रायपुर। CG New CM: छत्तीसगढ़ के नए सीएम विष्णुदेव साय ने हिंदी में सीएम पद और गोपनियता की शपथ ली। वे प्रदेश के चौथे सीएम है। इसी के साथ अरुण साव और विजय शर्मा ने भी उप मुख्यमंत्री की शपथ ली।
राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने सभी को शपथ दिलाई। शपथ समारोह का आयोजन राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में हो रहा है।
शपथ के बाद पहुंचे मंत्रालय
शपथ समारोह के बाद विष्णुदेव साय मंत्रायल पहुंचे। जहां वे कर्मचारियों से मुलाकात करेंगे और सीएम पद का कार्यभार भी ग्रहण करेंगे। सीएम पद की शपथ ने के बाद पहली बर वे मंत्रायल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
मंत्रायल में मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने प्रदेश के नए सीएम विष्णुदेव साय का स्वागत किया।
साय ने ग्रहण किया पदभार
सीएम विष्णुदेव साय ने मंत्रालय में पदभार ग्रहण कर लिया है। इस दौरान मौके पर दोनों डिप्टी सीएम समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
खबर है कि इसी दौरान 18 लाख पीएम आवास योजना और 3100 रूपये में धान खरीदी के फैसला पर मुहर लग सकती है। महतारी वंदना योजना और किसानों को दो साल का बोनस सहित अन्य प्रस्तावों को लेकर भी चर्चा हो सकती है।
CG CM Oath Ceremony: विष्णुदेव साय ने ली सीएम पद की शपथ, PM मोदी समारोह में रहे मौजूद | @vishnudsai
.#vishnudev #narendramodi #chhattisgarhcm #pmmodi #oathceremony #chhattisgarh #cgnews #bjp #raipur #breakingnews pic.twitter.com/sBxqNoM3Y3
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) December 13, 2023
सीएम विष्णुदेव ने हिंदी में सीएम पद और गोपनियता की शपथ ली है, इस दौरान मंच पर पीएम मोदी, अमित शाह, नड्डा और सीएम योगी आदित्यनाथ समेत अन्य राज्यों के सीएम मौजूद रहे।
पीएम मोदी का दिखा अलग अंदाज
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पीएम मोदी अलग अंदाज में नजर आए, उन्होन शपथ ग्रहण के दौरान राज्यपाल की टेबल खिसकाई। इसी के साथ उन्होने राज्यपाल का माइक भी ठीक किया और पूर्व सीएम भूपेश बघेल का भी अभिवादन स्वीकार करते हुए नजर आए।
साय के गांव में जश्न का माहौल
विष्णुदेव साय के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर उनके गृहगांव बगिया में खुशी का माहौल है। शपथ ग्रहण को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह नजर आया।
ग्रामीणों ने विष्णुदेव साय के राजतिल को लेकर स्पेशल पकवान बनाए हैं।
शपथ ग्रहण समारोह की तस्वीरें
हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे – रमन
शपथ समारोह से पहले पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह का ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘’हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे।’’
इसके साथ उन्होने लिखा, ‘’आज CG में बीजेपी का सुशासन स्थापित हो रहा है, छत्तीसगढ़ के किसान साथियों के लिए ‘कृषि उन्नति योजना’ के तहत 3100 रुपए के एकमुश्त दाम के साथ धान खरीदी होगी।
उन्होने लिखा, इस योजना के तहत 21 क्विंटल/एकड़ धान खरीदी होगी और 2 साल का बकाया बोनस भी 25 दिसंबर को किसानों के खाते में आ जाएगा।
ये भी पढ़ें:
Vishnu Deo Sai: शपथ ग्रहण से पहले साय ने अपने निवास और जगन्नाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना
MP News: मैहर में क्रेशर की चपेट में आने से मजदूर की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
पीएम मोदी और उप राष्ट्रपति ने संसद हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि