Advertisment

Viral Story: बंदर ने लिया कोबरा से पंगा, वीडियो देखकर दंग हो गए यूजर्स

Viral Story: सांप और नेवले की कहानियां सभी ने अपने घर के बड़ों से जरूर सुनी ही होंगी। जिसमें अक्सर सांप और नेवले की लड़ाई में...

author-image
Bansal news
Viral Story: बंदर ने लिया कोबरा से पंगा, वीडियो देखकर दंग हो गए यूजर्स

Viral Story: सांप और नेवले की कहानियां सभी ने अपने घर के बड़ों से जरूर सुनी ही होंगी। जिसमें अक्सर सांप और नेवले की लड़ाई में काफी छोटे होने वाले नेवले अपने से बड़े और जहरीले सांप का काम तमाम कर देता हैं। वहीं उनसे जुड़े वीडियो भी बीते दिनों काफी वायरल होते नजर आए। फिलहाल सांप के जहरीला होने के कारण कोई भी उनसे पंगे नहीं लेता है।

Advertisment

वीडियो तेजी से वायरल 

ऐसे में सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक नटखट बंदर को जबरदस्ती सांप से पंगे लेते देखा जा रहा है। आमतौर पर बंदर काफी शरारती होते हैं। इन दिनों एक बंदर को सांप से भिड़ते देखा जा रहा है, जिसे देख यूजर्स को अपनी ही आंखों पर यकीन नहीं हो पा रहा है। वीडियो में एक बंदर लगातार कोबरा सांप को परेशान करते दिख रहा है।

publive-image

कोबरा से भिड़ा बंदर

वायरल हो रहे वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को shnoyakam नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में एक बंदर लगातार एक जहरीले कोबरा को परेशान करते नजर आया। वीडियो में बंदर को बार-बार कोबरा की पूंछ पकड़कर उसे खींचते देखा जा सकता है। इस दौरान गुस्से में कोबरा भी फन फैलाए नजर आ रहा है। वीडियो को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि बंदर काफी शरारती है, यहीं कारण है कि वह सांप से पंगे लेने पर उतरा हुआ है।

[video width="1080" height="1920" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/05/Snapinsta.app_video_162214419_1368570770371455_8293883104296487573_n.mp4"][/video]

Advertisment

वीडियो को मिले 7 मिलियन व्यूज

फिलहाल वीडियो ने सोशल मीडिया पर यूजर्स का अच्छा खासा ध्यान अपनी ओर खींचा है। 70 लाख से ज्यादा बार इसे देखा जा चुका है। वहीं, वीडियो देखने के बाद लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि शायद इस बंदर को पता नहीं है कि यह खतरनाक जहरीला सांप है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि इस बंदर को खतरों का खिलाड़ी बनने का शौक है। इसी तरह एक और यूजर ने लिखा है, ‘खतरा महसूस होने पर कोबरा शिकार पर अपना जहर उगल सकता है, उसे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि सामने कोई बंदर है’।

ये भी पढ़ें:

Bansal News Vacancy: MPCG के सर्वश्रेष्ठ समाचार चैनल “बंसल न्यूज” में इन पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

AAP leader Satyendar Jain: 11 जुलाई तक अंतरिम जमानत पर रहेगें पूर्व मंत्री जैन, कोर्ट ने सुनाया फैसला

Advertisment

Devi lok Mahotsav: 52 शक्तिपीठों से आई माटी से सलकनपुर में देवी लोक का शिलान्यास, चार दिन शेष

Kuno National Park: चीतों की मौत पर CM ने बुलाई बैठक, क्या कहना है वन्यजीव विशेषज्ञ का

Viral Video Monkey viral post insta post Cobra Snake
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें