/bansal-news/media/media_files/2025/12/11/breaking-news-live-update-11-december-2025-2025-12-11-08-42-15.jpg)
Breaking News Live Update: देश-विदेश की बड़ी खबरें, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश का बड़ा घटनाक्रम। राजनीतिक गलियारों में किस मुद्दे पर सरगर्मी है। खेल और मनोरंजन की दुनिया में क्या चल रहा है। पढ़ें आज की लेटेस्ट न्यूज...
- Dec 11, 2025 22:17 IST
पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की फोन पर बात
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/11/trump-modi-phone-call-2025-12-11-22-17-07.jpg)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फोन पर बातचीत कर भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की। दोनों नेताओं ने माना कि दो बड़े लोकतांत्रिक देशों के बीच तेजी से मजबूत होते संबंध वैश्विक राजनीति में अहम भूमिका निभा रहे हैं। बातचीत का मुख्य फोकस रक्षा, ऊर्जा, सुरक्षा और व्यापार जैसे क्षेत्रों में सहयोग को और गहराई देना रहा।
मोदी और ट्रंप ने भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा करते हुए द्विपक्षीय सहयोग में हो रही निरंतर मजबूती पर संतोष जताया। दोनों नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि व्यापार बढ़ाने के लिए गति बनाए रखना आवश्यक है। इसके साथ ही दोनों ने यह भी माना कि आने वाले समय में दोनों देशों को नई तकनीकों, रक्षा और सुरक्षा में आपसी सहयोग बढ़ाने की जरूरत है।
- Dec 11, 2025 18:17 IST
PM आवास पर डिनर, NDA सांसदों का पहुंचना शुरू
#WATCH | Delhi: NDA MPs leave from the residence of BJP MP Anurag Thakur for 7 LKM, for the dinner hosted by PM Narendra Modi for them. pic.twitter.com/ukvrnPNWpD
— ANI (@ANI) December 11, 2025प्रधानमंत्री आवास पर आज विशेष डिनर का आयोजन किया गया है, जिसके लिए एनडीए सांसदों का पहुंचना शुरू हो गया है। शाम होते ही सांसदों का प्रधानमंत्री निवास पर आना तेज हो गया है और माहौल पूरी तरह राजनीतिक गतिविधियों से सरगर्म है।
- Dec 11, 2025 17:55 IST
गोवा अग्निकांड में लूथरा ब्रदर्स को बड़ा झटका, रोहिणी कोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका की खारिज
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/11/saurabh-and-gaurav-1765346555525-2025-12-11-17-55-14.webp)
लूथरा ब्रदर्स की जमानत याचिका खारिज गोवा अग्निकांड मामले में लूथरा ब्रदर्स को आज बड़ी कानूनी चोट लगी है। गोवा के एक प्रतिष्ठित नाइटक्लब में लगी भीषण आग से जुड़े इस हाई-प्रोफाइल केस में आरोपी सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा को दिल्ली की रोहिणी कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली। दोनों भाइयों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की थी, लेकिन अदालत ने इसे खारिज कर दिया।
#UPDATE | Goa's Birch by Romeo Lane fire incident | Rohini Court in Delhi rejects anticipatory bail pleas of Gaurav and Saurav Luthra. https://t.co/r28FCUzISA
— ANI (@ANI) December 11, 2025रोहिणी कोर्ट की एडिशनल सेशन जज वंदना ने लूथरा ब्रदर्स की याचिका पर सुनवाई के बाद स्पष्ट कहा कि इस समय उन्हें अग्रिम जमानत देने का कोई आधार नहीं बनता। कोर्ट ने आदेश जारी करते हुए उनकी याचिका को नामंजूर कर दिया।
- Dec 11, 2025 17:40 IST
बिहार SIR केस, सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई 16 दिसंबर तक टाली
सुप्रीम कोर्ट में बिहार के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) मामले की आज की सुनवाई पूरी हो गई है। अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 16 दिसंबर तय की है, जिस पर मामले से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर आगे बहस जारी रहेगी।
- Dec 11, 2025 16:27 IST
यूपी समेत छह राज्यों में बढ़ी SIR की समयसीमा, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला
चुनाव आयोग ऑफ इंडिया (ECI) ने आगामी विशेष मतदाता सूची संशोधन अभियान (Special Intensive Revision – SIR) 2026 के लिए एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए दस्तावेज जमा करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। यह विस्तार उन छह राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को दिया गया है, जहां अब तक अनुमानित संख्या में दावे और आपत्तियां दर्ज नहीं हो पाईं थीं। आयोग की यह पहल नागरिकों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने और सुधार कराने के लिए अतिरिक्त समय उपलब्ध कराती है, जिससे अधिकतम पात्र मतदाताओं को सूचीबद्ध किया जा सके।
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/11/693aa097b2458-sir-in-up-114434232-16x9-2025-12-11-16-27-43.jpeg)
यूपी समेत 6 राज्यों में SIR डेडलाइन बढ़ी चुनाव आयोग के नए आदेश के तहत तमिलनाडु और गुजरात में SIR के लिए डॉक्यूमेंट जमा करने की नई अंतिम तारीख 14 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है, जबकि पहले यह 19 दिसंबर तय थी। इसी तरह मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और अंडमान-निकोबार में अंतिम तिथि 18 दिसंबर से बढ़ाकर 23 दिसंबर 2025 कर दी गई है। सबसे बड़ा विस्तार उत्तर प्रदेश (UP) को मिला है, जहां SIR की अंतिम तिथि 26 दिसंबर से बढ़ाकर 31 दिसंबर 2025 कर दी गई है।
ECI ने स्पष्ट किया कि यह निर्णय नागरिकों की सुविधा और अधिक से अधिक मतदाताओं को शामिल करने के उद्देश्य से लिया गया है। आयोग ने सभी राज्यों के पात्र नागरिकों से अपील की है कि वे बढ़ी हुई समयसीमा का लाभ उठाएं और मतदाता सूची से जुड़े सभी कार्य समय पर पूरा कर लें।
- Dec 11, 2025 15:38 IST
इंडिगो फ्लाइट कैंसिल से परेशान हुए यात्रियों के लिए 5 हजार और 10 हजार के वाउचर का ऐलान, लेकिन रखी शर्ते
दिसंबर की शुरुआत में हजारों फ्लाइट कैंसिल होने के बाद IndiGo गंभीर आलोचना और सरकारी कार्रवाई के दबाव में आ गई थी। यात्रियों की नाराजगी बढ़ने पर अब IndiGo ने बड़ा मुआवजा पैकेज घोषित किया है। कंपनी ने बताया कि 3, 4 और 5 दिसंबर को रद्द हुई उड़ानों के प्रभावित यात्रियों को सरकारी नियमों के अनुसार 5,000 से 10,000 रुपये तक का कैश मुआवजा दिया जाएगा। इसके साथ ही 10,000 रुपये का ट्रैवल वाउचर भी ऑफर किया गया है, जो आने वाले महीनों में यात्रियों के लिए राहत साबित हो सकता है।
— IndiGo (@IndiGo6E) December 11, 2025
कंपनी ने कहा कि उसकी पहली प्राथमिकता अपने कस्टमर्स की देखभाल है। अधिकांश यात्रियों के रिफंड अकाउंट में क्रेडिट किए जा चुके हैं, और जिनका रिफंड अभी नहीं पहुंचा है, उन्हें भी जल्द ही भुगतान कर दिया जाएगा। बुकिंग अगर किसी ट्रैवल पार्टनर वेबसाइट के जरिए हुई थी, तो रिफंड की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। कंपनी ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे जरूरत पड़ने पर [email protected]पर ईमेल करें।
IndiGo Travel Voucher के नियमों के अनुसार, 10,000 रुपये का यह वाउचर 12 महीनों तक वैध रहेगा और इसे घरेलू या अंतरराष्ट्रीय दोनों रूट्स पर इस्तेमाल किया जा सकेगा। यह वाउचर खास तौर पर उन यात्रियों को दिया जाएगा, जिनकी यात्रा एक से ज्यादा बार बदली गई, बार-बार फ्लाइट रीशेड्यूल हुई या जिन्हें एयरपोर्ट पर घंटों इंतजार करना पड़ा।
कंपनी ने कहा कि यह मुआवजा पैकेज सरकारी गाइडलाइन से अलग और अतिरिक्त है। नियमानुसार, यदि किसी यात्री की फ्लाइट डिपार्चर से 24 घंटे पहले कैंसिल होती है, तो एयरलाइन को 5,000–10,000 रुपये का मुआवजा देना होता है। IndiGo ने कहा कि वह यात्रियों को बेहतरीन अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसी स्थिति दोबारा न हो, इसके प्रयास जारी हैं।
एयरलाइन ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपने रजिस्टर्ड ईमेल और मोबाइल पर भेजे गए मैसेज की जांच करें, ताकि वे अपना मुआवजा और वाउचर आसानी से क्लेम कर सकें।
- Dec 11, 2025 15:33 IST
राज्यसभा में जेपी नड्डा का कांग्रेस पर हमला, कहा— वंदे मातरम को नहीं मिला उचित सम्मान
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/11/jp-nadda-2025-12-11-15-27-09.jpg)
राज्यसभा में ‘वंदे मातरम के 150 साल’ पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। नड्डा ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद वंदे मातरम को वह सम्मान नहीं दिया गया, जिसका वह हकदार था, और इसके लिए तत्कालीन सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार का उद्देश्य किसी नेता—विशेषकर पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू—की छवि खराब करना नहीं है, बल्कि ऐतिहासिक तथ्यों को सही ढंग से सामने रखना है।
नड्डा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस हमेशा अवसरवादी रही है। उनके मुताबिक, अनुकूल परिस्थितियों में कांग्रेस नेहरू युग का श्रेय लेती है, लेकिन मुश्किल हालात में जिम्मेदारी से बचती है। उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय सम्मान कानून, 1971 में वंदे मातरम के अपमान पर किसी दंड का उल्लेख नहीं है, जो उस समय की नीति का संकेत देता है। नड्डा के जवाब के बाद राज्यसभा में चुनाव सुधार से जुड़ी चर्चा शुरू हुई।
- Dec 11, 2025 14:25 IST
लोकसभा में ई-सिगरेट विवाद! अनुराग ठाकुर ने TMC सांसद पर लगाया आरोप
लोकसभा के शीतकालीन सत्र में गुरुवार को उस समय जोरदार हंगामा हो गया जब भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने सदन के भीतर ई-सिगरेट पीने का गंभीर मुद्दा उठाया। ठाकुर ने किसी सांसद का नाम सीधे तौर पर नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा स्पष्ट रूप से टीएमसी के एक सांसद की ओर माना गया। इस आरोप के साथ ही सदन में हलचल बढ़ गई और सदस्य एक-दूसरे पर तीखे आरोप-प्रत्यारोप लगाते दिखे।
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/11/loksabha-e-cigarette-controversy-2025-12-11-14-25-04.jpg)
अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में कहा कि सदन देश की सर्वोच्च लोकतांत्रिक संस्था है, जहां करोड़ों लोग उम्मीदों के साथ देखते हैं। ऐसे में अगर कोई सांसद बैठकर ई-सिगरेट पीता है, तो यह न केवल संसदीय नियमों का उल्लंघन है, बल्कि सदन की मर्यादा के खिलाफ भी है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर तत्काल ध्यान देने और आवश्यक होने पर जांच शुरू करने की जरूरत है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
उनके वक्तव्य के बाद सदन की निगाहें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की ओर गईं। स्पीकर ने स्पष्ट किया कि संसद में किसी भी प्रकार का धूम्रपान, ई-सिगरेट या कोई प्रतिबंधित गतिविधि पूरी तरह वर्जित है। उन्होंने कहा कि किसी भी सांसद को इस संबंध में कोई विशेषाधिकार नहीं है और नियम सभी पर समान रूप से लागू होते हैं।
ओम बिरला ने बताया कि फिलहाल उन्हें इस मामले पर कोई आधिकारिक शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। लेकिन यदि कोई प्रमाण सामने आता है या शिकायत मिलती है, तो संसदीय नियमों के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
- Dec 11, 2025 14:15 IST
आजम खान को कोर्ट से राहत, सेना पर विवादित बयान मामले में बरी — बेटे के साथ रामपुर जेल में बंद
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को एक बड़े मामले में राहत मिली है। एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट, रामपुर ने 2017 में सेना पर दिए गए विवादित बयान के मामले में आजम खान को सभी आरोपों से दोषमुक्त करार दिया है। यह फैसला उनके लिए कानूनी लड़ाइयों के बीच एक महत्वपूर्ण जीत माना जा रहा है, हालांकि वह अभी भी अपने बेटे अब्दुल्ला आज़म खान के साथ रामपुर जेल में बंद हैं।
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/11/former-sp-mla-azam-khan-2025-12-11-14-15-32.jpg)
साल 2017 में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आज़म खां ने सेना को लेकर एक बयान दिया था, जिसे लेकर राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया था। बयान को “आपत्तिजनक” बताते हुए तत्कालीन शहर विधायक आकाश सक्सेना ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। इस शिकायत के आधार पर IPC की कई धाराओं में मामला दर्ज हुआ।
मामले की सुनवाई विशेष एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रही थी। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद यह माना कि आज़म खान के खिलाफ आरोप साबित नहीं किए जा सके। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया।
आजम खान पिछले कुछ समय से कानूनी मामलों में घिरे रहे हैं और कई मामलों में सजा व कार्रवाई का सामना कर चुके हैं। ऐसे में यह फैसला उनके लिए राजनीतिक और कानूनी रूप से एक बड़ी राहत माना जा रहा है।
हालांकि, वे और उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म एक अन्य मामले में अभी भी रामपुर जेल में बंद हैं। - Dec 11, 2025 13:52 IST
आलीराजपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश पटेल ने दिया इस्तीफा, वजह पर्सनल
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/11/mukesh-patel-congress-2025-12-11-22-39-09.jpg)
मुकेश पटेल आलीराजपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश पटेल ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देकर पद से इस्तीफा दे दिया।
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/11/mukesh-patel-istifa-2025-12-11-22-40-18.jpeg)
मुकेश पटेल का इस्तीफा - Dec 11, 2025 13:47 IST
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी - अमित शाह ने गलत भाषा का इस्तेमाल किया
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा कि 10 दिसंबर को संसद में दिए गए अपने भाषण के दौरान अमित शाह “बेहद घबराए हुए” दिखाई दिए।
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/11/sir-debate-amit-shah-vs-rahul-gandhi-2025-12-11-13-47-14.jpg)
राहुल गांधी के अनुसार, शाह के बोलने के दौरान उनके हाथ कांप रहे थे और वे स्पष्ट रूप से मानसिक दबाव में नजर आए। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री ने अपने संबोधन में “गलत और असंसदीय भाषा” का प्रयोग किया, जिसे पूरे सदन ने देखा।
विपक्ष के नेता ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार विपक्ष के सवालों से बचने के लिए इस तरह का व्यवहार दिखा रही है।
- Dec 11, 2025 12:20 IST
Delhi Fire Services ने बढ़ाई सख्ती, क्रिसमस–न्यू ईयर से पहले पब्लिक वेन्यूज़ पर निरीक्षण के आदेश
दिल्ली फायर सर्विसेज़ (DFS) ने आदेश जारी करतें हुए राजधानी के रेस्तरां, होटल, बार और क्लब सहित सभी भीड़भाड़ वाले स्थलों पर तत्काल फायर सेफ्टी निरीक्षण शुरू करने का निर्देश दिया है। यह कदम हाल ही में गोवा के बिर्च बाय रोमियो लेन नाइटक्लब अग्निकांड के बाद उठाया गया है, जिसमें 7 दिसंबर को इलेक्ट्रिकल फायर स्पार्क के कारण 25 लोगों की मौत हुई थी। जांच में पाया गया कि क्लब में कई गंभीर सुरक्षा चूक थीं—आपातकालीन निकास बंद थे और बेसमेंट में कोई फायर एस्केप मौजूद नहीं था।
In view of the recent fire incident in GOA and the increased risk associated with the upcoming festive season of Christmas and New Year Celebration, all Divisional Officers (DOs) and Assistant Divisional Officers (ADOs) of the Delhi Fire Service are hereby directed to undertake… pic.twitter.com/XHuZe3SfLN
— ANI (@ANI) December 11, 2025हादसे के बाद क्लब मालिक सौरभ और गौरव लूथरा थाईलैंड भाग गए थे, जिन्हें बाद में हिरासत में लेकर भारत प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू की गई।
दिल्ली अग्निशमन विभाग का आदेश क्रिसमस और न्यू ईयर के दौरान बढ़ते खतरे को देखते हुए जारी किया गया है, क्योंकि इस अवधि में भीड़ और आयोजनों की संख्या तेजी से बढ़ती है। NCRB के आंकड़ों के अनुसार 2020 से 2025 के बीच देश में 90,000 से अधिक आग की घटनाएं दर्ज हुई हैं, जिनमें 15,000 से ज्यादा लोगों की जान गई है।
- Dec 11, 2025 11:51 IST
अमृतसर एयरपोर्ट पर सामान्य हुआ इंडिगो का संचालन, समय से पहले पहुंचीं 4 उड़ानें; यात्रियों को मिली राहत
अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Sri Guru Ramdas Airport) पर पिछले कुछ दिनों से प्रभावित हो रही Indigo Flights Amritsar का संचालन अब तेजी से सामान्य होने लगा है। गुरुवार सुबह इंडिगो की कई फ्लाइट्स समय से पहले अमृतसर पहुंचीं, जिससे यात्रियों ने राहत की सांस ली। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार, 14–15 दिसंबर तक Indigo Flights पूरी तरह सामान्य हो जाएंगी।
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/11/amritsar-airport-indigo-flight-cancel-2025-12-11-11-51-06.jpg)
अमृतसर एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट के हालात हुए सामान्य आज सुबह तक 4 इंडिगो फ्लाइट्स लैंड हो चुकी थीं, जबकि एक अन्य फ्लाइट के दोपहर में पहुंचने का शेड्यूल था। सुबह 11 बजे तक एक फ्लाइट अपने निर्धारित समय पर रवाना भी हो चुकी थी।
इस बीच, इंडिगो के फ्लाइट शेड्यूल में हल्की कमी दर्ज की गई है। गुरुवार को 9 फ्लाइट्स के आगमन और 9 फ्लाइट्स के प्रस्थान का शेड्यूल जारी हुआ है, जबकि कुछ दिन पहले यह संख्या 12 के करीब थी। इसे केंद्र सरकार और एयरलाइंस द्वारा ऑपरेशनल सुधार के तहत उठाया गया कदम माना जा रहा है।
समय से पहले पहुंचीं प्रमुख इंडिगो फ्लाइट्स
6E721 (पुणे–अमृतसर): सुबह 4:53 बजे
6E495 (हैदराबाद–अमृतसर): सुबह 9:25 बजे
6E5063 (दिल्ली–अमृतसर): सुबह 9:50 बजे
6E106 (अहमदाबाद–अमृतसर): सुबह 10:08 बजे
6E6288 (बेंगलुरु–अमृतसर): दोपहर 12:23 बजे पहुंचने का अनुमान
अब तक आने वाली अन्य फ्लाइट्स का अपडेटेड शेड्यूल भी जल्द ही जारी किया जाएगा।
10:30 बजे तक 9 में से 1 फ्लाइट रवाना हो चुकी थी—6E514 अमृतसर से हैदराबाद के लिए 10:17 बजे रवाना हुई।
- Dec 11, 2025 11:42 IST
लैंड फॉर जॉब केस मामले में सुनवाई टली, अगली सुनवाई 15 दिसंबर को
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/11/lalu-family-2025-12-11-11-42-07.jpg)
राउज एवेन्यू कोर्ट में फिर लैंड फॉर जॉब केस की सुनवाई टली ज़मीन के बदले नौकरी (Land-for-Job Scam) से जुड़े CBI केस में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती, हेमा यादव, तेज प्रताप यादव समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने पर राउज़ एवेन्यू कोर्ट में होने वाली सुनवाई टल गई। अब इस मामले की अगली सुनवाई 15 दिसंबर को होगी।
- Dec 11, 2025 11:13 IST
थाईलैंड में पकड़े गए भगोड़े लूथरा ब्रदर्स, गोवा नाइटक्लब अग्निकांड में 25 मौतों के बाद हुए थे फरार
गोवा नाइटक्लब अग्निकांड मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। 6 दिसंबर को गोवा के अरपोरा स्थित ‘बिर्च बाय रोमियो’ नाइटक्लब में लगी भीषण आग में 25 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे के बाद क्लब के फाउंडर—गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा—देश से फरार हो गए थे और थाईलैंड के फुकेट में छिपे थे। भारत के अनुरोध पर थाईलैंड पुलिस ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है।
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/11/goa-night-club-fire-luthra-brothers-arrested-phuket-thailand-2025-12-11-11-13-36.webp)
गोवा पुलिस ने इस मामले में दोनों को मुख्य आरोपी बनाया है। हादसे के तुरंत बाद उनके पासपोर्ट सस्पेंड कर दिए गए थे ताकि वे किसी अन्य देश में न भाग सकें। इंटरपोल द्वारा ‘ब्लू कॉर्नर नोटिस’ जारी किए जाने के बाद उनके लोकेशन की पुष्टि करना आसान हो गया था। अब थाईलैंड में गिरफ्तारी से भारत प्रत्यर्पण की प्रक्रिया तेज होने की उम्मीद है।
सूत्रों के अनुसार, विदेश मंत्रालय को पासपोर्ट रद्द करने का अनुरोध गोवा सरकार की ओर से भेजा गया था। इसी बीच लूथरा ब्रदर्स ने भारत में अंतरिम जमानत की याचिका दायर की थी, लेकिन अदालत ने बुधवार को उन्हें कोई राहत देने से इनकार कर दिया। उनकी अगली सुनवाई गुरुवार के लिए निर्धारित की गई है। अदालत में उनके वकील ने कहा कि वे भारत लौटना चाहते हैं लेकिन "witch-hunting" का डर है।
- Dec 11, 2025 09:54 IST
SIR को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की बैठक आज
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/11/election-commision-of-india-2025-12-11-09-53-41.jpg)
Election Commision of India SIR Meeting : भारत निर्वाचन आयोग आज 11 दिसंबर को SIR यानी स्पेशल इंटेंसिव रिविजन प्रक्रिया को लेकर बड़ी बैठक होने वाली है। सूत्रों की मानें तो यूपी और पश्चिम बंगाल समेत 12 राज्यों में SIR का काम अभी भी तय समय से पीछे चल रहा है जिसे चलते चलते आयोग इन सभी राज्यों के लिए समयसीमा बढ़ाने पर विचार कर रहा है।
- Dec 11, 2025 09:43 IST
Kerala Local Body Elections 2025: केरल में स्थानीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग शुरू, 13 दिसंबर को आएंगे नतीजे
#WATCH | केरल: वीडियो मलप्पुरम के एक पोलिंग बूथ से है, जहां लोग स्थानीय निकाय चुनाव के लिए मतदान कर रहे हैं। pic.twitter.com/brcv8bSVMM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 11, 2025Kerala Local Body Elections: केरल के सात जिलों में महत्वपूर्ण स्थानीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग आज गुरुवार 11 दिसंबर सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है। दूसरे चरण में 1.53 करोड़ से अधिक मतदाता ग्राम पंचायतों, ब्लॉक पंचायतों, जिला पंचायतों, नगरपालिकाओं और नगर निगमों सहित 604 स्थानीय निकायों के 12,931 वार्ड में प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे। त्रिशूर, पलक्कड़, कोझिकोड, मलप्पुरम, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों के 18,274 मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी है। वोटिंग शाम छह बजे तक होनी है। दोनों चरणों के मतदान के परिणाम 13 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। ऐसा माना जा रहा है कि केरल में बीजेपी अपना दायरा बढ़ा सकती है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें