Advertisment

Martyr Ashish Sharma: शहीद आशीष शर्मा की अंतिम यात्रा में रो पड़े बालाघाट SP, छोटे भाई को सब इंस्पेक्टर बनाने किया ऐलान

Martyr Ashish Sharma Balaghat: छत्तीसगढ़ के बोरतालाब जंगल में माओवादी मुठभेड़ में शहीद हाकफोर्स निरीक्षक आशीष शर्मा को गुरुवार, 20 नवंबर 2025 को बालाघाट में भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

author-image
sanjay warude
Martyr Ashish Sharma

Martyr Ashish Sharma Photograph: (Martyr Ashish Sharma)

हाइलाइट्स

  • शहीद आशीष शर्मा को विदाई; SP रो पड़े
  • सरकार का ऐलान: भाई बनेंगे सब इंस्पेक्टर
  • दो बार वीरता पदक विजेता थे आशीष शर्मा
Advertisment

Martyr Ashish Sharma Balaghat:छत्तीसगढ़ के बोरतालाब जंगल में माओवादी मुठभेड़ में शहीद हाकफोर्स निरीक्षक आशीष शर्मा को गुरुवार, 20 नवंबर 2025 को बालाघाट में भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

अंतिम यात्रा के दौरान पुलिस अधीक्षक (एसपी) आदित्य मिश्रा रो पड़े। कई जवान अपने वीर साथी को खोने के गम में भावुक हो गए। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शहीद के छोटे भाई को  सब इंस्पेक्टर बनाने का ऐलान किया है।

आंबेडकर चौक से पुलिस लाइन तक निकाली गई अंतिम यात्रा

शहीद निरीक्षक आशीष शर्मा की पार्थिव देह को फूलों से सजे वाहन में रखकर शहर के आंबेडकर चौक से पुलिस लाइन तक अंतिम यात्रा निकाली गई। इस दौरान हाकफोर्स, सीआरपीएफ, कोबरा, जिला पुलिस बल के जवानों के साथ-साथ कलेक्टर मृणाल मीना और राजनेता भी मौजूद रहे। अपने साहसी और वीरता पदक विजेता जवान को खोने के दुख में एसपी आदित्य मिश्रा खुद को संभाल नहीं पाए और रो पड़े। कई जवानों ने एसपी के गले लगकर एक-दूसरे को ढांढस बंधाया।

Advertisment

दो बार मिल चुका वीरता पदक पुरस्कार

दो बार वीरता पदक से सम्मानित निरीक्षक आशीष शर्मा 19 नवंबर को छत्तीसगढ़ के बोरतालाब जंगल क्षेत्र में माओवादियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। वे बालाघाट की किन्ही चौकी के प्रभारी थे और बुधवार को हुए संयुक्त ऑपरेशन (Joint Operation) का नेतृत्व कर रहे थे।

ये खबर भी पढ़ें: https://bansalnews.com/mp-compassionate-appointment-high-court-married-daughters-are-not-entitled-hindi-news-wks/

राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

श्रद्धांजलि यात्रा के बाद बलिदानी आशीष शर्मा के पार्थिव शरीर को उनके परिजन पैतृक गांव बोहानी (नरसिंहपुर) ले गए। यहीं उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Advertisment

MP Fitness Scam

प्रदेश में ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन यानी एटीएस (Automated Testing Station) पर फिटनेस जांच को लेकर बड़ा घोटाला सामने आया है। जांच में खुलासा हुआ कि कई निजी सेंटर तय फीस के बजाय हजारों रुपए ज्यादा वसूल रहे थे। परिवहन मुख्यालय को सौंपी रिपोर्ट में बताया गया कि फिटनेस के नाम पर अतिरिक्त वसूली लगातार हो रही थी और कई वाहन बिना नियम के फिट घोषित किए जा रहे थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

बालाघाट अंतिम संस्कार मध्यप्रदेश पुलिस नरसिंहपुर बालाघाट न्यूज नरसिंहपुर न्यूज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें