Advertisment

Viral Video: बटन दबाते बदल गया गाड़ी का नंबर प्लेट, शख्स ने पुलिस को बताया कहां से खरीदा ये आइटम

Viral Video: मार्केट में इन दिनों वाहनों के लिए हाईटेक नंबर प्लेट का चलन शुरू हो गया है. जिसमें एक बटन दबाने से नंबर प्लेट ही बदल जाता है

author-image
Bansal news
Viral Video: बटन दबाते बदल गया गाड़ी का नंबर प्लेट, शख्स ने पुलिस को बताया कहां से खरीदा ये आइटम

   हाइलाइट्स

  • नंबर प्लेट बदलने का हाईटेक तरीका

  • सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

  • शख्स ने फ्लिपकार्ट से खरीदा था नंबर प्लेट

Advertisment

Viral Video: मार्केट में इन दिनों वाहनों के लिए हाईटेक नंबर प्लेट बिकने शुरू हो गए हैं. जिसमें एक बटन दबाने से नंबर प्लेट ही बदल जाता है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो को आईपीएस अधिकारी राहुल प्रकाश ने शेयर किया है.

यह भी पढ़ें: Hyderabad Rapido Viral Video: पेट्रोल खत्म होने पर भी बाइक से नहीं उतरा कस्टमर, रैपिडो राइडर ने धक्के देकर किया ड्रॉप

वीडियो (Viral Video) में दिख रहा है कि शख्स के एक बटन दबाने से वाहन का नंबर प्लेट बदल जाता है. बटन दबाने से पहले नंबर दिख रहा होता है, जो अप्लाई फॉर रजिस्ट्रेशन में बदल जाता है. यह हाईटेक नंबर प्लेट देख वहां मौजूद पुलिस भी दंग रह जाती है.

Advertisment

   फ्लिपकार्ट से मंगाया था नंबर प्लेट

पुलिस के पूछने पर शख्स ने बताया कि उसने यह हाईटेक नंबर प्लेट फ्लिपकार्ट (Flipkart) से मंगवाया है. शख्स ने जिसकी कीमत 12 हजार रुपए बताई है. उसने इसे एक महीना पहले मंगाया था और हिसार में इस हाईटेक नंबर प्लेट को गाड़ी में लगवाया था.

इस वीडियो (Viral Video) को आईपीएस अधिकारी राहुल प्रकाश ने अपने एक्स अकाउंट में शेयर किया है. इस वीडियो को 2 लाख से अधिक लोगों ने देखा है. इस वीडियो पर कई यूजर्स ने प्रतिक्रिया भी दी है.

https://twitter.com/rahulprakashIPS/status/1761089225968013614

   यूजर्स ने वीडियो पर दी प्रतिक्रिया 

दीपक गिरी नाम के एक यूजर ने लिखा कि अपराधी भी अब प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहा है. प्रशासन हाईटेक तो अपराधी डबल हाईटेक.

Advertisment

publive-image

तो वहीं एक यूजर ने इसके लिए फ्लिपकार्ट को दोषी ठहराया है. गगन अरोरा नाम के एक यूजर ने लिखा कि इसे फ्लिपकार्ट बेच रहा है इसलिए असली गुनहगार तो वो हुआ. कस्टमर तो इसे पैसे देकर मंगा रहा है.

publive-image

Viral Video flipcart high tech number plate number plate changed vehicle number plate
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें