/bansal-news/media/media_files/2025/12/13/breaking-news-live-today-latest-news-13-december-2025-lionel-messi-india-tour-parliament-winter-session-zxc-2025-12-13-08-31-55.jpg)
Breaking News Live Update 13 December 2025: देश-विदेश की बड़ी खबरें, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश का बड़ा घटनाक्रम। राजनीतिक गलियारों में किस मुद्दे पर सरगर्मी है। खेल और मनोरंजन की दुनिया में क्या चल रहा है। पढ़ें आज की लेटेस्ट न्यूज...
- Dec 13, 2025 21:06 IST
हैदराबाद में बच्चों के साथ मेसी ने खेला फुटबॉल, तोड़फोड़ के बीच, मेसी कल मुंबई में तेंदुलकर-छेत्री से मिलेंगे
अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी 3 दिन के इंडिया टूर पर हैं। उन्होंने शनिवार को कोलकाता में अपनी 70 फीट ऊंची मूर्ती का उद्घाटन किया। फिर देर शाम हैदराबाद के उप्पल स्टेडियम में CM रेवंत रेड्डी और बच्चों के साथ फुटबॉल खेला।
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2025/12/13/gifs17-2_1765637593-251922.gif)
- Dec 13, 2025 19:22 IST
मेसी के कोलकाता इवेंट में अव्यवस्था पर सियासी संग्राम, BJP बोली– ‘बंगाल का अपमान’, TMC ने किया पलटवार
‘बंगाल का अपमान’ को लेकर कोलकाता में मची सियासी घमासान ने अब तूल पकड़ लिया है। कोलकाता में आयोजित सिंगर मेसी (Messi) के कार्यक्रम में हुए हंगामे को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) आमने-सामने आ गई हैं। दोनों दलों ने एक-दूसरे पर अव्यवस्था और प्रशासनिक विफलता के गंभीर आरोप लगाए हैं।
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/13/mamta-banarji-2025-12-13-19-22-20.jpg)
- Dec 13, 2025 17:46 IST
लियोनेल मेसी के प्रोग्राम में हंगामे के बाद एक्शन में कोलकाता पुलिस, आयोजक को हिरासत में लिया
लियोनेल मेसी के इंडिया टूर का पहला ही दिन हंगामे में बदल गया. जब कोलकाता में उनका मैदान पर समय 10 मिनट से भी कम रहा और प्रशंसकों की उम्मीदें टूट गई। खराब योजना, वीवीआईपी भीड़ और सुरक्षा कारणों से मेसी का स्टेडियम लैप रद्द हुआ, जिससे नाराज़ दर्शकों ने विरोध किया।
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/13/lionel-messi-2025-12-13-17-46-11.jpg)
Lionel messi - Dec 13, 2025 16:17 IST
केरल निकाय चुनाव 2025; तिरुवनंतपुरम में NDA की ऐतिहासिक जीत, 45 साल का LDF वर्चस्व टूटा
केरल के स्थानीय निकाय चुनाव 2025 में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने बड़ा राजनीतिक उलटफेर करते हुए राजधानी तिरुवनंतपुरम नगर निगम पर कब्जा जमा लिया है। इस जीत के साथ ही नगर निगम में वाम लोकतांत्रिक मोर्चे (LDF) का 45 वर्षों से चला आ रहा वर्चस्व समाप्त हो गया है।
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/13/bjp-makes-history-in-kerala-2025-12-13-16-16-54.jpg)
तिरुवनंतपुरम नगर निगम के 101 वार्डों में से NDA ने 50 सीटों पर जीत दर्ज की और सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। वहीं सत्तारूढ़ LDF को केवल 29 सीटें, कांग्रेस के नेतृत्व वाले UDF को 19 सीटें, जबकि 2 सीटें निर्दलीयों के खाते में गईं। एक वार्ड में उम्मीदवार की मृत्यु के कारण मतदान रद्द कर दिया गया।
यह जीत इसलिए भी राजनीतिक रूप से अहम मानी जा रही है क्योंकि तिरुवनंतपुरम कांग्रेस सांसद शशि थरूर का संसदीय क्षेत्र है। राजधानी में भाजपा की यह सफलता केरल की शहरी राजनीति में बदलते जनमत का स्पष्ट संकेत देती है और 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले NDA को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा करती है।
नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए शशि थरूर ने कहा कि यह दिन केरल के लोकतंत्र के लिए “अद्भुत परिणामों” से भरा रहा। उन्होंने UDF को उसके समग्र प्रदर्शन के लिए बधाई दी और साथ ही तिरुवनंतपुरम में भाजपा की जीत को “ऐतिहासिक” करार दिया। थरूर ने कहा कि मतदाताओं ने बदलाव के पक्ष में फैसला सुनाया है और जनादेश का सम्मान किया जाना चाहिए।
एर्नाकुलम जिले की त्रिपुनिथुरा नगरपालिका में NDA ने 53 सदस्यीय परिषद में 21 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया और पहली बार इस नगर परिषद पर नियंत्रण पाया। LDF को 20 और UDF को 12 सीटें मिलीं।
वहीं पलक्कड़ नगरपालिका में भाजपा ने अपना कब्जा बरकरार रखा। यहां NDA को 25 सीटें, UDF को 18 और LDF को केवल 9 सीटें मिलीं। पलक्कड़ अब भाजपा के सबसे मजबूत शहरी गढ़ों में शामिल हो गया है।
केरल में निकाय चुनाव 9 और 11 दिसंबर को दो चरणों में हुए, जिनमें कुल 73.69% मतदान दर्ज किया गया। इन नतीजों का असर 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले सभी दलों की रणनीति पर पड़ना तय माना जा रहा है। खासकर शहरी क्षेत्रों में भाजपा की बढ़त को लेकर राजनीतिक हलकों में मंथन तेज हो गया है।
- Dec 13, 2025 15:11 IST
केरल निकाय चुनाव 2025: थरूर के गढ़ तिरुवनंतपुरम में BJP का परचम, UDF छह में से चार नगर निगमों में आगे
केरल में दो चरणों में हुए स्थानीय निकाय चुनाव 2025 की मतगणना के रुझानों ने राज्य की शहरी राजनीति में बड़ा बदलाव दिखाया है। राजधानी तिरुवनंतपुरम में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले NDA ने ऐतिहासिक बढ़त बनाते हुए सभी को चौंका दिया है, जबकि केंद्रीय मंत्री और सांसद सुरेश गोपी के गढ़ त्रिशूर में पार्टी को अपेक्षित सफलता नहीं मिल पाई है।
कॉरपोरेशन चुनावों के शुरुआती रुझानों के अनुसार, UDF छह में से चार नगर निगमों में आगे चल रही है। कोल्लम, कोच्चि और त्रिशूर में UDF ने स्पष्ट बढ़त बना ली है, जबकि कन्नूर में भी उसकी स्थिति मजबूत बनी हुई है। इसके उलट, NDA ने तिरुवनंतपुरम कॉरपोरेशन में जोरदार प्रदर्शन करते हुए बढ़त हासिल की है, जिससे राजधानी में भाजपा की जीत लगभग तय मानी जा रही है।
तिरुवनंतपुरम कॉरपोरेशन के 101 वार्डों में से NDA करीब 50 वार्डों में आगे चल रही है, जबकि बहुमत का आंकड़ा 51 है। उम्मीद जताई जा रही है कि अंतिम नतीजों में भाजपा यह आंकड़ा पार कर लेगी। यदि ऐसा होता है तो यह जीत केरल विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के लिए एक अहम राजनीतिक संकेत मानी जाएगी, क्योंकि पार्टी अब तक राज्य में सरकार बनाने में सफल नहीं हो पाई है। खास बात यह है कि तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस नेता शशि थरूर सांसद हैं और हाल के दिनों में उनकी पार्टी से दूरी की चर्चाएं भी सुर्खियों में रही हैं।
हालांकि, केरल की नगर पालिकाओं में भाजपा का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। त्रिशूर कॉरपोरेशन, कोडुंगल्लूर और शोरनूर जैसी अहम नगरपालिकाओं में पार्टी पीछे चल रही है। यह क्षेत्र केंद्रीय मंत्री और सांसद सुरेश गोपी का संसदीय क्षेत्र है, जहां भाजपा को उम्मीद के मुताबिक समर्थन नहीं मिला।
What a day of amazing results in the Kerala local self-government elections! The mandate is clear, and the democratic spirit of the state shines through.
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) December 13, 2025
A huge congratulations to @UDFKerala for a truly impressive win across various local bodies! This is a massive endorsement…इस बीच, शशि थरूर ने UDF की जीत पर बधाई देते हुए तिरुवनंतपुरम में भाजपा के प्रदर्शन को “ऐतिहासिक” बताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि यह नतीजे आगामी विधानसभा चुनावों से पहले जनता का बड़ा संकेत हैं।
- Dec 13, 2025 15:00 IST
पंकज चौधरी ने यूपी BJP अध्यक्ष पद के लिए दाखिल किया नामांकन
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता पंकज चौधरी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया। वह दोपहर में एयर इंडिया की फ्लाइट से लखनऊ पहुंचे और चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सीधे पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने औपचारिक रूप से अपना नामांकन पत्र जमा किया। इस दौरान महाराजगंज जिले से बड़ी संख्या में उनके समर्थक लखनऊ एयरपोर्ट और भाजपा कार्यालय पर मौजूद रहे।
#WATCH | Lucknow, Uttar Pradesh: Union Minister Pankaj Chaudhary files his nomination for the post of state BJP president.
— ANI (@ANI) December 13, 2025
Chief Minister Yogi Adityanath, Deputy Chief Ministers Keshav Prasad Maurya and Brajesh Pathak are present on the occasion. pic.twitter.com/mLjkVEp5SSपंकज चौधरी के नामांकन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक प्रस्तावक बने। भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महासचिव विनोद तावड़े और लखनऊ भाजपा अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे ने चुनाव अधिकारी के रूप में उनका नामांकन स्वीकार किया। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, यूपी सरकार में मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, सूर्य प्रताप शाही, सुरेश खन्ना और बेबी रानी मौर्य भी उपस्थित रहे।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, पंकज चौधरी का निर्विरोध चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है, क्योंकि अब तक उनके अलावा किसी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया है। नामांकन दाखिल करने की अंतिम समय-सीमा शनिवार दोपहर 3 बजे तक है। यदि कोई अन्य नामांकन नहीं आता है, तो भाजपा आज ही उनके नाम पर अंतिम मुहर लगा सकती है। नए प्रदेश अध्यक्ष की औपचारिक घोषणा रविवार को लखनऊ में होने वाले एक कार्यक्रम में होने की संभावना है, जहां केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद रहेंगे।
भाजपा ने इस नियुक्ति को लेकर लंबे समय से सस्पेंस बनाए रखा था। सूत्रों के अनुसार, पार्टी ने उत्तर प्रदेश की राजनीतिक रणनीति के तहत एक ओबीसी नेता को प्रदेश अध्यक्ष बनाने का फैसला पहले ही कर लिया था। महाराजगंज से सात बार के सांसद और कुर्मी समुदाय से आने वाले पंकज चौधरी को पार्टी आगामी चुनावी और संगठनात्मक चुनौतियों के लिए एक मजबूत विकल्प के रूप में देख रही है।
- Dec 13, 2025 14:18 IST
अमेरिकी कांग्रेस में भारत पर लगे 50% टैरिफ खत्म करने की पहल, तीन सांसदों ने पेश किया प्रस्ताव
अमेरिका की कांग्रेस में भारत पर लगाए गए भारी-भरकम टैरिफ को समाप्त करने की दिशा में एक अहम पहल की गई है। नॉर्थ कैरोलाइना से डेमोक्रेट सांसद डेबोरा रॉस, टेक्सास के सांसद मार्क वीसी और इलिनॉय से सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने प्रतिनिधि सभा (हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स) में एक प्रस्ताव पेश किया है। इस प्रस्ताव का उद्देश्य राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए 50 प्रतिशत तक के आयात शुल्क को समाप्त करना है।
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/13/tariffs-2025-12-13-14-15-53.jpg)
सांसदों ने ट्रंप प्रशासन की इस नीति को “गैर-जिम्मेदाराना टैरिफ रणनीति” करार देते हुए कहा कि इससे भारत और अमेरिका के बीच महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदारी कमजोर होती है। प्रस्ताव के जरिए उस राष्ट्रीय आपातकाल को खत्म करने की मांग की गई है, जिसके तहत इंटरनेशनल इमरजेंसी इकोनॉमिक पावर्स एक्ट (IEEPA) का इस्तेमाल कर भारत से आयात होने वाले सामानों पर भारी शुल्क लगाया गया था।
ट्रंप ने भारत पर दुनिया में सबसे अधिक 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया था, जिसमें रूस से तेल खरीदने को लेकर 25 प्रतिशत का अतिरिक्त “सेकेंडरी टैरिफ” भी शामिल था। यह अतिरिक्त शुल्क 27 अगस्त से लागू हुआ था, जो पहले से मौजूद पारस्परिक टैरिफ के ऊपर लगाया गया था। इन सभी उपायों के चलते कई भारतीय उत्पादों पर कुल मिलाकर 50 प्रतिशत तक शुल्क लग गया।
सांसदों का कहना है कि यह प्रस्ताव न केवल भारत पर लगे अनुचित शुल्क को हटाने में मदद करेगा, बल्कि व्यापार से जुड़े मामलों में कांग्रेस के संवैधानिक अधिकारों को भी बहाल करेगा। साथ ही, इससे भारत-अमेरिका आर्थिक और रणनीतिक संबंधों को नई मजबूती मिलने की उम्मीद है।
- Dec 13, 2025 13:49 IST
कोलकाता स्टेडियम में हंगामे के बाद सीएम ममता बनर्जी उच्चस्तरीय जांच समिति के गठन का आदेश
ममता बनर्जी ने हाल ही में एक उच्चस्तरीय जांच समिति के गठन की घोषणा की है। इस समिति की अध्यक्षता सेवानिवृत्त न्यायाधीश जस्टिस (रिटायर्ड) आशीम कुमार रे करेंगे। समिति में राज्य के मुख्य सचिव और गृह एवं पहाड़ी मामलों के अतिरिक्त मुख्य सचिव को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।
I am deeply disturbed and shocked by the mismanagement witnessed today at Salt Lake Stadium. I was on my way to the stadium to attend the event along with thousands of sports lovers and fans who had gathered to catch a glimpse of their favourite footballer, Lionel Messi.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) December 13, 2025
I…जांच समिति को पूरे घटनाक्रम की गहन जांच करने, जिम्मेदारियों का निर्धारण करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए आवश्यक सुझाव देने का निर्देश दिया गया है।
- Dec 13, 2025 13:44 IST
कोलकाता स्टेडियम में हंगामे पर ममता बनर्जी की माफी, मेसी और फैन्स से कहा ‘सॉरी’
कोलकाता के सॉल्ट लेक स्थित विवेकानंद युवभारती क्रीड़ांगन में लियोनेल मेसी के कार्यक्रम के दौरान हुई भारी अव्यवस्था पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खेद जताया है। उन्होंने फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी और उनके फैन्स से सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए कहा कि वह इस पूरे घटनाक्रम से “गंभीर रूप से आहत और स्तब्ध” हैं।
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/13/west-bengal-cm-mamata-bannerji-asks-for-forgiveness-on-salt-lake-stadiu-chaos-2025-12-13-13-43-56.jpg)
GOAT इंडिया टूर के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में हजारों फैन्स ने महंगे टिकट खरीदे थे, लेकिन मेसी के महज 10 मिनट से भी कम समय तक मैदान में रुकने के बाद दर्शकों में नाराजगी फैल गई। गुस्साए फैन्स ने स्टेडियम के अंदर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया, बोतलें फेंकी गईं और कई जगहों पर होर्डिंग्स को नुकसान पहुंचाया गया। हालात बिगड़ते देख सुरक्षा एजेंसियों को हस्तक्षेप करना पड़ा और मेसी को सुरक्षा घेरे में बाहर ले जाया गया।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए बताया कि वह स्वयं हजारों फुटबॉल प्रेमियों के साथ स्टेडियम पहुंचने वाली थीं, तभी अव्यवस्था और भीड़ के बेकाबू होने की खबरें मिलने लगीं। उन्होंने लिखा, “सॉल्ट लेक स्टेडियम में आज जो बदइंतजामी देखने को मिली, उससे मैं बेहद परेशान और हैरान हूं। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए मैं लियोनेल मेसी और सभी खेल प्रेमियों से दिल से माफी मांगती हूं।”
घटना की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री ने एक उच्च स्तरीय जांच समिति के गठन की घोषणा की है। इस समिति की अध्यक्षता सेवानिवृत्त कलकत्ता हाईकोर्ट के जज जस्टिस आशीम कुमार रे करेंगे। समिति में राज्य के मुख्य सचिव और गृह एवं पहाड़ी मामलों के अतिरिक्त मुख्य सचिव को भी शामिल किया गया है। जांच समिति को पूरे मामले की विस्तृत जांच, जिम्मेदारी तय करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सुधारात्मक कदम सुझाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
- Dec 13, 2025 13:33 IST
GOAT इंडिया टूर के अगले चरण के लिए हैदराबाद रवाना हुए मेसी
#WATCH | West Bengal | Star footballer Lionel Messi arrives at Kolkata airport. He will leave for Hyderabad as part of the G.O.A.T India Tour 2025. pic.twitter.com/m1uac3swm1
— ANI (@ANI) December 13, 2025स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी कोलकाता एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। GOAT इंडिया टूर 2025 के तहत वह अब अपने अगले पड़ाव हैदराबाद के लिए रवाना होंगे, जहां उनके सम्मान में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाना है।
- Dec 13, 2025 13:31 IST
निराश फैंस बोले—इतना पैसा और उम्मीदें, लेकिन बदले में सिर्फ मायूसी
एक नाराज़ फैन ने आयोजन को पूरी तरह निराशाजनक बताते हुए कहा कि यह बेहद खराब प्रबंधन का उदाहरण था। उनका कहना था कि मेसी सिर्फ 10 मिनट के लिए स्टेडियम आए, चारों ओर नेता और मंत्री घिरे रहे और आम दर्शकों को कुछ भी देखने को नहीं मिला।
#WATCH | Kolkata, West Bengal: A fan of star footballer Lionel Messi says, "We are very disappointed... My child was very excited to see Messi... I think it's a scam for the people. When Messi arrived, everyone surrounded him..." https://t.co/Ce4kNu8dBHpic.twitter.com/kAT4DHMDXT
— ANI (@ANI) December 13, 2025न तो कोई किक लगी, न पेनल्टी हुई। शाहरुख खान को लाने का वादा किया गया था, लेकिन वह भी पूरा नहीं हुआ। फैन ने कहा कि इतना पैसा, समय और भावनाएं लगाने के बाद भी उन्हें कुछ देखने को नहीं मिला, जो बेहद दुखद है।
- Dec 13, 2025 12:55 IST
लेक साल्ट स्टेडियम में मेसी के फैंस भड़के, कुर्सी-बोतले फेंकी और पोस्टर भी फाड़े
लियोनेल मेसी का बहुप्रतीक्षित GOAT टूर का कोलकाता दौरा फुटबॉल प्रेमियों के लिए यादगार बनने के बजाय अव्यवस्था और हंगामे की वजह से सुर्खियों में आ गया। विवेकानंद युवभारती क्रीड़ांगन (सॉल्ट लेक स्टेडियम) में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बदइंतजामी के चलते हालात बेकाबू हो गए, जिसके बाद मेसी को महज 10 मिनट के भीतर सुरक्षा घेरे में स्टेडियम से बाहर निकालना पड़ा।
Kolkata, West Bengal: Angry fans vandalise the Salt Lake Stadium in Kolkata, alleging poor management of the event
— ANI (@ANI) December 13, 2025
A fan of star footballer Lionel Messi said, "Absolutely terrible event. He came for just 10 minutes. All the leaders and ministers surrounded him. We couldn't see… pic.twitter.com/a3RsbEFmTiशनिवार को मेसी की एक झलक पाने के लिए हजारों फैन्स घंटों पहले ही स्टेडियम पहुंच गए थे। हालांकि, जैसे-जैसे कार्यक्रम आगे बढ़ा, एंट्री गेट, बैठने की व्यवस्था और विजिबिलिटी को लेकर फैन्स में नाराजगी बढ़ती चली गई। कई दर्शकों को यह एहसास हुआ कि उन्हें अपने पसंदीदा फुटबॉलर को ठीक से देखने का मौका नहीं मिल पाएगा, जिससे गुस्सा भड़क उठा।
ग्राउंड रिपोर्ट्स के मुताबिक, नाराज फैन्स ने स्टेडियम के अंदर पोस्टर और होर्डिंग्स फाड़ दिए और बोतलें फेंकनी शुरू कर दीं। देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया और सुरक्षा एजेंसियों को अतिरिक्त बल तैनात करना पड़ा। अफरा-तफरी की स्थिति को देखते हुए आयोजकों और सुरक्षा अधिकारियों ने लियोनेल मेसी को तुरंत सुरक्षित बाहर निकालने का फैसला लिया।
बताया जा रहा है कि मेसी स्टेडियम के भीतर 10 मिनट से भी कम समय तक रुके। उनके अचानक बाहर चले जाने से हजारों फैन्स निराश हो गए। यह घटना आयोजकों की तैयारियों और भीड़ प्रबंधन पर सवाल खड़े कर रही है। फुटबॉल प्रेमियों को जिस ऐतिहासिक पल का इंतजार था, वह अव्यवस्था की भेंट चढ़ गया।
- Dec 13, 2025 12:24 IST
दिल्ली में फिर में वायु गुणवत्ता बिगड़ी, AQI 400 के करीब पहुंचते ही लागू हुआ GRAP स्टेज-3
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। हवा की गुणवत्ता में तेज गिरावट के बाद शनिवार को पूरे दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के स्टेज-3 को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया। एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के करीब पहुंच गया, जिससे कई इलाकों में घना स्मॉग छा गया और दृश्यता बेहद कम हो गई।
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/13/delhi-air-quality-reaches-above-400-2025-12-13-12-24-34.jpg)
शनिवार सुबह लोग जब जागे तो शहर की सड़कों और रिहायशी इलाकों में धुंध की मोटी परत दिखाई दी। स्मॉग के कारण बच्चों, बुजुर्गों और सांस संबंधी बीमारियों से जूझ रहे लोगों की सेहत को लेकर चिंता बढ़ गई है। सुबह के समय दफ्तर जाने वाले यात्रियों को भी भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने बताया कि प्रदूषण के लगातार बिगड़ते हालात को देखते हुए GRAP स्टेज-3 के तहत सभी सख्त प्रतिबंध लागू किए गए हैं। इनका उद्देश्य प्रदूषण के स्तर को और बढ़ने से रोकना और हालात को ‘गंभीर’ श्रेणी में जाने से पहले काबू में लाना है।
- Dec 13, 2025 12:03 IST
कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम पहुंचे लियोनेल मेसी, फैंस में जबरदस्त उत्साह
लियोनेल मेसी 13 दिसंबर 2025 को अपने GOAT इंडिया टूर के तहत कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम पहुंचे। कड़ाके की सुबह ठंड के बावजूद हजारों प्रशंसक स्टेडियम में मौजूद रहे। 2011 के बाद यह भारत में मेसी की 14 साल बाद पहली यात्रा है।
#WATCH | West Bengal: Star footballer Lionel Messi arrives at Salt Lake Stadium in Kolkata.
— ANI (@ANI) December 13, 2025
A friendly match and a felicitation ceremony will be organised here.
(Video Source: DD Sports) pic.twitter.com/qEDk3cKH9Uवीडियो में मेसी लुइस सुआरेज़ और इंटर मियामी के खिलाड़ियों के साथ मैदान पर घूमते हुए दर्शकों का अभिवादन करते नजर आए। यह कार्यक्रम फ्रेंडली मैच से ज्यादा स्पॉन्सर्स मीट-एंड-ग्रीट और सम्मान समारोह पर केंद्रित है, जो भारत में फुटबॉल के बढ़ते क्रेज को दर्शाता है।
- Dec 13, 2025 12:01 IST
ग्रेटर नोएडा में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसा, घने कोहरे की वजह से दर्जनोंं कारें आपस में टकराए
घने कोहरे के चलते शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा के दादरी क्षेत्र में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। दृश्यता बेहद कम होने के कारण यहां करीब एक दर्जन वाहन आपस में टकरा गए। हादसा दादरी थाना क्षेत्र के चक्रसैनपुर गांव के पास हुआ, जिससे व्यस्त एक्सप्रेसवे पर लंबा जाम लग गया।
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/13/greater-noida-eastern-peripherel-expressway-car-accdient-2025-12-13-11-55-56.jpeg)
पुलिस के मुताबिक, कोहरे की वजह से चालकों को आगे का रास्ता साफ नजर नहीं आया और समय पर ब्रेक नहीं लग पाने से वाहन एक-दूसरे से भिड़ गए। इस दुर्घटना में एक महिला सहित कई लोगों को हल्की चोटें आईं, जिन्हें तत्काल प्राथमिक उपचार दिया गया। सभी घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने टोल प्लाजा प्रबंधन की सहायता से क्रेनों के जरिए क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया और धीरे-धीरे ट्रैफिक बहाल किया। पुलिसकर्मी लगातार यातायात व्यवस्था को सामान्य करने में जुटे रहे।
पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि कोहरे के दौरान सावधानी बरतें, सुरक्षित दूरी बनाए रखें और निर्धारित गति सीमा का पालन करें।
- Dec 13, 2025 11:32 IST
अबराम ने भी मेस्सी के साथ की मुलाकात
कोलकाता में फुटबॉल प्रेमियों के लिए ऐतिहासिक पल देखने को मिला, जब लियोनेल मेस्सी ने अपनी 70 फुट ऊंची प्रतिमा का वर्चुअल अनावरण किया। इस खास मौके पर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान अपने बेटे अबराम के साथ मौजूद रहे और अबराम की मेस्सी से मुलाकात भी हुई।
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/13/1q4va014_lionel-messi-_625x300_13_december_25-2025-12-13-11-32-12.webp)
लिओनल मेस्सी के साथ शाहरुख खान और बेटे अबराम सामने आई तस्वीरों और वीडियो में मेस्सी, शाहरुख खान और अबराम एक साथ नजर आ रहे हैं। यह भारत में लियोनेल मेस्सी की पहली 70 फुट ऊंची प्रतिमा है, जिसे लेकर प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
- Dec 13, 2025 11:27 IST
कोलकाता में प्रतिमा का अनावरण करने के बाद मेस्सी ने शाहरुख खान से की मुलाकात
शाहरुख खान से मिलते हुए मेस्सी

मेस्सी से मिलते हुए शाहरुख खान - Dec 13, 2025 11:13 IST
कोलकाता में अपनी 70 फुट ऊंची प्रतिमा देखकर खुश हए फुटबॉल सुपरस्टार लियोनेल मेस्सी
#WATCH | कोलकाता: अर्जेंटीना के सुपरस्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने अपने G.O.A.T. टूर इंडिया 2025 के पहले लेग के दौरान लेक टाउन के श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब में लगी अपनी 70 फुट की मूर्ति का वर्चुअली अनावरण किया। pic.twitter.com/Spm4Y63qre
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 13, 2025कोलकाता में GOAT टूर इंडिया 2025 के तहत पहुंचे फुटबॉल सुपरस्टार लियोनेल मेस्सी 70 फुट ऊंची अपनी प्रतिमा को देखकर बेहद प्रसन्न नजर आए। पश्चिम बंगाल के मंत्री और श्री भूमि स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष सुजीत बोस ने शनिवार को बताया कि लेक टाउन स्थित क्लब परिसर में स्थापित इस भव्य प्रतिमा ने मेस्सी और उनकी पूरी टीम को काफी प्रभावित किया है। मेस्सी अपने भारत दौरे की शुरुआत कोलकाता से कर रहे हैं और शनिवार को वह वर्चुअल माध्यम से इस प्रतिमा का औपचारिक अनावरण करेंगे।
- Dec 13, 2025 11:01 IST
NCR के 6 लेन एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, एक के बाद एक टकराईं कई गाड़ियां
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/13/noida-highway-vehicles-collided-2025-12-13-11-01-28.jpg)
noida highway vehicles collided
एनसीआर में घने कोहरे ने बड़ा हादसा करा दिया। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर सुबह के समय घने कोहरे के कारण आधा दर्जन से ज्यादा वाहन आपस में टकरा गए। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक यह दुर्घटना बंबावड़ बादलपुर थाना क्षेत्र में हुई। कोहरा इतना घना था कि ड्राइवरों को आगे का रास्ता साफ दिखाई नहीं दे रहा था, इसी वजह से एक के बाद एक वाहन आपस में भिड़ते चले गए। हादसे में कई कारें और ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हाईवे से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात बहाल कराया। घायलों को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें क्षतिग्रस्त वाहन और राहत-बचाव कार्य करते पुलिसकर्मी साफ दिखाई दे रहे हैं। - Dec 13, 2025 10:07 IST
उन्नाव सड़क हादसा; डंपर–ऑटो की भीषण टक्कर में तीन की मौत, कई घायल
जनपद उन्नाव के अजगैन थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने इलाके में सनसनी फैला दी। मकूर गांव के पास इंडियन पेट्रोल पंप के नजदीक तेज रफ्तार डंपर और ऑटो की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/13/unnao-accident-2025-12-13-10-07-24.jpeg)
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, डंपर तेज गति में था और अचानक नियंत्रण खो बैठा। अनियंत्रित डंपर ने सामने से आ रहे ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ऑटो में सवार लोग बुरी तरह फंस गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही अजगैन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से क्षतिग्रस्त ऑटो में फंसे शवों को बाहर निकाला। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस परिजनों की पहचान और सूचना देने के प्रयास कर रही है। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार और लापरवाही मानी जा रही है।
- Dec 13, 2025 08:45 IST
ईरान ने नोबेल शांति पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी को फिर किया गिरफ्तार, अब तक 13 बार भेजी जा चुकी हैं जेल
ईरान में मानवाधिकारों को लेकर एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय चिंता बढ़ गई है। नोबेल शांति पुरस्कार विजेता और जानी-मानी मानवाधिकार कार्यकर्ता नरगिस मोहम्मदी को ईरानी अधिकारियों ने एक बार फिर गिरफ्तार कर लिया है। उनके समर्थकों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एसोसिएटेड प्रेस (AP) की रिपोर्ट के मुताबिक, 53 वर्षीय मोहम्मदी को एक ऐसे मानवाधिकार वकील की स्मृति सभा के दौरान हिरासत में लिया गया, जिसकी हाल ही में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी।
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/13/nargis-mohammadi-2025-12-13-08-43-55.webp)
मोहम्मदी के नाम पर गठित संस्था ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद से उनकी स्थिति को लेकर गंभीर चिंता बनी हुई है। ईरानी सरकार की ओर से अब तक इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। गौरतलब है कि दिसंबर 2024 में चिकित्सा आधार पर उन्हें सीमित अवधि के लिए परोल दी गई थी, जिसके बाद से ही समर्थक आशंका जता रहे थे कि उन्हें दोबारा जेल भेजा जा सकता है।
हालांकि, अंतरराष्ट्रीय दबाव और मानवाधिकार संगठनों की सक्रियता के चलते उनकी रिहाई की अवधि बढ़ाई गई थी। जून में ईरान और इजराइल के बीच हुए 12 दिवसीय संघर्ष के दौरान भी मोहम्मदी जेल से बाहर रहीं और उन्होंने सार्वजनिक प्रदर्शनों तथा अंतरराष्ट्रीय मीडिया के जरिए अपनी आवाज बुलंद रखी। उन्होंने तेहरान की कुख्यात एविन जेल के बाहर प्रदर्शन कर ईरानी सरकार को खुली चुनौती दी थी।
नरगिस मोहम्मदी ईरानी शासन के खिलाफ कथित साजिश और दुष्प्रचार के आरोपों में 13 साल 9 महीने की सजा काट रही थीं और अब तक 13 बार जेल जा चुकी हैं। उन्होंने 2022 में महसा अमिनी की मौत के बाद भड़के महिला आंदोलन का भी खुलकर समर्थन किया था। स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याओं के बावजूद उनकी गिरफ्तारी ने एक बार फिर ईरान में मानवाधिकारों की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
- Dec 13, 2025 08:39 IST
कोलकाता पहुंचे लियोनेल मेसी, शाहरुख खान से करेंगे मुलाकात
अर्जेंटीना के सुपरस्टार फुटबॉलर और फीफा विश्व कप चैंपियन कप्तान लियोनेल मेसी शनिवार तड़के 2:26 बजे कोलकाता पहुंचे, जहां उनके आगमन के साथ ही पूरा शहर फुटबॉल के रंग में रंग गया। बार्सिलोना के इस दिग्गज खिलाड़ी की एक झलक पाने के लिए एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक हजारों की संख्या में प्रशंसक जुटे नजर आए। कोलकाता से ही मेसी अपने बहुप्रतीक्षित GOAT इंडिया टूर 2025 की शुरुआत कर रहे हैं, जो तीन दिनों में चार शहरों तक फैला होगा।
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/13/breaking-news-live-today-latest-news-13-december-2025-lionel-messi-india-tour-parliament-winter-session-zxc-1-2025-12-13-08-39-21.jpg)
मेसी के स्वागत के लिए खास इंतजाम किए गए हैं और शनिवार को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन होना है। मैदान के बाहर सुबह से ही फैंस का जमावड़ा लगा हुआ है। फुटबॉल प्रेमियों में मेसी को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। सोशल मीडिया पर भी #MessiInKolkata ट्रेंड कर रहा है।
आयोजकों ने मेसी से निजी मुलाकात, फोटो सेशन, साइन की गई जर्सी और उनके साथ भोजन जैसे एक्सक्लूसिव अनुभवों के लिए प्रीमियम पैकेज पेश किए हैं। इन पैकेजों की कीमतें 9.95 लाख रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू होकर 25 लाख रुपये तक जाती हैं। खास बात यह है कि इन महंगे पैकेजों के कई स्लॉट पहले ही बुक हो चुके हैं, हालांकि आयोजकों ने उपलब्ध स्लॉट्स की आधिकारिक संख्या साझा नहीं की है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें