BHOPAL: मध्य प्रदेश के मौसम के मिजाज बदलने लगे है।आज से प्री-मानसून गतिविधियां शुरू होते ही प्रदेशभर में गरज-चमक, आंधी के साथ ही बूंदा-बांदी शुरू शुरू हो जाएगी। अगले चार-पांच दिन 6 संभागों में प्री-मानसून गतिविधि बढ़ेगी। एमपी मौसम विभाग (MP Weather Department) ने 40 जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बौछार के साथ 40-50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग की रिपोर्ट-MP Weather Today
एमपी मौसम विभाग (MP Weather Update) के अनुसार, 25-26 मई प्रदेश के कई हिस्सों में बूंदा-बांदी होगी।अरब सागर व बंगाल की खाड़ी से नमी मिलने के कारण इंदौर सहित पश्चिमी मप्र में 23 मई के बाद गरज- चमक के साथ बादल व प्री- मानसून गतिविधियां भी दिखाई देगी। 25 मई से नौतपा प्रारंभ होकर यह 2 जून तक रहेगा । आज 23 और 24 मई को उत्तरी पश्चिम हवा के कारण प्री-मानसून की पहली बारिश कई जगह हुई है।इसके बाद 20 जून के करीब प्रदेश में मानसून दस्तक दे सकता है।
पिछले 24 घंटे का हाल-MP Weather Today
मौसम केंद्र की रिपोर्ट कहती है कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के ग्वालियर, चंबल, रीवा, सागर, शहडोल एवं जबलपुर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। कटनी, रौन, मिहौना में एक सेटींमीटर तक पानी गिरा है। वहीं रीवा, सागर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर संभागों के जिलों में अधिकतम तापमान गिरा है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि रीवा, सागर, चंबल संभागों के जिलों में तथा जबलपुर, कटनी, उमरिया, बालाघाट, अनूपपुर, शहडोल, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। यहां आंधी चलने का भी अनुमान है। यहां बारिश-आंधी का यलो अलर्ट जारी किया गया है। 24 और 25 मई को अधिकतम तापमानों में 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट हो सकती है।
ये भी पढ़ें- लिंक पर क्लिक करें
पढ़िए वो मस्जिद जहां सबसे पहले हुई थी लाउडस्पीकर से अजान…
maa Sharda temple:जानिए मैहर के मां शारदा मंदिर में सबसे पहले पूजा कौन और कैसे करता है
Mahrana Pratap javelin:नीरज चोपड़ा के भाले से कितना ज्यादा था महराणा प्रताप के भाले का वजन?