/bansal-news/media/media_files/2025/11/23/mp-reservation-2025-11-23-19-13-26.png)
Madhya Pradesh Reservation: मध्यप्रदेश में न्यू प्रमोशन पॉलिसी 2025 को लेकर अजाक्स और सपाक्स आमने-सामने हो गए है। दोंनों ही संगठन अपने-अपने वर्गों को सरकारी विभागों में आगे बढ़ाने पर काम कर रहे हैं।
सपाक्स के समर्थक मंत्रालय सेवा अधिकारी व कर्मचारी संघ अध्यक्ष इंजीनियर सुधीर नायक का कहना है कि वास्तविक वंचित वर्गों को आरक्षण दिलाने के लिए क्रीमी लेयर (creamy layer) और उपवर्गीकरण (Sub-categorization) के सिद्धांतों को लागू करने की जरूरत है। क्यों जो अधिकारी लाभ ले चुके है, वह बार-बार आरक्षण का लाभ लेते रहेंगे तो पीछे खड़े जरूरतमंदों का नंबर कभी नहीं आएगा।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/23/sudhir-nayak-2025-11-23-19-14-04.png)
सक्षम वर्ग का लॉन्चिंग पैड हैं यहां का कमजोर वर्ग
प्रदेश अध्यक्ष नायक का कहते हैं कि आज आरक्षित वर्ग का नेतृत्व ऐसे लोग कर रहे हैं, जो स्वयं क्रीमी लेयर में आते हैं। ये लोग वंचितों को गुमराह कर इस सिद्धांत को लागू नहीं होने देते। साधन सम्पन्न लोग साधनहीनों का नेतृत्व न करें, क्योंकि वे उनका उपयोग लॉन्चिंग पैड की तरह करते हैं। क्रीमी लेयर सिद्धांत आरक्षित वर्ग के हित में है और इससे आरक्षण का लाभ वास्तविक जरूरतमंदों तक पहुंचेगा।
सक्षम लाभ ले जाते है, कमजोर सिर्फ भीड़ बढ़ाते हैं
जब लाइन बहुत लंबी हो जाती है, तो उसे छोटी-छोटी दो या तीन लाइनों में बांटने से वितरण जल्दी हो जाता है। उपवर्गीकरण का सिद्धांत इसी सरल विचार से निकला है। आरक्षित वर्ग के अंदर भी अनेक उपवर्ग होते हैं। सक्षम उपवर्ग सारा लाभ ले जाते हैं, और कमजोर उपवर्ग केवल भीड़ बढ़ाने के लिए प्रयुक्त होते हैं।
क्रीमी लेयर सिद्धांतों के पक्ष में तैयार हो जनमत
आरक्षित वर्ग के चिंतनशील और न्यायप्रिय लोगों को क्रीमी लेयर और उपवर्गीकरण सिद्धांतों के पक्ष में जनमत तैयार करना चाहिए। समतामूलक समाज बनाने में ये दोनों सिद्धांत मील के पत्थर सिद्ध होंगे। आरक्षित वर्ग का नेतृत्व ऐसे भाइयों के हाथ में होना चाहिए, जिन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिला है।
MP Ajjaks: अजाक्स प्रांतीय सम्मेलन में JN कंसोटिया ने कहा- सभी वर्गों का समान प्रतिनिधित्व और प्रमोशन में आरक्षण नियम का पालन हो
/bansal-news/media/media_files/2025/11/23/ajjaks-provincial-conference-2025-11-23-17-19-13.png)
Madhya Pradesh Ajjaks: मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति अनुसूचित जन जाति अधिकारी कर्मचारी संघ का रविवार, 23 नवंबर 2025 को भोपाल के अंबेडकर पार्क में प्रांतीय सम्मेलन हुआ। इस वार्षिक प्रांतीय सम्मेलन में सरकारी विभागों से मूलभूत समस्याओं को खत्म कर आरक्षित वर्ग को एकजुट करने का ऐलान किया गया। सम्मेलन में सरकारी विभागों में अधिकारी और कर्मचारियों के प्रमोशन में आरक्षण का मुद्दा भी उठा। जिसमें IAS संतोष वर्मा को अजाक्स का प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें