Weekend OTT Release: नवंबर के इस वीकेंड पर फैंस का इंतजार हुआ खत्म, OTT पर लौटीं ये धमाकेदार सीरीज

नवंबर के इस वीकेंड OTT प्लेटफॉर्म पर नई वेब सीरीज और बड़े सीक्वल की धूम रहेगी। द फैमिली मैन 3, होमबाउंड, द बंगाल फाइल्स, द रोजेज और अ मैन ऑन द इनसाइड सीजन 2 जैसे कई धमाकेदार टाइटल्स रिलीज होने जा रहे हैं।

Weekend OTT Release

Weekend OTT Release: नवंबर के तीसरे हफ्ते की शुरुआत ने फैंस का असली त्योहार शुरू कर दिया। वीकेंड के आते ही OTT प्लेटफॉर्म पर कई वेब सीरीज के सीक्वल लौट रहे हैं, जिनका दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। नेटफ्लिक्स (netflix), प्राइम वीडियो (prime video) से लेकर सोनी लिव (sony liv), हर प्लेटफॉर्म पर इस महीने धमाके पर धमाका होने वाला है। अगर आप सोच रहे हैं कि वीकेंड पर क्या देखें, तो आपकी फेवरेट सीरीज की यह लिस्ट आपका पूरा वीकेंड मनोरंजन से भर देगी।

1. द फैमिली मैन 3 (The Family Man Season 3)

मनोज बाजपेयी उर्फ श्रीकांत तिवारी एक बार फिर नए मिशन के साथ लौट रहे हैं। सीजन 3 में कहानी चीन द्वारा भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों पर हमले की प्लॉटलाइन पर आधारित है। इस बार श्रीकांत के सामने रुकमा और मीरा जैसे नए दुश्मन होंगे। दर्शक सीजन 3 को प्राइम वीडियो (prime video)  पर 21 नवंबर 2025 से देख पाएंगे। एक्शन और थ्रिल पसंद करने वालों के लिए यह एक खुशखबरी है।

2. होमबाउंड (Homebound)

ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म ‘होमबाउंड’ 21 नवंबर को  नेटफ्लिक्स (netflix) पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म में दो बचपन के दोस्तों की कहानी दिखाई गई है, जो पुलिस अधिकारी बनने का सपना देखते हैं। फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसका जिक्र 2020 के न्यूयार्क टाइम्स (New York Times) के आर्टिकल में बशारत पीर ने ‘Taking Amrit Home’ में किया था।

ये भी पढ़ें: Delhi Blast Case: NIA ने अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर शिकंजा, दो और डॉक्टरों- जुनैद यूसुफ और नासिर राशिद से पूछताछ की,

3. द बंगाल फाइल्स (The Bengal Files)

फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ भारत-पाकिस्तान बंटवारे और ‘डायरेक्ट एक्शन डे’ पर आधारित है। इसमें हिंसा और खून-खराबे को प्रमुखता से दिखाया गया है। फिल्म की कहानी आज के भारत में एक दलित लड़की के अपहरण केस से शुरू होकर इतिहास की दर्दनाक घटनाओं तक जाती है। लीड हीरो दर्शन कुमार हैं और उनका साथ पल्लवी जोशी, एकलव्य सूद और सिमरत कौर ने दिया है। फिल्म 21 नवंबर से जी5 (ZEE5) पर उपलब्ध होगी।

ये भी पढ़ें : Weekly Horoscope 2025: मेष वाले कचहरी के कामों में न लें रिस्क, वृष के बन सकते हैं नए प्रेम संबंध, मिथुन कर्क साप्ताहिक राशिफल

4. द रोजेज (The Roses)

डायरेक्टर जे रोच (Jay Roach) की हॉलीवुड फिल्म ‘द रोजेज’ भी इस हफ्ते OTT पर देखने को मिलेगी। फिल्म में एक शादीशुदा जोड़े की कहानी दिखाई गई है, जो अपने रिश्ते को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इन कोशिशों के दौरान कई मजेदार घटनाएं होती हैं। बेनेडिक्ट कंबरबैच (Benedict Cumberbatch) और ओलिविया कोलमैन (Olivia Colman) मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म 20 नवंबर से जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर उपलब्ध होगी।

ये भी पढ़ें : Weekly Horoscope 2025: धनु वाले दुर्घटनाओं से रहें सावधान, मकर की आर्थिक स्थिति होगी मजबूत, कुंभ मीन साप्ताहिक राशिफल

5. अ मैन ऑन द इनसाइड सीजन 2 (A Man on the Inside Season 2)

‘अ मैन ऑन द इनसाइड’ अपने सीजन 2 के साथ  नेटफ्लिक्स (Netflix) पर लौट चुका है। इस सीरीज में चार्ल्स, जो एक रिटायर्ड प्राइवेट डिटेक्टिव है, वह फिर से वापसी करता है। इस बार का मिशन व्हीलर कॉलेज में होने वाला है। इस सीरीज को देखते समय आप एक पल के लिए भी अपनी पलकें नहीं झुका पाएंगे।

ये भी पढ़ें :  Gold Rate Today 21 November : फिर चमका सोना, चांदी में आई हल्की गिरावट, जानें आज का सोने-चांदी का भाव?

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article