/bansal-news/media/media_files/2025/11/21/nia-raid-al-falah-university-doctors-questioned-delhi-blast-investigation-hindi-news-zxc-2025-11-21-13-45-43.webp)
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दिल्ली ब्लास्ट केस और व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल की जांच के दौरान अल-फलाह यूनिवर्सिटी के नेटवर्क पर कार्रवाई और तेज कर दी है। गुरुवार को फरीदाबाद के धौज गांव में NIA और स्थानीय एजेंसियों की संयुक्त टीम ने एक बड़ा छापा मारा। सूत्रों के अनुसार, एजेंसियों ने शब्बीर नाम के व्यक्ति के घर पर छापेमारी की, जहां से एक संदिग्ध ग्राइंडर मशीन जब्त की गई है। इस उपकरण को मामले में अहम सबूत माना जा रहा है। Delhi Blast Case
इसी जांच क्रम में अल-फलाह मेडिकल कॉलेज से जुड़े दो डॉक्टर—डॉ. जुनैद यूसुफ और डॉ. नासिर राशिद—से भी पूछताछ की जा रही है। एजेंसियां इन डॉक्टरों से विभिन्न संदिग्ध गतिविधियों और संभावित नेटवर्क कनेक्शन को लेकर कई महत्वपूर्ण सवाल कर रही हैं। हालांकि कार्रवाई किस विशेष मामले से जुड़ी है, यह आधिकारिक तौर पर स्पष्ट नहीं है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि यह जांच दिल्ली कार ब्लास्ट केस के तार जोड़ने के दिशा में आगे बढ़ रही है। Delhi Red Fort Blast
फरीदाबाद पुलिस ने भी अल-फलाह यूनिवर्सिटी की गतिविधियों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है। एसआईटी में दो एसीपी, एक इंस्पेक्टर और दो सब-इंस्पेक्टर शामिल हैं, जो यूनिवर्सिटी की संदिग्ध गतिविधियों का विस्तृत विश्लेषण कर रहे हैं। इसके अलावा एक कैब ड्राइवर, एक मौलवी और एक उर्दू शिक्षक को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। Jaish-e-Mohammed
पुलिस कमिश्नर सतेंद्र कुमार गुप्ता ने एसआईटी को निर्देश दिया है कि यह यूनिवर्सिटी में आतंकवाद से जुड़े किसी भी एंगल की गहराई से जांच करे। जांच अब इस दिशा में आगे बढ़ रही है कि क्या अल-फलाह यूनिवर्सिटी किसी बड़े व्हाइट कॉलर टेरर नेटवर्क का हिस्सा तो नहीं है। अल फलाह यूनिवर्सिटी फरीदाबाद White Collar Terror Module
यह कार्रवाई देश में बढ़ती संवेदनशील गतिविधियों और आतंकवाद के नए तरीकों (White Collar Terror) पर पड़ रहे खतरे को देखते हुए बेहद अहम मानी जा रही है। NIA
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें