Advertisment

Rohini Ghavari: UP सांसद चंद्रशेखर की एक्स गर्लफ्रेड ने फिर दी धमकी, कहा —“इंडिया आकर तुझे खत्म करूंगी”

UP Chandrashekhars Girlfriend Rohini Ghavri: उत्तर प्रदेश की नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद और उनकी कथित पूर्व प्रेमिका डॉ. रोहिणी घावरी के बीच चल रहा विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है।

author-image
Preeti Dwivedi
UP Chandrashekhar Rohini

UP Chandrashekhars Girl Friend Rohini Ghavri: उत्तर प्रदेश की नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद और उनकी कथित पूर्व प्रेमिका डॉ. रोहिणी घावरी के बीच चल रहा विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। इंदौर की रहने वाली रोहिणी, जो फिलहाल स्विट्जरलैंड में रहती हैं, ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर नए आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि चंद्रशेखर ने उनके माता-पिता को जेल भिजवाने की धमकी दी है।

Advertisment

रोहिणी ने पोस्ट में लिखा, “मेरे माता-पिता मेरे लिए भगवान की तरह हैं। उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश भी मत करना। अगर ऐसा हुआ तो मैं इंडिया आकर अपनी ताकत दिखाऊंगी। अमित शाह भी तब तुम्हें नहीं बचा पाएंगे। लड़ाई मेरी है, परिवार को बीच में मत लाओ। मेरे खिलाफ जितनी FIR करानी है करा लो, मेरी जान लेनी है तो ले लो, लेकिन मेरे परिवार को मत छूना।”

एक अन्य पोस्ट में उन्होंने चेतावनी दी, “तेरी दुश्मन थी नहीं, लेकिन अब बन चुकी हूं। अब मैं तुझे पूरी तरह खत्म करके ही मानूंगी। मां-बाप पर बात आए तो बच्चे हर सीमा पार कर देते हैं। मैं जल्द ही इंडिया लौट रही हूं, तू मेरा इंतज़ार कर।”

रोहिणी के इन बयानों से मामला और गरमाता दिख रहा है, जबकि दूसरी ओर इस विवाद पर चंद्रशेखर की ओर से कोई नई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Advertisment

पहले भी दी थी धमकी 

आपको बता दें 24 अक्टूबर को भी इंदौर की डॉ. रोहिणी घावरी अब फिर एक एक्स पोस्ट को लेकर सुर्खियों में आई थीं। उससे पहले उत्तर प्रदेश के नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण से खुद को पीड़ित होने का दावा करके आत्महत्या की धमकी दी थीं। 

सोशल मीडिया पर एक के बाद एक दो पोस्ट करके चुनौती दी थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि जो भी उनकी बताई गई बातें  AI या फेक साबित कर दे, उसे वे ₹1 करोड़ इनाम में देंगी। रोहिणी, जो दावा करती हैं कि उन्हें नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण से पीड़ित किया गया, ने गुरुवार को एक के बाद एक दो पोस्ट प्रकाशित कर कहा कि वे सार्वजनिक रूप से कुछ महत्वपूर्ण सच्चाइयाँ उजागर करने वाली हैं और इसके लिए उल्टी गिनती भी शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: Mandideep Peshab Kand: मंडीदीप में मानवता शर्मसार, दिव्यांग युवक पर नशे में धुत बदमाश ने किया पेशाब, वीडियो वायरल

Advertisment

Indore News chandrashekhar Chandrashekhar Azad Rohini Ghavari
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें