नई दिल्ली। देश भर में अब ठंड रफ़्तार पकड़ेगी, हालांकि ठंड का प्रकोप बीते कल से ही दिखने लगा है। Weather Update कल सुबह से कई राज्यों हल्की-भारी बारिश के साथ सर्दी बढ़ गई है। वहीँ भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार IMD ने आज और कल के लिए कुछ राज्यों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है और साथ ही इसकी वजह से शीतलहर चलने की भी संभावना जताई है।
बादल छाए रहने के साथ ठंडी हवाएं चल रही है जिससे शीतलहर बढ़ गई है। वहीं, IMD माैसम विभाग के अनुसार 14 और 15 दिसंबर को बारिश का अलर्ट जारी किया है। बता दें कि, पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश के आसार हैं।
यहां होगी बारिश
मौसम विभाग ने मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में 16 दिसंबर से हल्की बारिश होने की संभावना है। इतना ही नहीं, 15 दिसंबर की रात से एक और पश्चिमी विक्षोभ की आशंका जताई है, जिसकी वजह से पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उत्तरी भागों में बारिश के साथ बादल छाए रहने की संभावना है।
यहां दिखेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर
एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ वर्तमान में पाकिस्तान और उससे लगे जम्मू काश्मीर के आसपास के इलाकों में सक्रिय है। इसके प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात सा बन गया है। जिसकी वजह से फिलहाल न्यूनतम तापमान में गिरावट रहेगी। इस दौरान राज्य में मौसम करवट ले सकता है जिससे कुछ इलाकों में ठंड बढ़ गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में प्रवेश करने के आसार हैं और इस सिस्टम के आगे बढ़ने से 17 दिसंबर के बाद से सर्दी बढ़ने लगेगी। इससे देश के कुछ राज्यों, खास तौर पर मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में शीतलहर चलेगी।
यहां का बदलेगा मौसम
मौसम विभाग ने मुताबिक, उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में 17 दिसंबर की दोपहर से 20 दिसंबर की दोपहर तक तेज निचले स्तर की उत्तर-पश्चिमी या उत्तर-पूर्वी हवाएं चलने के आसार हैं। इसकी वजह से हिमाचल प्रदेश का मौसम और बिगड़ेगा। हिमाचल सहित शिमला में तीन दिन बारिश और बर्फबारी की संभावना है। इसके साथ ही, राज्य के उच्च पर्वतीय कुछ भागों में 15 से 17 दिसंबर तक बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। इतना ही नहीं, उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में भी बर्फबारी देखने को मिल सकती है।
ये भी पढ़े:- Lockdown News: देश में ओमीक्रोन बरपा रहा कहर, क्या फिर लगेगा लाॅकडाउन?