/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Viral-Story-of-Money-and-Cobra-Snake.jpg)
Viral Story: सांप और नेवले की कहानियां सभी ने अपने घर के बड़ों से जरूर सुनी ही होंगी। जिसमें अक्सर सांप और नेवले की लड़ाई में काफी छोटे होने वाले नेवले अपने से बड़े और जहरीले सांप का काम तमाम कर देता हैं। वहीं उनसे जुड़े वीडियो भी बीते दिनों काफी वायरल होते नजर आए। फिलहाल सांप के जहरीला होने के कारण कोई भी उनसे पंगे नहीं लेता है।
वीडियो तेजी से वायरल
ऐसे में सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक नटखट बंदर को जबरदस्ती सांप से पंगे लेते देखा जा रहा है। आमतौर पर बंदर काफी शरारती होते हैं। इन दिनों एक बंदर को सांप से भिड़ते देखा जा रहा है, जिसे देख यूजर्स को अपनी ही आंखों पर यकीन नहीं हो पा रहा है। वीडियो में एक बंदर लगातार कोबरा सांप को परेशान करते दिख रहा है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/05/Screenshot-2023-05-26-182741-401x559.jpg)
कोबरा से भिड़ा बंदर
वायरल हो रहे वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को shnoyakam नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में एक बंदर लगातार एक जहरीले कोबरा को परेशान करते नजर आया। वीडियो में बंदर को बार-बार कोबरा की पूंछ पकड़कर उसे खींचते देखा जा सकता है। इस दौरान गुस्से में कोबरा भी फन फैलाए नजर आ रहा है। वीडियो को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि बंदर काफी शरारती है, यहीं कारण है कि वह सांप से पंगे लेने पर उतरा हुआ है।
[video width="1080" height="1920" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/05/Snapinsta.app_video_162214419_1368570770371455_8293883104296487573_n.mp4"][/video]
वीडियो को मिले 7 मिलियन व्यूज
फिलहाल वीडियो ने सोशल मीडिया पर यूजर्स का अच्छा खासा ध्यान अपनी ओर खींचा है। 70 लाख से ज्यादा बार इसे देखा जा चुका है। वहीं, वीडियो देखने के बाद लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि शायद इस बंदर को पता नहीं है कि यह खतरनाक जहरीला सांप है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि इस बंदर को खतरों का खिलाड़ी बनने का शौक है। इसी तरह एक और यूजर ने लिखा है, ‘खतरा महसूस होने पर कोबरा शिकार पर अपना जहर उगल सकता है, उसे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि सामने कोई बंदर है’।
ये भी पढ़ें:
Devi lok Mahotsav: 52 शक्तिपीठों से आई माटी से सलकनपुर में देवी लोक का शिलान्यास, चार दिन शेष
Kuno National Park: चीतों की मौत पर CM ने बुलाई बैठक, क्या कहना है वन्यजीव विशेषज्ञ का
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें