Advertisment

CG News: विष्णुदेव ने CM, तो अरुण और विजय ने ली डिप्टी सीएम पद की शपथ, मंत्रालय पहुंचकर ग्रहण किया पदभार

रायपुर। CG New CM: छत्‍तीसगढ़ के नए सीएम विष्णुदेव साय ने हिंदी में सीएम पद और गोपनियता की शपथ ली। वे प्रदेश के चौथे सीएम है।

author-image
Bansal News
CG News: विष्णुदेव ने CM, तो अरुण और विजय ने ली डिप्टी सीएम पद की शपथ, मंत्रालय पहुंचकर ग्रहण किया पदभार

रायपुर। CG New CM: छत्‍तीसगढ़ के नए सीएम विष्णुदेव साय ने हिंदी में सीएम पद और गोपनियता की शपथ ली। वे प्रदेश के चौथे सीएम है। इसी के साथ अरुण साव और विजय शर्मा ने भी उप मुख्यमंत्री की शपथ ली।

Advertisment

राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने सभी को शपथ दिलाई। शपथ समारोह का आयोजन राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में हो रहा है।

शपथ के बाद पहुंचे मंत्रालय

शपथ समारोह के बाद विष्णुदेव साय मंत्रायल पहुंचे। जहां वे कर्मचारियों से मुलाकात करेंगे और सीएम पद का कार्यभार भी ग्रहण करेंगे। सीएम पद की शप‍थ ने के बाद पहली बर वे मंत्रायल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

[caption id="attachment_283625" align="alignnone" width="859"]publive-imageमंत्रायल में पदभार ग्रहण करने से पहले सीएम और दोनों डिप्टी सीएम ने की पूजा[/caption]

Advertisment

मंत्रायल में मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने प्रदेश के नए सीएम विष्णुदेव साय का स्वागत किया।

साय ने ग्रहण किया पदभार

सीएम विष्णुदेव साय ने मंत्रालय में पदभार ग्रहण कर लिया है। इस दौरान मौके पर दोनों डिप्टी सीएम समेत अन्‍य लोग मौजूद रहे।

[caption id="attachment_283620" align="alignnone" width="859"]publive-imageविष्णुदेव साय ने ग्रहण किया पदभार[/caption]

Advertisment

खबर है कि इसी दौरान 18 लाख पीएम आवास योजना और 3100 रूपये में धान खरीदी के फैसला पर मुहर लग सकती है। महतारी वंदना योजना और किसानों को दो साल का बोनस सहित अन्‍य प्रस्तावों को लेकर भी चर्चा हो सकती है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1734885794966298958

सीएम विष्णुदेव ने हिंदी में सीएम पद और गोपनियता की शपथ ली है, इस दौरान मंच पर पीएम मोदी, अमित शाह, नड्डा और सीएम योगी आदित्यनाथ समेत अन्‍य राज्यों के सीएम मौजूद रहे।

पीएम मोदी का दिखा अलग अंदाज

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पीएम मोदी अलग अंदाज में नजर आए, उन्‍होन शपथ ग्रहण के दौरान राज्यपाल की टेबल खिसकाई। इसी के साथ उन्‍होने राज्यपाल का माइक भी ठीक किया और पूर्व सीएम भूपेश बघेल का भी अभिवादन स्वीकार करते हुए नजर आए।

Advertisment

साय के गांव में जश्न का माहौल

विष्णुदेव साय के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर उनके गृहगांव बगिया में खुशी का माहौल है। शपथ ग्रहण को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह नजर आया।

ग्रामीणों ने विष्णुदेव साय के राजतिल को लेकर स्पेशल पकवान बनाए हैं।

शपथ ग्रहण समारोह की तस्‍वीरें 

[caption id="attachment_283602" align="alignnone" width="859"]publive-imageशपथ समारोह के दौरान पीएम के साथ सभी दिग्गजों की फोटो[/caption]

[caption id="attachment_283560" align="alignnone" width="859"]publive-imageपीएम मोदी के बांए डिप्टी सीएम अरुण साव, विजय शर्मा, दायं में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और सीएम विष्णुदेव साय[/caption]

[caption id="attachment_283547" align="alignnone" width="859"]publive-imageविष्णुदेव साय ने हिंदी में सीएम पद और गोपनियता की शपथ ली[/caption]

[caption id="attachment_283552" align="alignnone" width="859"]publive-imageअरुण साव ने ली उप मुख्यमंत्री की शपथ[/caption]

[caption id="attachment_283549" align="alignnone" width="859"]publive-imageविजय शर्मा ने ली उप मुख्यमंत्री की शपथ[/caption]

[caption id="attachment_283570" align="alignnone" width="859"]publive-imageसमारोह में पारंपरिक वेशभूषा में लोकनृत्य करते हुए कलाकार[/caption]

[caption id="attachment_283575" align="alignnone" width="859"]publive-imageविष्णुदेव साय ने अपनी मां का लिया आशीर्वाद।[/caption]

हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे - रमन

शपथ समारोह से पहले पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह का ‘एक्‍स’ पर पोस्‍ट करते हुए लिखा, ‘’हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे।’’

इसके साथ उन्‍होने लिखा, ‘’आज CG में बीजेपी का सुशासन स्थापित हो रहा है,  छत्तीसगढ़ के किसान साथियों के लिए 'कृषि उन्नति योजना'  के तहत 3100 रुपए के एकमुश्त दाम के साथ धान खरीदी होगी।

उन्‍होने लिखा, इस योजना के तहत 21 क्विंटल/एकड़ धान खरीदी होगी और 2 साल का बकाया बोनस भी 25 दिसंबर को किसानों के खाते में आ जाएगा।

ये भी पढ़ें:

Vishnu Deo Sai: शपथ ग्रहण से पहले साय ने अपने निवास और जगन्नाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना

MP News: मैहर में क्रेशर की चपेट में आने से मजदूर की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

MP CM Mohan Yadav: दोपहर 3.30 बजे उज्जैन में महाकाल के दर्शन करेंगे CM मोहन यादव, शाम 4 बजे भोपाल लौटकर मंत्रालय पहुंचेंगे

पीएम मोदी और उप राष्ट्रपति ने संसद हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Mumbai News: बोलने की आजादी को तर्कसंगत सीमा लांघने की अनुमति नहीं, अन्यथा परिणाम हो सकते हैं विनाशकारी

PM Modi CG news CM Vishnudev Sai CG new CM oath ceremony CG new CM Vishnudev Sai oath
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें