Advertisment

weather update mp: पांच दिनों तक कड़ाके की ठंड से मिलेगी राहत, कल से एक्टिव हो रहा ये सिस्टम

weather update mp: वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 16 जनवरी 2024 से उत्तर भारत में एक्टिव हो रहा है। इसकी वजह से एमपी में 20 जनवरी तक कड़ाके की ठंड नहीं

author-image
Bansal news
weather update mp: पांच दिनों तक कड़ाके की ठंड से मिलेगी राहत, कल से एक्टिव हो रहा ये सिस्टम

भोपाल। weather update mp वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 16 जनवरी 2024 से उत्तर भारत में एक्टिव हो रहा है। इसकी वजह से एमपी में अगले छह दिन यानी 20 जनवरी 2024 तक कड़ाके की ठंड नहीं पड़ेगी। अब धीरे—धीरे ठंड का दौर भी कम हो रहा है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ (weather update mp) के उत्तर में ​एक्टिव होने के बाद इसका असर एमपी में भी हो सकता है। इस सिस्टम के गुजरने के बाद एमपी में कड़ाके की ठंड के दौर की संभावना है।
आपको बता दें कि अभी प्रदेश में दिन और रात का (weather update mp) तापमान सामान्य से 4-5 डिग्री सेल्सियस अधिक है। एमपी के प्रमुख शहरों की बात करें तो भोपाल, इंदौर, जबलपुर और उज्जैन में जनवरी के इन 14 दिनों में एक बार भी रात का पारा 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे नहीं गया है। इन शहरों में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस से अधिक ही रहा है। हालांकि ग्वालियर क्षेत्र में दिन और रात दोनों ही ठंडे हैं।

Advertisment

संबंधित खबर:Panchayat Level Weather Forecast: पंचायत स्तरीय मौसम जानकारी देने की तैयारी, जानें मौसम के पूर्वानुमानों से खेती में कितना होगा फायदा

एमपी में आज इस तरह रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार एमपी में बादल साफ रहने से दिन के तापमान (weather update mp) में बढ़ोतरी हुई है। वहीं राहत में भी ठंड से राहत मिली है, हालांकि ग्वालियर—चंबल क्षेत्र में अभी ठंड का असर है। एमपी में आज हल्के से मध्यम कोहरा ग्वालियर, दतिया, भिंड और मुरैना जिलों में रहने की संभावना है। यहां विजिबिलिटी 200 से 800 मीटर के बीच रह सकती है।
इधर राजधानी भोपाल और भोपाल संभाग के जिलों में भी हल्का कोहरा रहा। हालांकि इस संभाग के कुछ इलाकों में कोहरा हल्के से मध्यम भी देखा गया।

संबंधित खबर:CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में फिर मौसम में बदलाव, सर्द हवाओं से रहेगी रात में ठंड, दिन में तापमान रहेगा समान्य

Advertisment

एमपी में सबसे ठंडा ये शहर
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को प्रदेश के प्रमुख शहरों व जिलों में ग्वालियर सबसे ठंडा रहा। यहां दिन का तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस (weather update mp) रिकॉर्ड किया गया। भोपाल में 28.1 डिग्री, इंदौर में 26 डिग्री, जबलपुर में 26.2 डिग्री और उज्जैन में तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
शनिवार-रविवार की रात के तापमान की बात करें तो ग्वालियर में तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस रहा। बाकी शहरों में पारा 12 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा। इसी तरह देवास में रविवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री व न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस (weather update mp) रिकॉर्ड किया गया।
ग्वालियर के बाद एमपी के कुछ अन्य शहरों की बात करें तो इनमें प्रमुख खजुराहो और सीधी हैं, जहां दिन का तापमान 25 डिग्री से कम रहा। मलाजखंड, रीवा, धार, नौगांव, सतना, नरसिंहपुर, टीकमगढ़, उमरिया, सागर में तापमान 27 डिग्री सेल्सियस से कम रहा। एमपी में सबसे अधिक तापमान खंडवा में 30.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

ये भी पढ़ें:

Top Hindi News Today: मशहूर शायर मुनव्वर राणा का निधन, भारत ने जीता दूसरा टी-20 मैच, मप्र में 22 जनवरी ड्राय डे घोषित

IND VS AFG: भारत ने जीता दूसरा टी-20 मैच, अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया

Advertisment

MP News: लड़की ने बीच सड़क पर एक्स बॉयफ्रेडं को पीटा, बलैकमेल करने का लगाया आरोप

Dhar News: चाइना डोर की गिरफ्त में आया 7 साल का बच्चा, मांझे ने ली मासूम की जान, 24 घंटे में 3 हादसे

Tatapani Mahotsav 2024: सीएम साय ने तातापानी महोत्सव में हुए शामिल,पर्यटन के लिए बनाई जाएगी कार्ययोजना

Advertisment
hindi news Bansal News mp news in hindi bhopal news mp weather forecast madhyapradesh news mp mausam news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें