/bansal-news/media/media_files/2025/12/13/new-poster-1-36-2025-12-13-10-27-18.png)
WhatsApp New Features 2025: व्हाट्सएप पिछले कुछ समय से लगातार कुछ न कुछ अपडेट कर रहा है। अभी हाल ही में व्हाट्सएप ने स्टेटस और चैनल पर एड्स का अपडेट लाया था। अब एक फिर फीचर्स में नया अपडेट सामने आया है। अगर आप रोज़ाना WhatsApp इस्तेमाल करते हैं, तो यह अपडेट आपके काफी काम का है। दरअसल, कंपनी ने एक साथ कई नए फीचर्स लॉन्च किए हैं, जो कॉलिंग, चैटिंग, स्टेटस और चैनल्स चारों को पहले से ज्यादा आसान और मज़ेदार बना देंगे।
इसमें खास बात यह है कि अब सामने वाला कॉल न उठाए, तब भी आप तुरंत अपनी बात पहुंचा सकते हैं।
कॉलिंग अब और स्मार्ट
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/13/whatsapp-new-features-2025-2025-12-13-10-28-30.webp)
अब अगर आपकी WhatsApp कॉल मिस हो जाती है और सामने वाला फोन नहीं उठाता, तो अलग से मैसेज टाइप करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप उसी वक्त वॉइस नोट या वीडियो नोट रिकॉर्ड करके भेज सकते हैं। इसके अलावा वॉइस चैट में बिना बातचीत रोके रिएक्शन दे सकेंगे। इतना ही नहीं ग्रुप वीडियो कॉल में जो बोल रहा होगा, वही अपने आप हाईलाइट हो जाएगा।
चैटिंग में आया AI का नया तड़का
WhatsApp ने Meta AI को और पावरफुल बना दिया है। अब यह Midjourney और Flux जैसे नए AI मॉडल्स से लैस होगा। इसका फायदा यह है कि। AI से बनी इमेज पहले से ज्यादा बेहतर होंगी। आपकी किसी भी फोटो को छोटा सा एनिमेटेड वीडियो बनाया जा सकेगा। इसके साथ ही, डेस्कटॉप यूजर्स के लिए नई मीडिया टैब जोड़ी गई है, जहां डॉक्यूमेंट्स, फोटो-वीडियो और लिंक सब कुछ एक ही जगह मिल जाएगा। लिंक प्रीव्यू भी अब पहले से ज्यादा क्लियर और अट्रैक्टिव होगा।
स्टेटस और चैनल्स में बढ़ा मज़ा
स्टेटस पोस्ट करना अब और इंटरैक्टिव हो गया है। WhatsApp नए स्टिकर्स लेकर आया है, जैसे म्यूजिक लिरिक्स, सवाल पूछने वाले क्वेश्चन प्रॉम्प्ट और दूसरे मज़ेदार एलिमेंट्स।
वहीं, चैनल्स में भी बड़ा बदलाव हुआ है। अब चैनल एडमिन सवाल पूछ सकते हैं और मेंबर्स से रियल-टाइम में जवाब ले सकते हैं, जिससे बातचीत और ज्यादा जुड़ी हुई महसूस होगी। ये नए फीचर्स धीरे-धीरे सभी यूजर्स तक पहुंच रहे हैं। अगर आप भी इनका फायदा उठाना चाहते हैं, तो अपना WhatsApp ऐप जरूर अपडेट रखें।
यह भी पढ़ें : Breaking News Live Update: कोलकाता पहुंचे लियोनेल मेसी, GOAT इंडिया टूर 2025 की शुरुआत, शाहरुख खान से करेंगे मुलाकात
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें