Advertisment

IRCTC Tour Package : IRCTC लाया नॉर्थ-ईस्ट का सबसे सस्ता टूर पैकेज, विंटर वेकेशन में बच्चों के साथ लें फुल मजा

IRCTC Tour Package: दिसंबर का महीना आते ही कहीं घूमने का मन करता है। इस महीने बच्चों की छुट्टी भी होती है। वहीं पुराने साल को विदा और नए के स्वागत के जश्न के लिए कहीं कहीं जाने की सोचते है।

author-image
anjali pandey
IRCTC tour package

IRCTC tour package

IRCTC Tour Package: दिसंबर का महीना आते ही कहीं घूमने का मन करता है। इस महीने बच्चों की छुट्टी भी होती है। वहीं पुराने साल को विदा और नए के स्वागत के जश्न के लिए कहीं कहीं जाने की सोचते है।  लेकिन समझ नहीं आता क कहां जाएं। ऐसे में IRCTC आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। IRCTC का यह नॉर्थ-ईस्ट पैकेज 6 रातें/ 7 दिन (6 Nights/7 Days) का है, जो आपके के लिए एक दम परफेक्ट है। आइये जानते हैं इस पैकेज में क्या क्या शामिल है।  

Advertisment

कहां- कहां मिलेगा घूमने का मौका

1.  काजीरंगा नेशनल पार्क ( kaziranga national park )

kaziranga national park
kaziranga national park

काजीरंगा नेशनल पार्क में असली एक-सींग वाले गैंडे देख सकते हैं, और यहां जंगल सफारी का भी अनुभव ले सकते हैं।

2. शिलांग और चेरापूंजी

Shillong-Cherrapunji
Shillong Cherrapunji

चेरापूंजी के झरने, गुफाएँ और बादल प्रकृति की सुंदरता दिखाते हैं, और शिलांग की वादियां व साफ हवा का मजा ही कुछ और होता है।

3. मावलिननॉंग

Mawlynnong tour package

मावलिननॉंग, एशिया का सबसे साफ गाँव, सबको साफ-सफाई और जिम्मेदारी की सीख देता है।

Advertisment
4. गुवाहाटी

IRCTC tour package
IRCTC tour package

गुवाहाटी के मंदिर, ब्रह्मपुत्रा और बाजार नॉर्थ-ईस्ट की संस्कृति और भारत की विविधता से परिचित कराते हैं।

यात्रा कार्यक्रम (itinerary) 

Day 1 : गुवाहाटी

गुवाहाटी एयरपोर्ट/रेलवे स्टेशन पर आगमन, होटल में चेक-इन और रात में ठहरें।

Day 2 :गुवाहाटी – शिलांग

नाश्ते के बाद कमाख्या मंदिर देखें और उमियम झील होते हुए शिलांग पहुंचे। वार्ड्स लेक और लेडी हैदरी पार्क का भ्रमण। रात शिलांग में होटल में।

Advertisment

Day 3 :शिलांग – चेरापूंजी – शिलांग

चेरापूंजी में एलिफैंटा फॉल्स, नोह कलिकाई फॉल्स, माव्समाई गुफाएँ और सेवन सिस्टर फॉल्स देखें। रात शिलांग में।

Day 4 :शिलांग – डाउकी – मावलिननॉंग – शिलांग

डाउकी और मावलिननॉंग का भ्रमण। रात शिलांग में होटल में।

Day 5 : शिलांग – काजीरंगा 

काजीरंगा पहुंचें, होटल में चेक-इन और फ्री समय का आनंद लें।

Day 6: काजीरंगा – गुवाहाटी

जीप सफारी (वैकल्पिक), फिर गुवाहाटी लौटें और होटल में ठहरें।

Day 7: गुवाहाटी

सुबह नाश्ते के बाद एयरपोर्ट/रेलवे स्टेशन के लिए ट्रांसफर।

दिन-वार टूर प्लान (Itinerary Table)

दिनस्थान / गतिविधि
दिन 1गुवाहाटी आगमन → होटल ड्रॉप → नाइट स्टे
दिन 2गुवाहाटी → शिलांग
कामाख्या मंदिर, उमियम लेक, वॉर्ड्स लेक, लेडी हैदरी पार्क
दिन 3शिलांग → चेरापूंजी → शिलांग
एलीफेंटा फॉल्स, नोहकालिकई फॉल्स, सैवन सिस्टर्स फॉल्स, माउस्माई केव्स
दिन 4शिलांग → डॉकी → मावलिननॉंग → शिलांग
दिन 5शिलांग → काजीरंगा (250 किमी) → नाइट स्टे
दिन 6काजीरंगा जीप सफारी (स्वयं के खर्च पर) → गुवाहाटी वापसी
दिन 7गुवाहाटी → एयरपोर्ट/रेलवे स्टेशन ड्रॉप

पैकेज में क्या-क्या शामिल है?

1. होटल में ठहरने की व्यवस्था। 
2. नाश्ता और रात का खाना भी शामिल है। 
3. यात्रा (बस/कार), रोड ट्रांसफर। यात्रा के लिए एसी वाहनों का प्रबंधन किया गया है। 
4. यात्रा के दौरान टूर मैनेजमेंट, लॉजिस्टिक, बस / कार, होटेल आदि की पूरी व्यवस्था IRCTC के द्वारा। 
5. अन्य : रोड टोल, पार्किंग फीस, टैक्स, आदि पैकेज में शामिल हैं।

Advertisment

कीमत प्रति व्यक्ति

पैकेज टैरिफ प्रति व्यक्ति (10 लोगों के समूह पर आधारित)

क्लासऑक्यूपेंसीप्रति व्यक्ति शुल्क
Comfortसिंगल₹36,450
Comfortडबल₹28,670
Comfortट्रिपल₹26,850
बच्चा (5–11 वर्ष) बेड के साथ₹23,680
बच्चा (2–4 वर्ष) बिना बेड₹17,440
  • IRCTC के नॉर्थ-ईस्ट टूर की कीमत प्रति व्यक्ति कुछ इस प्रकार है:
  • सिंगल (एक व्यक्ति) के लिए ₹36,450। 
  • डबल या डबल-शेयरिंग (दो लोग) के लिए ₹28,670। 
  • ट्रिपल-शेयरिंग (तीन लोग) के लिए ₹26,850 है। 
  • ये कीमतें IRCTC Tourism द्वारा निर्धारित की गई हैं।

ये भी पढ़ें : Today Latest News 4 Dec 2025: मदीना से हैदराबाद जा रही इंडिगो फ्लाइट की अहमदाबाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

IRCTC Tour Package IRCTC Tour Package 2025 IRCTC Tour Package Booking
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें