ad” पर टैप करें।

चाहें तो “Report Ad” भी कर सकते हैं, अगर वह गलत, भ्रामक या परेशान करने वाला हो।

Advertisment

2. एडवरटाइजर के प्रोफाइल की जानकारी कैसे देखें?

किसी भी Sponsored पोस्ट पर टैप करें। आपको उस विज्ञापनकर्ता की प्रोफ़ाइल और ब्रांड की डिटेल मिल जाएगी। वहां से आप चाहें तो प्रोडक्ट/सर्विस के बारे में और जानकारी ले सकते हैं।

अगर आप Ads को मैनेज करना चाहते हैं तो WhatsApp में Settings खोलें। इसके बाद Account पर टैप करें। फिर  Accounts Center (Meta का केंद्रीकृत सेटअप) खोलें।

यहां मिलेगा Ad Preferences का विकल्प 

आप तय कर सकते हैं कि आपको किस तरह के विज्ञापन कम या ज्यादा देखने हैं। ध्यान रहे WhatsApp Ads को पूरी तरह बंद करने का विकल्प फिलहाल मौजूद नहीं है, लेकिन आप उनकी फ्रीक्वेंसी और टाइप को सीमित कर सकते हैं।

Advertisment

क्या प्राइवेट चैट पर भी आएंगे Ads?

नहीं। WhatsApp ने साफ कहा है कि चैट, वॉइस कॉल, वीडियो कॉल और मीडिया शेयरिंग को Ads के लिए कभी भी स्कैन नहीं किया जाएगा। आपकी निजी बातचीत पहले की तरह सुरक्षित रहेगी।

ये भी पढ़ें :  Breaking News Live Update: थाईलैंड में पकड़े गए भगोड़े लूथरा ब्रदर्स, गोवा नाइटक्लब अग्निकांड में 25 मौतों के बाद हुए थे फरार

whatsapp update WhatsApp Ads Hide WhatsApp status ads
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें