Advertisment

MP Youths Missing: मुंबई गए MP के 3 युवक लापता, फोन बंद, पांच दिन बाद भी सुराग नहीं, तीनों हरदा के रहने वाले हैं

MP Youths Missing: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के हरदा जिले के तीन युवक पिछले छह दिनों से लापता हैं। तीनों युवक 15 नवंबर को मुंबई गए थे, उसके बाद से अभी तक कोई पता नहीं चला है।

author-image
BP Shrivastava
एडिट
MP Youths Missing

हाइलाइट्स

  • मुंबई गए हरदा के तीन युवक लापता
  • छह दिनों से फोन लगातार बंद
  • परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस तलाश में
Advertisment

MP Youths Missing: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के हरदा जिले के तीन युवक पिछले छह दिनों से लापता हैं। तीनों युवक 15 नवंबर को मुंबई गए थे, उसके बाद से अभी तक कोई पता नहीं चला है। फोन के फोन भी बंद हैं। पुलिस  ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

तीनों दोस्त पंजाब मेल से मुंबई गए

हरदा के त्रिमूर्ति कॉलोनी निवासी अखिलेश राठौर के मुताबिक, उनके बड़े भाई सुनील राठौर अपने दो दोस्तों के साथ 15 नवंबर को पंजाब मेल से मुंबई के लिए रवाना हुए थे। उन्होंने 17 नवंबर तक लौटने की बात कही थी। इसके बाद से तीनों के मोबाइल फोन लगातार बंद आ रहे हैं। अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

Harada News
हरदा के रहने वाले ये तीनों दोस्त छह दिन से लापता हैं, घर से मुंबई जानेे की कह कर निकले थे।
Advertisment

परिजनों का बुरा हाल

परिवार ने अपने स्तर तक काफी तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद अखिलेश राठौर सिटी कोतवाली पहुंचे। जहां उन्होंने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। अखिलेश की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस तलाश में जुटी हुई है। वहीं तीनों युवकों परिजनों का बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें: Martyr Ashish Sharma: शहीद आशीष शर्मा की अंतिम यात्रा में रो पड़े बालाघाट SP, छोटे भाई को सब इंस्पेक्टर बनाने किया ऐलान

MP
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें