/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2022-01-10-at-10.18.10-AM.jpeg)
नई दिल्ली। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस यानी पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले दो-तीन दिनों में कुछ राज्यों में बारिश के साथ ओलावृष्टि होगी। इसके साथ ही, कुछ राज्यों पारा गिरने से ठंड में भी बढ़ोत्तरी होगी। मौसम विभाग के अनुमान, 11 से 13 जनवरी के बीच झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
इसी के साथ ओडिशा में तो बारिश की वजह से येलो एलर्ट जारी किया गया है। वहीं 11 जनवरी को छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा में ओले गिरने की भी संभावना है। हालांकि, राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश तो नहीं होगी, लेकिन आसमान साफ रहने की वजह से अब ठिठुरन बढ़ जाएगी। बता दें इस मौसम में ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान पहुंचता है।
टूटा 22 साल का रिकार्ड
मौसम विभाग के अनुसार, 10 जनवरी से दिल्ली में बारिश तो रुक जाएगी, लेकिन कोहरे के कारण ठंड बढ़ जाएगी। बता दें कि, राजधानी दिल्ली में 22 साल बाद रिकॉर्ड तोड़ बारिश दर्ज की गई है। जनवरी महीने में 8 जनवरी यानी शनिवार को, एक दिन में सबसे ज्यादा 46.8 मिमी बारिश हुई। इससे पहले 7 जनवरी 1999 को एक दिन में 46 मिमी बारिश रिकार्ड दर्ज की गई थी।
यह भी पढ़ें:- Lockdown News: देश में ओमीक्रोन बरपा रहा कहर, क्या फिर लगेगा लाॅकडाउन?
पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी जारी
पहाड़ी इलाकों जैसे उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में लगातार बर्फबारी हो रही है। जिसके बाद बर्फबारी और बारिश की वजह से मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ जाएगी। जम्मू-कश्मीर में इन दिनों भारी बर्फबारी के बाद बर्फ की मोटी परत जम गई है, वहीँ मौसम विभाग की मानें तो अभी कुछ दिनों तक राहत मिलने की उम्मीद नहीं है और मौसम का हाल ऐसा ही बना रहेगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us