Advertisment

Bhopal Power Cut: भोपाल के 25 से अधिक इलाकों में बिजली कटौती, करोंद, बेरसिया रोड समेत अन्य क्षेत्र में रहेगा असर

Bhopal Power Cut 24 November 2025: भोपाल शहर के 25 से अधिक इलाकों में सोमवार, 24 नवंबर 2025 बिजली कटौती की जाएगी। मुख्य रूप से करोंद, बेरसिया समेत अन्य क्षेत्रों में सात घंटे तक सप्लाई प्रभावित रहेगी।

author-image
sanjay warude
Bhopal Power Cut

Bhopal Power Cut 24 November 2025: भोपाल शहर के 25 से अधिक इलाकों में सोमवार, 24 नवंबर 2025 बिजली कटौती की जाएगी। मुख्य रूप से करोंद, बेरसिया समेत अन्य क्षेत्रों में सात घंटे तक सप्लाई प्रभावित रहेगी।

Advertisment

भोपाल बिजली कंपनी से जारी शेड्यूल के मुताबिक, लगभग सभी क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से मेंटेनेंस काम शुरू किया जाएगा। तीन से अधिक इलाकों में चार घंटे तक पावर कट की जाएगी। जबकि 22 से अधिक इलाकों में सात घंटे तक बिजली बंद रहेगी। शाम करीब 5 बजे तक मेंटेनेंस काम चलता रहेगा।

जानें बिजली कटौती का शेड्यूल

इलाका: तुलसी टावर, पारुलकर अस्पताल, नगरीय प्रशासन समेत अन्य क्षेत्रों में बिजली कटौती की जाएगी।
टाइम: सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक।

ये भी पढ़ें:MP Reservation: आरक्षित अधिकारी बार-बार लाभ लेते रहेंगे तो पीछे खड़े जरूरतमंदों का नंबर कभी नहीं आएगा, सुधीर नायक ने कहा- क्रीमी लेयर जरूरी

Advertisment

इलाका: पुलिस वायरलेस, पुलिस आवास, पर्यटन भवन, सह्याद्रि कॉलोनी, 23वीं और 25वीं बटालियन, विसर्जन घाट, देवकी नगर, करोंद, पंचवटी फेज-I, II, बेरसिया रोड, कृषि अनुसंधान कॉलोनी और निकटतम क्षेत्र।
टाइम: सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक।

इलाका: वेस्टर्न कोर्टयार्ड कॉलोनी, डीके-2, डीके-1 दानिशकुंज, दस दुकान, फाइन कैंपस, हरे कृष्ण होम्स, देवकी नगर, पन्ना नगर, सात दुकानों के आसपास का क्षेत्र
टाइम: सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक।

ये भी पढ़ें: Mp Promotion Policy 2025: प्रमोशन में आरक्षण को हाईकोर्ट में चुनौती, सपाक्स ने लगाया बिना आंकड़े जुटाए प्रमोशन पॉलिसी लागू करने का आरोप

Advertisment

अजाक्स अध्यक्ष संतोष वर्मा बोले- आरक्षण तब तक मिलता रहे जब तक रोटी-बेटी का व्यवहार नहीं होता

Ajjaks Provincial Conference

Madhya Pradesh Ajjaks: मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति अनुसूचित जन जाति अधिकारी कर्मचारी संघ का रविवार, 23 नवंबर 2025 को भोपाल के अंबेडकर पार्क में प्रांतीय सम्मेलन हुआ। इस वार्षिक प्रांतीय सम्मेलन में सरकारी विभागों से मूलभूत समस्याओं को खत्म कर आरक्षित वर्ग को एकजुट करने का ऐलान किया गया। सम्मेलन में सरकारी विभागों में अधिकारी और कर्मचारियों के प्रमोशन में आरक्षण का मुद्दा भी उठा।  जिसमें IAS संतोष वर्मा को अजाक्स का प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

bhopal bhopal news Bhopal Power Cut
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें